Water Sports Academy : Big breaking...! Massive fire breaks out in water sports academy...see VIDEOWater Sports Academy
Spread the love

भोपाल, 20 जनवरी। Water Sports Academy : राजधानी के जहांगीराबाद स्थित वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी में शनिवार दोपहर अचानक से आग लग गई। कचरे के कारण आग भड़क गई। जिससे छोटे तालाब के किनारे पर रखी वाटर बोट (ड्रेगन बो) चपेट में आ गई और देखते ही देखते 5 वाटर बोट जलकर राख हो गई। आग से स्पोर्ट्स एकेडमी में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

लाखों की बोट खाक

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बार फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर एकेडमी के अफसर पहुंचे और आग लगने की वजह पता लगाने लगे। एक वाटर बोट की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए तक है।

स्लालोम, ड्रैगन, कनोई और रोइंग की बोट

जानकारी के अनुसार, एकेडमी में स्लालोम, ड्रैगन, कनोई और रोइंग की करीब 60 बोट हैं। सभी बोट अंजना मरीन स्पोर्ट्स कंपनी की हैं। बता दें कि इंटरनेशनल केनोई फेडरेशन, इंडियन कयाकिंग, कैनोइंग असोसिएशन और रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से अधिकृत बोट्स अंजना मरीन स्पोर्ट्स कंपनी (Water Sports Academy) से ली जाती हैं। एकेडमी में रोज 50-60 खिलाड़ी प्रैक्टिस करने आते हैं।