West Bengal Child Suicide Case : मां, मैं चोर नहीं हूं’ – दुकानदार की बेइज्जती से टूटा 12 साल का मासूम…सुसाइड नोट पढ़ आंखें नम कर देगा…

Spread the love

मेदिनीपुर, 23 मई| West Bengal Child Suicide Case : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। महज 12 साल का एक मासूम बच्चा, जिसे दुकानदार ने चोरी के आरोप में सरेआम बेइज्जत किया, उसने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा, “मां, मैं चोर नहीं हूं।”

घटना गोसाईबर बाजार की है, जहां सातवीं कक्षा का छात्र शुभंकर दीक्षित की दुकान से चिप्स खरीदने गया था। दुकानदार वहां मौजूद नहीं था, इसलिए बच्चे ने सड़क किनारे रखे कुरकुरे का पैकेट उठाया और घर की ओर बढ़ गया। दुकानदार ने उसे पकड़कर थप्पड़ (West Bengal Child Suicide Case)मारा और सड़क पर सरेआम उठक-बैठक करवाई। मां को बुलाकर भी डांट दिलवाई। अपमान और अविश्वास से आहत बच्चा घर लौटा और कमरे में जाकर कीटनाशक पी लिया।

सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह कुरकुरे बहुत पसंद करता था और वो दुकान के बाहर पैकेट देखकर ले लिया था, बाद में पैसे देने की मंशा (West Bengal Child Suicide Case)थी। उसने अंतिम शब्दों में मां से क्षमा मांगी और खुद को चोर कहे जाने के दर्द को बयां किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोषी दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई की मांग पूरे इलाके में उठ रही है।