नई दिल्ली, 16 मार्च। Wedding Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ छाया ही रहता है। आप जब कभी भी सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाएंगे तो वहां आपको तरह-तरह के वीडियो नजर आएंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता हुआ नजर आता है तो कभी रील के लिए अतरंगी हरकत या फिर स्टंट करते हुए लोग नजर आते हैं।
कभी डांस का वीडियो वायरल होता है तो कभी हैरान कर देने वाली कोई चीज नजर आ जाती है। वहीं कभी-कभी शादी के भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि साली ने दूल्हे को मिठाई खिलाई जिसके तुरंत बाद दूल्हा भी अपनी साली को मिठाई खिलात (Wedding Viral Video) है। वो गुलाब जामुन उठाता है और साली को पूरा खाने के लिए कहता है। वो थोड़ा सा मिठाई खा रही थी और तभी एक दूसरा आदमी दूल्हे के हाथ तो जोर देता है जिससे मिठाई न चाहते हुए भी लड़की को पूरा खाना पड़ता है।
कुछ लोग तो हंसते हैं मगर उस लड़की के हाव-भाव से यह पता चलता है कि उसे यह अच्छा नहीं लगा और वो अपने गुस्से को कंट्रोल कर रही है। वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं मिल पाई मगर अभी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसे आदमी पूरी बारात को पिटवाने का दम रखते हैं।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 93 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एकदम सही बोले भाई, ऐसे लोग ही पिटवाते (Wedding Viral Video)हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- कैसे कैसे लोग इंडिया में रहते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई अकेले नहीं पूरी बारात के लिए खतरा है।