Spread the love

सतना, 2 अप्रैल| Wife Beaten Husband : मध्य प्रदेश के सतना में एक लोको पायलट का पत्नी से विवाद हो गया और पत्नी ने उसे जमकर कूट दिया। पत्नी द्वारा पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में उसकी सास भी दिखाई दे रही है और अपनी मां के सामने ही महिला अपने पति की जमकर पिटाई करती हुई दिखाई दे रही है।

लोको पायलट अपनी बेरहम पत्नी से परेशान (Wife Beaten Husband)है। उसने इसे लेकर कई जगह शिकायत भी लेकिन वह अपनी पीड़ा साबित नहीं कर पाया। इसके बाद उसने बेरहम पत्नी को बेनकाब करने के लिए हिडन कैमरा से मारपीट का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो

पीड़ित लोको पायलट का नाम लवकेश है। वायरल हो रहे वीडियो मे लवकेश की सासू मां भी दिखाई दे रही है जिसके सामने ही बेरहम पत्नी अपने ही पति की छाती पर चढ़कर लात घूंसे बरसा रही है। अपनी मां के समझाने का भी उसपर कोई असर नहीं हो रहा है।

मारपीट का वीडियो सतना स्थित लवकेश के घर का बताया जा रहा (Wife Beaten Husband)है। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की करतूतों की रिपोर्ट सतना सिटी कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है।