बेंगलुरु, 18 जून। Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider : रैपिडो बाइक राइडर और महिला के बीच हाथापाई का मामला तूल पकड़ रहा है। पहले ये सामने आया था कि रैपिडो बाइक राइडर ने महिला पर हमला किया, लेकिन अब जो सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि महिला ने ही पहले बाइक राइडर पर हमला किया था
क्या है पूरा मामला?
ऐसा सामने आया कि तीन दिन पहले बेंगलुरु के जयानगर में एक फुटवियर शोरूम के पास रैपिडो बाइक राइडर ने कथित तौर पर महिला पर हमला किया। यह घटना तब (Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider)हुई जब महिला ने राइडर से लापरवाही से गाड़ी चलाने के बारे में पूछा, जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई और मारपीट हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता शुरू में शिकायत दर्ज कराने से कतरा रही थी। हालांकि, अधिकारियों के समझाने के बाद एनसीआर (गैर-संज्ञेय रिपोर्ट) दर्ज की गई। घटना से संबंधित एक वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस मामले को एफआईआर में बदलने पर विचार कर रही थी। यह घटना जयनगर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आती है। फिलहाल जांच चल रही है।
पहले सीसीटीवी में क्या था?
इस घटना से जुड़ा जो पहला सीसीटीवी सामने आया था, उसमें रैपिडो राइडर एक महिला को थप्पड़ मारते हुए दिख रहा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस बाइक राइडर के ऊपर एक्शन लेने की मांग कर रहे (Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider)थे। लेकिन अब जो नया सीसीटीवी सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि बाइक राइडर के ऊपर पहले महिला हमला करती है।
गौरतलब है कि इससे पहले यूपी के गाजियाबाद में फरवरी 2025 में जोमैटो के एक डिलीवरी बॉय ने खाना आर्डर करने वाले शख्स को अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा था। इस दौरान जोमैटो के डिलीवरी बॉय के साथियों ने खाना ऑर्डर करने वाले शख्स के घर पर फायरिंग भी की (Woman Had Earlier Attacked Rapido Bike Rider)थी और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी। घटना गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में घटी थी।