देवास, 02 अप्रैल। Whole Family Died : गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने कई परिवारों को कभी न भरने वाला जख्म दे दिया। इस हादसे की गूंज सिर्फ गुजरात तक सीमित नहीं रही, बल्कि मध्य प्रदेश के कई घरों में भी मातम पसरा हुआ है। एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत से हरदा जिले में सन्नाटा छा गया, वहीं देवास जिले के संदलपुर में भी 9 मजदूरों की जान चली गई।
इस हादसे में गीताबाई ने अपने पोते, बेटा, बेटी, भांजे-भांजियों सहित पूरे परिवार को खो दिया। उनका परिवार आर्थिक तंगी के कारण गुजरात कमाने गया था, ताकि होली पर दिवंगत बेटे सत्यनारायण की तेरहवीं कर सकें। लेकिन नियति ने ऐसा कहर बरपाया कि तेरहवीं के लिए गए लोग खुद इस दुनिया से रुखसत हो गए।
विस्फोट का भयावह मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना भयानक था कि मजदूरों के शव के टुकड़े 50 मीटर दूर तक बिखर गए। हादसे के वक्त फैक्ट्री में काम कर रहे कई लोग झुलस गए और कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। ये विस्फोट इतना भीषण था कि पूरा इलाका जलकर खाक हो गया है। इसमें परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए हैं। सभी का इलाज चल रहा है।
सरकार का मुआवजा और मदद का ऐलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि देने की घोषणा की है। गुजरात सरकार ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस हादसे के बाद मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिले में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे गांव में मातम छा गया है, क्योंकि कई घरों (Whole Family Died) के चिराग बुझ चुके हैं।