World of Social Media : मेंढक सूत्र…! गले में जिंदा मेंढक लटकाकर वीडियो कॉल करती महिला…सोशल मीडिया पर मचा हंगामा…यहां देखें VIDEO

Spread the love

नई दिल्ली, 11 अगस्त। World of Social Media : सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो लोगों को चौंका देता है। ऐसा ही एक अनोखा वीडियो इन दिनों इंस्टाग्राम पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने गले में मंगलसूत्र की जगह जिंदा मेंढक लटकाए दिखाई दे रही है। महिला बेफिक्री से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रही है, जबकि उसका “मेंढकसूत्र” लोगों को चौंका रहा है।

क्या है वीडियो में?

इस वीडियो में एक महिला वीडियो कॉल पर बात करते नजर आती है। सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जैसे ही कैमरा उसके गले की चेन पर जाता है, वहां लटकता एक जीवित मेंढक दिखाई देता है। मेंढक पेंडेंट की तरह झूल रहा है और बीच-बीच में हल्के-हल्के उछल भी रहा है। हैरानी की बात यह है कि महिला इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देती, न डर, न घबराहट। मानो यह कोई आम गहना हो!

असली है या एआई की चालाकी?

वीडियो देखकर कई यूजर्स यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह वीडियो असली है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कमाल? मेंढक की हरकतें काफी वास्तविक लगती हैं, लेकिन एआई तकनीक की वजह से अब असली और नकली में फर्क कर पाना भी मुश्किल हो गया है।

वीडियो में मेंढक के मूवमेंट, महिला की सहजता और कैमरा एंगल को देखकर कुछ विशेषज्ञ इसे संभावित रूप से एआई जनरेटेड या एडिटेड वीडियो भी मान रहे हैं, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

30 लाख से अधिक व्यूज

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @inspire__.up नामक अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे 30 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

कमेंट सेक्शन में मजेदार प्रतिक्रियाओं की बाढ़

“मेंढकसूत्र: प्यार की नई परिभाषा!”

“पहले मंगलसूत्र, अब मेंढकलेस।”

“पूरा मेंढक समाज डरा हुआ है।”

“बेचारा मेंढक, उसकी भी कोई फीलिंग्स हैं!”

“नागिन का शिकार आखिर मिल ही गया।”

कुछ यूजर्स ने चिंता भी जताई है और इसे पशु क्रूरता बताया (World of Social Media) है, तो वहीं कुछ इसे केवल फनी कंटेंट के तौर पर ले रहे हैं। यह वीडियो भले ही मजाक के तौर पर वायरल हो रहा हो, लेकिन यह सवाल जरूर उठाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग अब किस हद तक जा सकते हैं? चाहे यह वीडियो असली हो या एआई का जादू, यह जरूर साबित करता है कि सोशल मीडिया पर कुछ भी संभव है।