भोपाल, 09 अक्टूबर। Vishwas Sarang : चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। इस बीच एमपी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी सूची भी जारी कर दी है। जिसमें सीएम और 24 मंत्रियों समेत कुल 57 लोगों को विधानसभा का टिकट दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को भोपाल की नरेला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। टिकट मिलने के बाद विश्वास सारंग भावुक हो गए।
मंत्री विश्वास सारंग ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि खेड़ापति हनुमान जी मुझे प्यार मिला है। नरेला का इतिहास दोबारा से दोहराएंगे। नरेला विधानसभा सीट समेत प्रदेश में फिर कमल का फूल खिलेगा।
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के चुनाव आयोग और प्रशासन पर अविश्वास पर विश्वास सारंग ने कहा कि इससे साबित होता है कि कांग्रेस ने अभी से हार मान ली है। उन्हें अपनी हार का आभास है। चुनाव में जब भी कांग्रेस हारी है तो प्रशासन समेत आयोग पर उंगली उठाई है। कांग्रेस पार्टी झूठे आरोप और झूठे वादों की राजनीति करती है। टिकट मिलने के बाद विश्वास सारंग ने छोला स्थित श्री खेड़ापति हनुमान जी महाराज के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट कर लिखा- नरेला में फिर ‘भाजपा’ फिर ‘विश्वास’… नरेला विधानसभा सीट में भाजपा को एक बार फिर विजयी बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार। निश्चित रूप से शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन एवं नरेला की देवतुल्य जनता (Vishwas Sarang) के आशीर्वाद से पुन: नरेला में भाजपा का कमल खिलेगा।