राजस्थान, 7 जनवरी। Woman SDM : बीजेपी की प्रचंड जीत से मंत्रियों और कार्यकर्ताओं समेत विधायकों का निसंदेह मनोबल बढ़ा है, ऐसे में कुछ नवनियुक्त विधायकों की किसी अधिकारी से ‘हॉट टॉक’ की बात सामने आ रही है। इस कड़ी में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शाहपुरा के विधायक लालाराम बैरवा युवा SDM नेहा छीपा को ‘धमकाते’ नजर आ रहे हैं।
हाल ही में नौकरशाही में बड़े पैमाने पर बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में अधिकारियों की तबादला सूची में भीलवाड़ा के बनेड़ा की एसडीएम नेहा छीपा का नाम भी शामिल है। छीपा का तबादला बनेड़ा से 280 किलोमीटर दूर दौसा जिले में कर दिया गया है। आपको बता दें कि युवा महिला अधिकारी एसडीएम छीपा की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा उन्हें धमकाते नजर आए थे।
इसी वजह से अधिकारी का तबादला है चर्चा में
दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें शाहपुरा के विधायक लालाराम बैरवा युवा SDM नेहा छीपा को ‘धमकाते’ नजर आ रहे हैं. मामला किसी सरकारी कार्यक्रम का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, आस-पास कई लोग मौजूद हैं, विधायक बैरवा के हाथ में माइक है और वो उनसे कह रहे हैं….नई नौकरी है मैं फिर कह रहा हूं, आप बहस न करें फिर आपको तकलीफ हो जायेगी…आपको पता है आप किससे बहस कर रही हैं? इसके बाद हाथ बांधे खड़ी महिला अफसर उन्हें कुछ समझाने की कोशिश करती है, लेकिन आस-पास के लोग भी महिला अफसर को कुछ बोलने लगते हैं।
कांग्रेस ने भी साधा था लालाराम पर निशाना
वीडियो वायरल होने के बाद RAS एसोसिएशन ने भी इस पर नाराजगी जताई थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी ‘X’ पर यह वीडियो पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, अहंकार देखिए…सत्ता के नशे में शाहपुरा से भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ऐसे धौंस जमा रहे हैं जैसे हाईकमान से धमकाने का लाइसेंस मिल गया हो। कभी जनता तो कभी अधिकारी! बस डराना और धमकाना, यही भाजपा का चरित्र है। राजस्थान के किसी भी कर्मचारी को इनकी गीदड़-भभकी से डरने की जरूरत नहीं है। आप ईमानदारी से अपना काम करते रहें।’
RAS एसोसिएशन ने भी जताई थी नाराजगी
इस घटना के बाद राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन ने भी नाराजगी जताई थी। राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र देकर मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। उन्होंने बयान जारी घटना को अशोभनीय बताया था।
मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में उन्होंने लिखा, सुश्री नेहा छीपा, उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा, शाहपुरा के साथ एक बैठक में उपस्थित माननीय विधायक शाहपुरा द्वारा सरेआम धमकाते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। फील्ड में कार्यरत अधिकारियों विशेषकर महिला अधिकारियों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाना पूर्णतः अशोभनीय है तथा ऐसी परिस्थितियों में फील्ड में राजकीय कार्य किया जाना बहुत ही कठिन हो जाता है।
अतः उपरोक्त सम्बन्ध में आपसे विशेष अनुरोध है कि सुश्री नेहा छीपा, उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा, शाहपुरा (Woman SDM) के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के संबंध में उचित निर्देश प्रदान किये जायें जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो तथा फील्ड में कार्यरत सभी अधिकारीगण स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हुए अपनी पूर्ण क्षमता के साथ अपना कार्य कर सकें।