नई दिल्ली, 23 नवंबर। Wayanad lok sabha Bypoll : केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर मतपेटियां खुल गई हैं. शुरुआती रुझानों की बात करें तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 460 वोटों से आगे चल रही हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में प्रियंका गांधी वाड्रा का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और वाम मोर्चा (CPI) के सत्यन मोकेरी से हैं.
केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चहल-पहल बढ़ गई है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ सीपीआई के कार्यकर्ताओं में भी मतगणना को लेकर खासा उत्साह है. बता दें कि इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा और भाजपा की नव्या हरिदास के बीच मुकाबला है. यहां वाम मोर्चा (CPI) से सत्यन मोकेरी ने चुनाव लड़ा है.
वहीं, महाराष्ट्र की नांदेड़ संसदीय सीट की बात करें तो कांग्रेस सांसद वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन कारण उपचुनाव हुआ. उनका 26 अगस्त को निधन हो गया था. वसंतराव बलवंत राव चव्हाण ने बीजेपी के प्रतापराव गोविंदराव चिखलिकार को इस साल संपन्न लोकसभा चुनावों में नांदेड़ से 46,9452 मतों से हराया था.
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद वायनाड सीट कांग्रेस के लिए नाक का सवाल भी है. कांग्रेस के लिए यह सीट काफी सुरक्षित मानी जाती है. यहां के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही पार्टी ने इस सीट से प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने का फैसला लिया था.