Spread the love

पुणे, 23 जनवरी। Wife Murder Front Of Son : महाराष्ट्र के पुणे में एक पति ने कैंची से अपने बेटे के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद लाश के सामने खड़े होकर वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में उसने हत्या की वजह भी बताई है। वीडियो बनाने के बाद हत्यारे पति ने पुलिस थाने जाकर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस ने इस हत्यारे पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारे पति का नाम शिवदास गीते बताया जा रहा है। वहीं, पत्नी का नाम ज्योती गीते है। ये दोनों पुणे के तुलजा भवानी नगर खराड़ी इलाके में अपने आठ साल के बेटे के साथ रहते थे।

पति को शक था कि उसकी पत्नी ज्योति के किसी के साथ नाजायज संबंध चल रहे हैं। शक के चलते बीती रात रोहिदास और ज्योती के बीच विवाद हुआ और रोहिदास ने अपने बेटे के सामने सिलाई मशीन की धारदार कैंची से ज्योती के गले पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार (Wife Murder Front Of Son ) दिया।

हत्या के बाद बनाया वीडियो

हत्या के बाद शिवदास ज्योति की लाश के सामने खड़ा हुआ और अपने मोबाइल फोन में तीन मिनट 39 सेकेंड का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने इस हत्या के पीछे की वजह बताई।

वीडियो बनाने के बाद खून से लटपट पड़ी हुई ज्योति की लाश को घर में छोड़कर अपने बेटे के साथ वह खराडी पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस अधिकारियों के सामने अपना जुर्म (Wife Murder Front Of Son)कबूला। पुणे पुलिस ने रोहिदास को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

You missed