Whole Family Of Lizards : सिर से लेकर पांव तक लिपटा दिखा छिपकलियों का पूरा कुनबा…Video देख कांप गया लोगों का कलेजा…

Spread the love

नई दिल्ली, 30 मई। Whole Family Of Lizards : घर में एक छिपकली दीवार पर टहलती दिख जाए तो लोग चीख-चिल्लाकर अपने पड़ोसियों को भी जगा देते हैं। कोई झाड़ू लेकर पीछे पड़ता है, तो कोई गूगल पर सर्च करने लगता है कि “छिपकली गिरना शुभ है या अशुभ?” कुछ सुपर डरपोक तो नहाकर नमक छू लेते हैं, जैसे छिपकली कोई भूत हो!

लेकिन रुकिए, आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर डरपोकों का दिल धक-धक और हिम्मत वालों का मज़ा दोगुना हो जाएगा। ये है एक चीनी भाईसाहब की कहानी, जिनके ऊपर छिपकलियों ने ऐसा कब्जा जमाया कि लगता है वो इन सबका बाप है।

शख्स का पूरा शरीर छिपकलियों से ढंका

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूफान की तरह वायरल हो रहा है, जिसे इंस्टाग्राम अकाउंट @sports.jx.china ने शेयर किया। वीडियो का कैप्शन (Whole Family Of Lizards)है, “एक चीनी नौजवान ने शहर को टाटा-बाय-बाय कहा और गाँव में छिपकली पालने का बिजनेस शुरू कर दिया!” वीडियो में एक शख्स अपने घर में खड़ा है, लेकिन उसका हाल देखो!

उसके पैरों पर छिपकलियों की पूरी फौज चढ़ी हुई है, जैसे कोई ‘लिज़र्ड पारा’ चल रहा हो। कैमरा जैसे ही ऊपर जाता है, तो सीन और भी गजब का हो जाता है। इस बंदे के सिर से लेकर पांव तक छिपकलियां चिपकी हैं। और मज़े की बात? ये शख्स बिल्कुल चिल मोड में है! ना डर, ना घबराहट। वह आराम से छिपकलियों को उठा रहा है।

वीडियो देख सिहर उठे लोग

वायरल हो रहा ये वीडियो चीन का है, और इसे देख ऐसा लगता है कि इस शख्स ने छिपकलियों को पाल रखा है। जैसे हम कुत्ते-बिल्ली पालते हैं, वैसे ही इस शख्स ने इन छिपकलियों को पाल रखा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो ऐसे वायरल हुआ कि इसे अब तक 1 करोड़ 20 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा और 65 हजार से ज़्यादा लोगों ने इसे लाइक किया (Whole Family Of Lizards)है। वीडियो पर हजारों की संख्या में कमेंट्स भी आए हैं। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “एक पल को तो लगा ये कोई डिज़ाइनर पैंट है, डिज़ाइन भी पसंद आया!

लेकिन अगले ही पल मेरा दिमाग हिल गया।” दूसरे ने लिखा, “हे भगवान! मेरे साथ ऐसा हुआ तो मैं दो सेकंड में ढेर हो जाऊंगी, छिपकलियों से डर लगता है।” तीसरे ने लिखा- “मैं बचपन से छिपकलियों से डरती हूं। एक छिपकली देखूं तो मेरा ब्लड प्रेशर लो, झटके लगने शुरू, और दिल फॉर्मूला-1 रेसर की तरह दौड़ने लगता है।”

छिपकली पालन: चीन का नया बिजनेस मंत्र

अब ज़रा इस वीडियो के पीछे की कहानी भी जान लीजिए। ये कोई रैंडम मज़ाक नहीं है। चीन में छिपकली पालना (लिज़र्ड फार्मिंग) अब बड़ा बिजनेस बन चुका है। लोग इन्हें पालते हैं, और ये कोई प्यार-मोहब्बत के लिए नहीं, बल्कि मोटी कमाई के लिए है। चीन में छिपकलियों का इस्तेमाल पारंपरिक दवाइयों में होता है। त्वचा रोग, हड्डियों की बीमारी, और ना जाने क्या-क्या ठीक करने के लिए इन छिपकलियों का इस्तेमाल होता है|

View this post on Instagram

A post shared by 中国江西 (@sports.jx.china)