रायपुर, 04 जनवरी। Woman IAS : विष्णु देव सरकार ने कल देर रात बड़ी संख्या में आईएएस अफसरों का तबादला किया है। जिसमें 18 जिलों के कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया। एक हुए जहां 2017 बैच के 4 आईएएस अफसरों को पहली बार कलेक्टर की पोस्टिंग मिली है, वहीं छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी महिला अफसर को आबकारी सचिव बनाया गया है।
2005 बैच की आर संगीता को छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला को आबकारी सचिव बनाया गया है। आर संगीता को एक्साइज की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उन्हें आवास पर्यावरण विभाग का सचिव और पर्यावरण संरक्षण मंडल का चेयरमैन अप्वाइंट किया गया है।
पिछली सरकार के दौरान संगीता ने पांच साल निर्वासन में बिताए थे। बहरहाल, पांच साल की प्रताड़ना और वनवास झेलने वाले राजेश टोप्पो को विशेष सचिव, स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन के पद पर वापसी हो गई है, लेकिन आशंका है कि सचिव पद पर प्रमोशन के बाद उन्हें और भी अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी.
उसी तरह पिछली सरकार में हंसिए पर रहे 2007 बैच के आईएएस (Woman IAS) अधिकारी कैसर हक को सरकार ने उद्योग और वाणिज्य विभाग के साथ पीएचई सचिव की जिम्मेदारी दी है। वे राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय में सचिव थे। यह ऐसा पद था, जिस पर कभी कोई डायरेक्ट आईएएस नही रहा।