नई दिल्ली, 8 मई। Wedding Viral Video : सोशल मीडिया वायरल वीडियो और फोटो का एक चलता फिरता अड्डा जहां आपको हमेशा कुछ न कुछ वायरल होता हुआ देखने को मिल ही जाएगा। आप जितनी बार सोशल मीडिया पर जाएंगे, आपको उतनी बार कुछ अलग, अनोखा या फिर मजेदार देखने को मिलेगा।
आप में से जितने लोग सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं, उनके टाइमलाइन पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट आ ही जाता होगा जब कुछ वायरल होता हुआ नजर आता हो और पहले ऐसा कुछ नहीं देखा होगा। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है मगर ये वाला वीडियो मजेदार है। आइए फिर आपको वीडियो के बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक तरफ दूल्हा पक्ष के लोग बैठे हुए हैं। दूल्हे के गले में तौलिया है और उसके पीछे बैठे लोग भी तौलिया पकड़े बैठे हुए (Wedding Viral Video)हैं। दूल्हे के सामने शायद उसकी साली है जो एक बैग में से कुछ निकाल रही है।
वो अचानक स्प्रे निकालकर उनपर स्प्रे करने लगती है लेकिन वो तैयार थे तो सभी तैलिए से खुद को ढक लेते हैं। इतना ही नहीं, दूल्हे के साथ आए दूसरे लोग भी स्प्रे लिए बैठे थे और यह सब शुरू होते ही वो सभी मिलकर लड़की पर स्प्रे करने लगते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BunnyFriendy नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हमला अचानक हुआ।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया (Wedding Viral Video)है मगर यह जानकारी नहीं मिल पाई कि यह वीडियो कब और कहां का है।