Wing Commander Abhinandan : पाकिस्तान से बड़ी खबर…! भारत के विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ने वाला PAK मेजर मारा गया

Spread the love

नई दिल्ली, 25 जून। Wing Commander Abhinandan : पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां के दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा में मेजर मोइज अब्बास शाह नाम का अफसर टीटीपी (तहरीक ए तालिबान-पाकिस्तान) के हमले में मारा गया है। मेजर मोइज अब्बास शाह वही ऑफिसर है जिसने 2019 में बालाकोट स्ट्राइक के दौरान भारत के एयरफोर्स अधिकारी विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ा था। 

पाकिस्तान सेना के अनुसार टीटीपी के हमले में मेजर मोइज अब्बास शाह और लांस नायक जिब्रान मारा गया है। पाकिस्तान सेना का दावा है कि उन्होंने TTP के 11 सदस्यों को एनकाउंटर में मार गिराया है।

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक मेजर मोइज़ अब्बास शाह की अगुआई में पाकिस्तानी सेना दक्षिण वजीरिस्तान के सरगोधा इलाके में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी, जिसकी अगुआई स्पेशल सर्विस ग्रुप के अधिकारी मेजर मोइज अब्बास शाह कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तानी सेना और तहरीक ए तालिबान के बीच गोलीबारी में आतंकियों की गोली लगने से मेजर मोइज़ अब्बास शाह और पाकिस्तानी सेना के लांस नायक जिब्रानुल्लाह की मौत हो गई।

पाकिस्तानी सेना के मुताबिक उसकी स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) में मेजर की रैंक पर तैनात मोइज अब्बास शाह पाकिस्तान के चकवाल जिले का रहने वाला था और इसकी उम्र 37 साल थी। वैसे किस तरह से पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को अपने देश में शरण दी, ट्रेनिंग दी और भारत और पाकिस्तानी शिया समुदाय के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किया वो कुछ दिनों के बाद पाकिस्तान के लिए ही सरदर्द बन गए उसका सबसे उदाहरण तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान है।

TTP का कब हुआ गठन?

साल 2007 में पाकिस्तानी सेना की तरफ से लाल मस्जिद पर सैन्य कार्रवाई की गई थी, जिसके विरोध में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TTP) नाम का आतंकी संगठन बना। इस आतंकी संगठन का संस्थापक सदस्य कारी हुसैन महसूद, जिसने सबसे पहले TTP के आतंकियों को सुसाइड बॉम्बर बनने की ट्रेनिंग दी थी, वो साल 2007 आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का कमांडर था और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में जैश के आतंकियों को फ़िदायीन हमले की ट्रेनिंग देता था।

जैश ए मोहम्मद का कमांडर

जैश ए मोहम्मद के बहावलपुर और बालाकोट स्थित ट्रेनिंग कैंप का कमांडर अब्दुल जब्बार साल 2007 तक इन दोनों जैश के ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को भारत में बम धमाके करने और आईईडी ब्लास्ट करने की ट्रेडिंग देता था। साल 2007 में अब्दुल जब्बार भी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़ गया। परवेज मुशर्रफ पर आतंकी हमला करने वाला मोहम्मद अदनान रशीद भी जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन का कमांडर था। इसकी ट्रेनिंग खुद ISI की देखरेख में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हुई थी।