Wild Viral Video : मगरमच्छ के मुंह में मौत से जूझ रहा था हिरण…तभी सीन में हुई Hippos की एन्ट्री फिर जो हुआ इस Video में देखें…

Spread the love

नई दिल्ली, 21 जून। Wild Viral Video : प्रकृति में हर दिन जीवन और मृत्यु का खेल चलता रहता है। आए दिन इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो प्रकृति के रोमांचक नजारों को दिखाने का काम करते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,

जिसमें एक हिरण मगरमच्छ के जबड़े में फंसा हुआ नजर आ रहा है। इस वक्त हिरण अपनी जान बचाने के लिए जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा (Wild Viral Video)है। तभी इस पूरे वाकये में हिप्पोपोटामस (हिप्पो) के एक झुंड की एन्ट्री होती है, जिसके बाद यह खेल पूरी तरह बदल जाता है

मगरमच्छ से हिरण को दरियाई घोड़े ने बचाया

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हिरण को नदी के किनारे एक मगरमच्छ ने अपने जबड़े में दबोच रखा है। हिरण अपनी जान बचाने के लिए छटपटाता दिख रहा है। मगरमच्छ के जबड़े से हिरण का निकलना लगभग असंभव सा लग रहा था। तभी, नदी में मौजूद एक हिप्पो का एक झुंड घटनास्थल की ओर बढ़ा चला आता है।

जिनमें से एक हिप्पो तेजी से मगरमच्छ और हिरण की ओर बढ़ता है और अपने विशाल शरीर और ताकत का इस्तेमाल कर मगरमच्छ को डराकर भगा देता (Wild Viral Video)है। हिरण इस मौके का फायदा उठाकर मगरमच्छ के जबड़े से खुद को छुड़ाकर वहां से निकल लेता है, जिसे देख मगरमच्छ हाथ मलते रह जाते हैं और हिरण उनके चंगुल से बचकर निकल जाता है।

प्रकृति की खूबसूरती और जानवरों के बीच एकजुटता

वायरल हो रहा यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 70 लाख लोगों ने देखा और 49 हजार लोगों ने लाइक किया है। वहीं, इस वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है।

जहां लोगों ने हिप्पो की इस बहादुरी की जमकर तारीफ (Wild Viral Video)की। एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो प्रकृति की खूबसूरती और जानवरों के बीच की एकजुटता को दिखाता (Wild Viral Video)है।” दूसरे ने लिखा, “मगरमच्छ से उसका शिकार छुड़ा लेना सबके बस की बात नहीं।”