जांजगीर चांपा, 04 मई। Voting is on 7th May : जांजगीर चांपा में लोकसभा चुनाव के लिए सात मई को मतदान किया जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी को चुनाव के चार दिन पहले बड़ा झटका लगा है। जांजगीर चांपा जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता यशवंत चंद्रा ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से लइस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को लिखित में भेजा है। उन्होंने कहा की 20 वर्षो से कांग्रेस पार्टी में काम करते आई हूं। लेकिन कांग्रेस पार्टी का सिद्धांत और विचार से भटक चुकी है।
जिला पंचायत जांजगीर चांपा की अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा ने चुनाव के वोटिंग से पहले अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ दीपक बैज को 2 मई 2024 को भेजा है। जिला पंचायत अध्यक्ष यानिता यशवंत चंद्रा जोकि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की खेमे की नेत्री हैं। जिन्हे जिला पंचायत अध्यक्ष भी चरणदास महंत ने बनाया था। इस्तीफा सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वहीं कांग्रेस पार्टी को लेकर कहा की वह 20 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और मुख्यधारा से जुड़ कर काम करती रही। कांग्रेस पार्टी के द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करती रही हूं। मगर कुछ वर्षों से कांग्रेस अपने मूल सिद्धांत व विचारधारा से भटक गई है एवं त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को हमेशा अनदेखा करने का कार्य करती है। ग्राम पंचायत में विकास का कार्य नहीं हो पाया जिससे मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचा है। जिसे लेकर मैं कांग्रेस पार्टी में काम नहीं करना चाहती हूं और कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता (Voting is on 7th May) से इस्तीफा देती हूं।