नई दिल्ली, 24 जनवरी। Women Cleaning AC Coach : आज भी भारत में अधिकतर लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो सफर करने के लिए ट्रेन को ही प्राथमिकता देंगे। आप भी शायद उन लोगों में से एक हों जो ट्रेन से सफर करते होंगे। ट्रेन का सफर बहुत यादगार सफर होता है और उसमें भी अगर आपको विंडो सीट मिल जाए तो क्या ही कहना।
लेकिन क्या आपने कभी ट्रेन की सीटों की सफाई के बारे में सोचा है। स्लीपर कोच में जाने वाले लोगों ने इस बात पर ध्यान दिया होगा मगर जो लोग AC कोच में ट्रैवल करते हैं, उन्होंने शायद ही कभी सीट की सफाई को लेकर कुछ सोचा होगा। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक महिला 2AC कोच की सीट को साफ करते हुए नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपको हैरान जरूर करने वाला है। वीडियो में नजर आता है कि एक महिला ट्रेन के 2AC कोच में सीट पर बैठने से पहले उसकी सफाई करते हुए नजर आ रही है। पहली हैरानी तो यही (Women Cleaning AC Coach)है क्योंकि आमतौर पर शायद ही कोई ऐसा करता होगा।
मगर उस सफाई का नतीजा आपको हैरान कर देगा। महिला जिस टिशू से सीट के एक हिस्से को साफ करती है, वो टिशू सफाई के बाद बताता है कि सीट पर कम ही सही मगर गंदगी थी। इसके बाद वो बाकी हिस्से को भी इसी तरह से साफ करती है और आप वीडियो देखेंगे तो समझ जाएंगे कि 2AC कोच और उसकी सीट कितनी साफ होती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
A post shared by Priya sharma( Simple Efficient Tips and Tricks ) (@housewife_to_homemaker)
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर housewife_to_homemaker नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 82 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद (Women Cleaning AC Coach) एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कभी हम गरीबों के जनरल कोच को ट्राय करके देखो।
दूसरे यूजर ने लिखा- लोग कंटेंट के लिए ट्रेन साफ कर रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- आप सभी को सलाम है। चौथे यूजर ने लिखा- कोने में टैक्स हंस रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- आपको सलाम है।