नई दिल्ली, 06 अप्रैल। Woman Rescued From Brothel : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक 35 साल की महिला को रेस्क्यू किया है। इस महिला को कथित तौर पर तस्करी कर जीबी रोड रेड-लाइट इलाके में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वेश्यालय की व्यवस्था देखने वाले को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मूल निवासी महिला को नौकरी का वादा करके करीब तीन महीने पहले दिल्ली लाया गया था, लेकिन इसके बजाय उसे अवैध व्यापार में बेच दिया गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद उसका अपने परिवार से संपर्क टूट (Woman Rescued From Brothel)गया, लेकिन करीब 10 दिन पहले वह अपने भाई को फोन करके अपनी स्थिति के बारे में बताने में कामयाब रही।
उसके भाई ने एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की मदद से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से संपर्क किया। अधिकारी ने बताया, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस की एक टीम ने बचाव अभियान शुरू किया और 5 अप्रैल को छापेमारी की। उसे जीबी रोड स्थित एक वेश्यालय से बचाया गया और उसके प्रबंधक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।’
प्रारंभिक जांच में पता चला कि पांचवीं कक्षा तक पढ़ी और गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिला का एक साल पहले तलाक हो गया (Woman Rescued From Brothel)था। उन्होंने बताया कि दिल्ली में नौकरी का वादा करने वाली एक महिला द्वारा तस्करी किए जाने से पहले वह घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। उन्होंने कहा कि उसके बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।
बता दें कि दिल्ली का जीबी रोड इलाका एक रेड लाइट एरिया है, जहां पर कोठों में सेक्स वर्क होता है। यहां बड़ी संख्या में नेपाल, नॉर्थ ईस्ट, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और बिहार की लड़किया हैं।