Spread the love

बिजनौर, 16 फरवरी। Women Misdeeds : बिजनौर से एक खौफनाक खबर सामने आई है। दो महिलाएं एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही थीं। परेशान युवती ने गांव झलरा के पास शनिवार सुबह बिजनौर-किरतपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी।

मृतक युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें गांव के एक युवक और दो महिलाओं पर धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया (Women Misdeeds)गया है। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के झलरा निवासी एक युवती शनिवार की सुबह नौ बजे गांव के पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई और बिजनौर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी छोड़कर किरतपुर की ओर जा रहे रेल इंजन के आगे कूद गई। इंजन के आगे कूदने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

मिला सुसाइड नोट

घटना की सूचना पर जीआरपी और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। युवती के हाथ में एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि एक युवक ने उसे बुलाकर चोरी से उसका वीडियो बना लिया और उसे पता भी नहीं चला। वह अब उसे ब्लैकमेल कर रहा (Women Misdeeds)है। इतना ही नहीं, दो महिलाएं भी युवक का साथ दे रही हैं।

तीनों मिलकर उसे परेशान कर रहे हैं और इसी वजह से वह आत्महत्या का रही है।  युवती की मौत की खबर से इलाके में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और साथ ही सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।