नई दिल्ली, 2 अप्रैल| WhatsApp Update : WhatsApp आज के समय में एक जरूरी ऐप्लिकेशन बन चुका है। दुनिया भर में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लोगों के साथ कनेक्ट रहने में तो वॉट्सऐप मदद करता ही है साथ में यह डेली रूटीन के कई सारे कामों में भी हेल्प करता है। लेकिन, अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही करते हैं तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक हो सकता है और आपके जरूरी काम ठप पड़ सकते हैं|
आपको बता दें कि WhatsApp ने हाल ही में फरवरी के महीने में भारत में करीब 97 लाख वॉट्सऐप अकाउंट को बैन कर दिया है। ऐसे में अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट काम नहीं कर रहा है तो हो सकता है कि कंपनी ने उसे भी बैन कर दिया (WhatsApp Update)है। वॉट्सऐप के मुताबिक बैन किए गए अकाउंट्स में से करीब 14 लाख ऐसे अकाउंट्स थे जिन्हें यूजर्स की शिकायत से पहले ही प्रोएक्टिव तौर पर हटा दिया गया था।
इन वजहों से नंबर्स हुए ब्लॉक
आपको बता दें कि वॉट्सऐप की तरफ से अपनी मंथली सुरक्षा रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में बताया गया कि सुरक्षा कारणों और प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन करने की वजह से इन वॉट्सऐप अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है। कंपनी के प्रवक्ता की तरफ से बताया गया कि स्पैम और फ्रजी मैसेज, और फ्रॉड को रोकने के लिए कंपनी लगातार प्लेटफॉर्म के नियमों को सख्त कर रही है।
WhatsApp के अनुसार प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस और टेंशन फ्री सर्विस देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंटिस्ट, सिक्योरिटी सिस्टम और टेक्नोलॉजी का सहारा लिया जा रहा है। यूजर्स किसी भी तरह से फ्रॉड का शिकार न (WhatsApp Update)हों और वॉट्सऐप पर ऐसी एक्टिविटी न हो इसके लिए उन यूजर्स पर कड़ाई से निगरानी रखी जा रही है जो नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
वॉट्सऐप पर कभी भी न करें ये गलती
वॉट्सऐप पर स्पैम मैसेज करने पर आपका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।
जरूरी न हो तो किसी भी मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट को अनावश्यक फॉरवर्ड न करें।
किसी भी भावना को ठेस पहुंचाने या फिर हेट कंटेंट को प्लेटफॉर्म पर न शेयर करें।
वॉट्सऐप पर एडल्ट कंटेंट को शेयर करने से बचें।
क्रिमिनल एक्टिविटी वाले कंटेंट को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर न शेयर करें।