Wife Blinded by Love : हे ईश्वर…! फिजियोथेरेपिस्ट महिला को ‘पेशेंट’ से हुआ इश्‍क…! पति की हाथ-पैर पकड़े और फावड़े से काटा…फिर ‘लाश’ को पहाड़ों में फेंक आए कातिल पत्नी

Spread the love

नई दिल्ली, 24 जून। Wife Blinded by Love : प्यार में अंधी एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। आरोपी महिला पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट है। उसने अपने प्रेमी संग मिलकर पहले पति को काबू किया, फिर हाथ-पैर पकड़े और फावड़े से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड ले जाया गया और एक सुनसान इलाके में फेंक दिया गया, ताकि पहचान न हो सके। दरअसल, सिंधु दिल्ली में एक फिजियोथेरेपी क्लिनिक चलाती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात परितोष नाम के एक युवक से हुई, जो इलाज के लिए वहां आया था। इलाज के साथ-साथ दोनों में बातें होने लगीं। जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि सिंधु ने अपने पति की जगह परितोष को अपनी जिंदगी में फिट कर लिया।

हत्या की वजह: प्रेम संबंध के लिए पति से छुटकारा

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मुरादाबाद की महिला फिजियोथेरेपिस्ट रीना सिंधू (33) का। रीना ने फरारी काट रहे अपने पति रविंद्र को 1 जून को बिजनौर के नगीना में सराय पुरैनी गांव निवासी प्रेमी पारितोष (34) के घर बुलाया। पहले उसे शराब पिलाई फिर हाथ-पैर पकड़े। प्रेमी पारितोष ने फावड़े से तब तक वार किया जब तक रविंद्र की मौत नहीं हो गई।

दोनों 2 जून को शव को कार से ले जाकर उत्तराखंड के कोटद्वार में दुगड्‌डा के पास जंगल में फेंक दिया। उत्तराखंड की कोटद्वार पुलिस को 5 जून को शव मिला। पहले पुलिस ने एक्सीडेंट समझा। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि मर्डर किया गया है। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रविंद्र के रूप में हुई।

रविंद्र के भाई राजेश कुमार ने शव की शिनाख्त की। CCTV से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। शनिवार को रीना सिंधू और उसके प्रेमी पारितोष को कोटद्वार पुलिस ने नगीना से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।

हत्या की प्लानिंग और क्रूरता

वारदात के दिन पति को पहले नशीला पदार्थ दिया गया।

बहला-फुसलाकर कमजोर किया गया।

फिर प्रेमी ने उसे दबोचा और महिला ने मदद की।

फावड़े से उसकी हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए।

साक्ष्य मिटाने के लिए शव को कार में भरकर उत्तराखंड के एक पहाड़ी क्षेत्र में फेंक दिया गया।

पुलिस ने किया खुलासा

शव मिलने के बाद पुलिस को महिला के व्यवहार (Wife Blinded by Love) पर शक हुआ। तकनीकी जांच और कॉल डिटेल्स से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल ली। यह वारदात रिश्तों में पनपते विश्वासघात और अपराध की भयावह तस्वीर है।

20 साल पहले रविंद्र के पड़ोस में मुरादाबाद की रीना सिंधू किराए पर रहती थी। वहां दोनों की मुलाकात हुई। फिर दोनों में अफेयर हो गया। रविंद्र रीना से 20 साल बड़ा था, लेकिन रीना उसके दौलत से प्रभावित थी। रविंद्र ने करीब 15 साल पहले अपनी पहली पत्नी और बेटे को दिल्ली के पैतृक घर पर छोड़ दिया। रीना के साथ देहरादून जाकर रहने लगे। पहले दोनों लिव इन में रहे और बाद में दोनों ने शादी कर ली। दोनों के एक बेटी भी बताई जा रही है।