पटना, 17 दिसंबर। Youth Congress : गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह ऑटो सवार कांग्रेस नेता करण कुमार उर्फ पप्पू की जेब काट कर उचक्कों ने 40 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद उन्हें जमाल रोड पर छोड़कर भाग गए। कुछ देर बाद पप्पू को पता चला कि उनकी जेब ब्लेड से काट दी गई है।
इसके बाद वे आवेदन लेकर थाने पहुंचे। हालांकि, काफी मिन्नत करने के बाद भी ओडी अफसर कुर्सी से टस से मस नहीं हुआ। उसने आवेदन तो दे दिया, मगर पावती नहीं दी। मामला वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई।थानेदार अरुण कुमार ने कहा कि प्राथमिकी कर ली गई है। ऑटो की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं पीड़ित
अररिया जिले के फारबिसगंज निवासी करण कुमार उर्फ पप्पू यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव हैं। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए वे बस से रविवार की सुबह पांच बजे बांकीपुर सरकारी स्टैंड पहुंचे थे। इसके बाद वे कॉफी पीने लगे। तभी ऑटो सवार एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कहां जाना है? जवाब में उन्होंने होटल गली जाने की बात कही। इस पर ऑटो चालक तैयार हो गया।
चेकिंग का हवाला देकर ऑटो से उतारा
वाहन पर चालक के अलावा दो और सवारी बैठे थे। उन्हें बीच में बिठाया और जमाल रोड पहुंचने पर एक सवारी ने ओवरलोड वाहनों की चेकिंग का हवाला देकर ऑटो रुकवा दिया। इसके बाद उन्होंने जिद करके पप्पू को वहीं उतार दिया और ऑटो लेकर भाग गए। पप्पू ने जब पैंट की दाहिनी जेब में हाथ डाला तो आर-पार हो गया। तब उन्हें चोरी का पता चला।