Voting in Raipur: 28.9% voting in Raipur Municipal Corporation till 2 pm... see hereVoting in Raipur
Spread the love

रायपुर, 11 फरवरी। Voting in Raipur : रायपुर नगर निगम में 2 बजे तक 28.9 प्रतिशत वोटिंग हुई। पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। देवेन्द्रनगर निवासी मुकेश खंडेलवाल के पिता जो 94 वर्ष के हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

रायपुर से भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे उनकी बेटी मेघा और पति छगन चौबे ने मतदान के बाद विक्ट्री साइन दिखाया, सभी के चेहरे पर मुस्कान थी। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के करीब 25 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से गायब मिले। ये कहना है रायपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी का। उनके मुताबिक वोटिंग करने पहुंचे तो उनके साथ कॉलोनियों के कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला।

उन्होंने कहा है कि मुझे मेरे मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखा गया। इसके लिए मैं हाईकोर्ट में पिटीशन दायर करूंगा। उन्होंने कहा की उनके परिवार के लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया था। अब उनका नाम किसी भी मतदाता सूची में नहीं है।