Spread the love

नई दिल्ली, 02 जनवरी। Wildlife Photography : वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स ऐसे मोमेंट के इंतजार में रहते हैं जो लोगों को अचंभित कर दे। इन मोमेंट्स को कैद करने के लिए कई लोग सालों इंतजार करते हैं। दुनिया के कई प्रसिद्द वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स ने अपने वायरल मोमेंट्स को कैद करने में एक उम्र निकाल दी। हालांकि, कई बार लोग जिसकी उम्मीद करते हैं, उससे भी कई गुना अधिक अचंभित करने वाले मोमेंट कैद हो जाते हैं।

एक शख्स अपने ड्रोन के जरिये दलदल में रहने वाले मगरमच्छ को रिकॉर्ड कर रहा था। आसमान से मगरमच्छ को कैद करते इस शख्स ने सोचा भी नहीं था कि आगे क्या होने वाला है। मगरमच्छ के नॉर्मल वीडियो को शूट करने के चक्कर में शख्स ने ऐसा अनोखा मोमेंट कैद कर लिया, जिसे देख सभी हैरान रह गए। खुद युवक ने नहीं सोचा होगा कि उसके कैमरे में ऐसा कुछ रिकॉर्ड हो जाएगा।

ड्रोन का किया शिकार

फोटोग्राफर मगरमच्छ का ड्रोन वीडियो बनाना चाहता था। इसके लिए उसने अपने ड्रोन को मगरमच्छ के पास भेज दिया। रिमोट से ऑपरेट करते हुए शख्स ने ड्रोन को मगरमच्छ के बेहद नजदीक भेज दिया था। जब मगरमच्छ ने ड्रोन को देखा तो उसे चिड़ियां समझ बैठा। इसके बाद हवा में उछलते हुए मगरमच्छ ने एक ही छलांग में ड्रोन को अपने मुंह में दबा लिया।

मगरमच्छ ने एक ही झटके में ड्रोन का शिकार कर लिया। इसके बाद वो अपने शिकार को चबाकर खाने लगा। लेकिन जैसे ही ड्रोन मगर के जबड़े में गया, उसकी बैटरी फट गई। मगरमच्छ के मुंह से धुआं निकलने लगा और थोड़ी ही देर में उसमें विस्फोट हो गया। दूर से इस घटना का वीडियो बनाते युवक ने इस मोमेंट को जैसे ही सोशल मीडिया किया, ये वायरल हो गया।

यूजर्स हुए बेहद खफा

इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @inderjeetbarak नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं। इस क्लिप को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया – मगरमच्छ ने ड्रोन को पक्षी समझकर खा लिया, फिर ड्रोन की बैटरी ब्लास्ट कर गई।

जब यूजर्स ने यह क्लिप देखा तो उन्होंने ड्रोन उड़ाने वाले की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा – बेहद ही शर्मनाक है। दूसरे ने लिखा – इंसान राक्षस से भी बदतर हो चूका है जीव जंतुओ को भी नहीं छोड रहा। वहीं तीसरे शख्स ने लिखा – दुखद। पेटा तुरंत संज्ञान ले और कठोर कार्यवाही करे ड्रोन विमान वाहक के ऊपर।