पटना, 9 मार्च| Women Joked With The Baraatis : सोशल मीडिया की दुनिया बहुत अतरंगी है और यहां पर ऐसे तमाम पोस्ट देखने को मिलते रहते हैं जो इंसान ने कभी सोचा नहीं था या फिर कभी ऐसा होते हुए कुछ नहीं देखा था। आप अगर दूसरे लोगों की तरह सोशल मीडिया पर हैं और रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपको बताने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि आप भी हर दिन तमाम पोस्ट देखते ही होंगे।
कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी हंसी मजाक करते लोगों का वीडियो वायरल होता है। कभी खतरनाक स्टंट करने वाले लोगों का वीडियो वायरल होता है तो कभी किसी दूसरे तरह का वीडियो नजर आ जाता है। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि शादी का घर है। बाराती और घराती के कुछ लोग एक साथ बैठे हुए हैं और कोई रस्म निभाई जा रही है। इसी दौरान नजर आता है कि पीछे एक लड़की प्लास्टिक के गिलास में दही लिए खड़ी (Women Joked With The Baraatis) है। एक महिला तभी उस गिलास में से थोड़ा सा दही निकालती है और सामने बैठे एक शख्स के मुंह पर लगा देती है। वो अभी उठकर कुछ रिएक्ट कर ही रहा था कि इतने देर में दूसरी महिला किसी दूसरे शख्स के साथ ऐसा ही मजाक कर जाती है। इस दौरान लोगों के खूब हंसने की आवाज आती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @geetappoo नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बिहार की शादी में दूल्हे की सहेलियों ने दूल्हे के पिता के साथ कुछ ऐसा कर दिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 50 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है।
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा- जितनी भी बेहुदगी वाली बात होती है, सभी को रिवाज बना दिया जाता है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये साली नहीं (Women Joked With The Baraatis)होंगी, रिश्ते में समधन लगती होंगी, कई जगह पर समधनों के शादी के दौरान समधी के साथ इस तरह की मजाक करने की रिवाज है। तीसरे यूजर ने लिखा- ये तो गलत है।