Waqf Amendment Bill Passed : लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास…! समर्थन में 288 और विरोध में पड़े 232 वोट

Spread the love

नई दिल्ली, 03 अप्रैल। Waqf Amendment Bill Passed : लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 आज (3 अप्रैल) पास हो गया।

आज दिनभर इस विधेयक पर चर्चा हुई। एनडीए सांसदों ने इस बिल की पैरवी की। वहीं, विपक्षी सांसदों ने इस बिल को असंवैधानिक और मुस्लिम विरोधी बताया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक को लोकसभा में पेश किया था। फिर देर रात 1.56 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ये ऐलान किया।

बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े। अब इसे राज्यसभा में भेजा जाएगा। बीजेपी की सहयोगी पार्टियों ने इस विधेयक का खुलकर समर्थन किया। वहीं, विपक्ष ने बिल का विरोध किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए भारत से ज्यादा सुरक्षित दुनिया में कोई जगह नहीं है और वे सुरक्षित हैं, क्योंकि बहुसंख्यक पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष हैं।

वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 पर लगभग 12 घंटे तक चली बहस का जवाब देते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू ने कहा कि पारसी जैसे छोटे अल्पसंख्यक समुदाय भी भारत में सुरक्षित हैं और यहां सभी अल्पसंख्यक गर्व के साथ रहते हैं।

बिल को लेकर अमित शाह ने कहा

बिल पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ बिल को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। विपक्ष पार्टियां अल्पसंथख्यकों का डरा रही है। वक्फ परिषद और वक्फ बोर्ड साल 1995 से चल रहा है। सरकारी संपत्ति का दान नहीं किया जा सकता। अपनी संपत्ति का ही दान किया जा सकता है।बिल धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है। अमित शाह ने आगे कहा कि वक्फ की संपत्ति और रखाव के लिए यह बिल लाया गया है। हम चाहते हैं कि वक्फ का पैसे मुसलमान के विकास के लिए खर्च हो। दिल्ली में रेलवे की जमीन वक्फ को दे दी गई। मंदिरों की जमीन वक्फ को दे दी गई। प्रयागराज स्थित आजाद पार्क की जमीन वक्फ को दे दी गई। मुस्लिम समझ जाएंगे कि बिल उनके पक्ष में हैं।