नई दिल्ली, 21 जून। Wife Exchange Offer : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया और हैरान कर देने वाला दिखते रहता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर से सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, जहां एक पोस्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। इस पोस्टर में ऐसा ऑफर दिया गया है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते और भाई साहब, इस पोस्टर की क्रिएटिविटी की तो बात ही छोड़ दीजिए। ऐसी क्रिएटिविटी विज्ञापन बनाने वाली कंपनियां भी नहीं ला सकतीं
विज्ञापन का पोस्टर बना चर्चा का विषय
दरअसल, ये पोस्टर एक ब्यूटी पार्लर के विज्ञापन का है। जिसने “2025 धमाका” नाम से एक पोस्टर छपवाया। जहां पोस्ट में यह दावा किया गया (Wife Exchange Offer)है कि ‘अपनी पुरानी बीवी लाए और नई ले जाए।’ विज्ञापन का यह टैगलाइन “पुरानी बीवी लाओ, नई ले जाओ!”
सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई जादू की छड़ी घुमाई और आपकी बीवी पूरी तरह से बदल गई। ये लाइन असल में ब्यूटी पार्लर के शानदार काम को बताने की कोशिश कर रही है। जो पुरानी “लुक” वाली बीवी को नई नवेली दुल्हन जैसा बना दे और मेकओवर के बाद उसे पहचानना तक मुश्किल हो जाएगा।
विज्ञापन देखते ही चकरा गए लोग
A post shared by Vande Bharat (@vande_bharat_sach_ki_duniya)
विज्ञापन के इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर vande_bharat_sach_ki_duniya नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 17 लाख से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। आप देख सकते हैं कि पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा (Wife Exchange Offer)है “2025 धमाका!” फिर नीचे “अकारम बीवी मेंटिनेंस सर्विस” लिखा है। जिसे पढ़कर ऐसा लग रहा जैसे कोई पुरानी गाड़ी की सर्विसिंग का ऑफर हो।
पोस्टर में एक खूबसूरत महिला की तस्वीर है, और बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है, “पुरानी बीवी लाओ, नई ले जाओ!” नीचे बोनस ऑफर भी है और इसमें लिखा है, “होम सर्विस उपलब्ध!” बस, इतना पढ़ते ही दिमाग में सवालों का रेला शुरू हो जाएगा। आप इस सोच में डूब जाएंगे कि आखिर “ये चल क्या रहा है, भाई?” बीवी को कैसे बदला जा सकता है और भला ये एक्सचेंज ऑफर चल कैसे रहा है।
किस चीज का है यह विज्ञापन
लेकिन असल बात तो ये है कि ये कोई बीवी-एक्सचेंज प्रोग्राम नहीं, बल्कि एक ब्यूटी पार्लर का विज्ञापन है। मतलब, आप अपनी पत्नी को जैसे-तैसे वहां ब्यूटी पार्लर ले (Wife Exchange Offer)जाओ, इसके बाद तो वे उनके लुक को ऐसा चमकाएंगे कि उसे पहचानना तक मुश्किल हो जाएगा और वे किसी नई-नवेली दुल्हन सी लगने लगेगी। लेकिन इस टैगलाइन ने जो गलतफहमी पैदा की, उसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। अब बात करें इस विज्ञापन की, तो ये साफ है कि ब्यूटी पार्लर वालों ने जानबूझकर ऐसी टैगलाइन चुनी, जो लोगों का ध्यान खींचे। और देखिए, वो कामयाब भी हो गए। 17 लाख व्यूज और कमेंट्स की बाढ़ इसका सबूत है।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
वायरल हो रहे इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, “ये क्या है, कहां से आते हैं ये लोग?” और सचमुच, कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाओं से ऐसा तमाशा दिखाया कि कमेंट पढ़ने वालों की हंसी ही नहीं रुकी। पोस्टर पर एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, “पुरानी का क्या करते हो?” मानो कोई पुरानी गाड़ी स्क्रैप में देने की बात हो! दूसरे ने कहा, “तुम भी किसी का चलाया हुआ माल ही दोगे, कितना चला हुआ है वो भी नहीं बताओगे!”
तीसरे ने तो सीधे खतरनाक कमेंट कर डाला- “नई बीवी नीले ड्रम में बंद कर देगी या शिलॉन्ग ले जाएगी” और एक भाईसाहब ने तो अपने दिल का दर्द ही बयां कर दिया। उन्होंने लिखा- “जिसके पास बीवी ही नहीं, उसके लिए क्या ऑफर है?” कमेंट्स सेक्शन में एक समझदार यूजर ने इस विज्ञापन का असलियत बताया और कहा कि, “ये लीपा-पोती का काम है, यानी ब्यूटी पार्लर।”