Wayanad Chunav : देश की दो बेहद अहम लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे घोषित हो रहे हैं. इन दो सीटों में सबसे ज्यादा केरल की वायनाड (Wayanad By Election Results) सीट है, जहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ा है. यहां उनका सीधा मुकाबला वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी और BJP की नव्या हरिदास से है. नव्या हरिदास, कोझिकोड की निगम पार्षद हैं.
दरअसल, केरल की वायनाड संसदीय सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. उन्होंने वायनाड और रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत दर्ज की थी. बाद में राहुल ने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था.
वायनाड़ (Wayanad By Election Results) में प्रियंका गांधी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां राहुल गांधी ने वायनाड़ सीट पर 3,64,422 वोट से चुनाव जीता था. प्रियंका फिलहाल इससे आगे निकल गई है. 2019 में राहुल गांधी ने 4,31,770 वोटों से चुनाव जीता था, ऐसे में देखना होगा कि क्या प्रियंका उस रिकॉर्ड को तोड़ पाती हैं या नहीं.
वायनाड लोकसभा उपचुनाव प्रियंका गांधी का पहला चुनाव था, जिसमें वह बतौर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरीं और इस चुनाव में प्रियंका अपना परचम लहराते हुए 4 लाख वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस महासचिव ने बीजेपी की नव्या हरिदास और सीपीआई के सत्यन मेकरी को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है.