Spread the love

नई दिल्ली, 06 फ़रवरी| Woman Climbed On Car Naked Video : ईरान में कट्टर नीतियों के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा थम नहीं रहा है। यहां हिजाब का विरोध फिर देखने को मिला है। ईरान में एक बार फिर चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां एक महिला पूरी तरह से नग्न अवस्था में पुलिस के वाहन पर चढ़ गई और जमकर हंगामा किया।

महिला पहले कार के सामने खड़ी होती है फिर बिना डरे बोनट पर चढ़ जाती है। इसके बाद महिला कार की विंडशील्ड पर बैठ जाती है। इस घटना के दौरान पास में ही कुछ लोग हथियारों के साथ नजर आते (Woman Climbed On Car Naked Video)हैं। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना ईरान के उत्तर-पूर्व हिस्से में स्थित देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मशहद में हुई है।

सामने आया वीडियो

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो हम आपको नहीं दिखा सकते हैं। वीडियो में बिना कपड़ों के महिला विरोध प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। जब महिला कार के बोनट पर खड़ी होती है तो लोगों को तेज रफ्तार से आगे बढ़ते और गाड़ियों के हॉर्न बजाते सुना जा सकता (Woman Climbed On Car Naked Video)है। सड़क किनारे खड़ी कार में चढ़ी महिला पास कुछ लोग हथियार के साथ भी नजर आ रहे थे।

महिला के साथ क्या हुआ?

स्थानीय मीडिया के हवाले से द सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला का पति होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कहा कि उसे अब देखभाल के लिए ले जाया गया (Woman Climbed On Car Naked Video)है। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि महिला ने सड़क पर नग्न प्रदर्शन क्यों किया लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि वह महिलाओं के लिए देश के सख्त ड्रेस कोड का विरोध कर रही थी।