Welcome to DEO : शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने किया नवनियुक्त DEO का स्वागत

Spread the love

बीजापुर, 28 नवंबर। Welcome to DEO : छ्ग शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सह संचालक कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला संचालक प्रहलाद जैन वा राजेश मिश्रा एवं सह संचालक कैलाश रामटेके के नेतृत्व में मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्री लखन लाल धनेलिया का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया।

प्रतिनिधि मंडल से जिला शिक्षा अधिकारी ने सौजन्य भेंट करते हुये कहा कि आप सबके सहयोग से जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है।स्थानीय स्तर पर जो भी शिक्षको की समस्या होगी उसे दूर करने का प्रयास किया जावेगा।आपसी तालमेल से ही हम जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल मे ब्लाक संचालक गण शाँति लाल वर्मा,शिव पूनेम,विजय चापड़ी,राकेश गिरि,महेन्द्र काशी,किरण कावरे,महेश यालम,नागेश गुरला,विनोद बोरला मनोज कावटी आदि शिक्षक एवं पदाधिकारी शामिल थे।