YouTuber Death: Famous YouTuber and car influencer dies in a tragic road accident...watch the video hereYouTuber Death
Spread the love

डेस्क, 08 अक्टूबर। YouTuber Death : न्यूयॉर्क के मशहूर यूट्यूबर और कार इन्फ्लुएंसर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उनकी BMW कार क्वींस एक्सप्रेसवे पर पलट गई। न्यूयॉर्क पुलिस के अनुसार, ब्रोंक्स निवासी आंद्रे बीडल सोशल मीडिया पर ‘1स्टॉकएफ30’ के नाम से जाना जाता था। रात 1 बजे के बाद JFK एयरपोर्ट के पास नासाउ एक्सप्रेसवे पर तेज गति से गाड़ी चला रहे थे। तभी उन्होंने कार पर कंट्रोल खो दिया और ये एक लाइट पोस्ट से टकरा गई। ये हादसा इतना भयावह था, जिसे देखकर वहां मौजूद भीड़ दहल गई।

बीएमडब्ल्यू M240 कार चला रहा था बीडल 

बीडल की उम्र 25 साल थी। उसके इंस्टाग्राम पर 233,000 से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 58,700 सब्सक्राइबर हैं। वह बैंगनी रंग की 2023 बीएमडब्ल्यू M240 कार चला रहा था। वह बायीं लेन में तेज गति से गाड़ी चला रहा था। अचानक उसकी कार सड़क से नीचे उतरते समय दूसरी ओर दाहिनी ओर मुड़ गई और खंभे से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि बीडल को दुर्घटना के बाद जमैका अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

कार की स्पीड के बारे में बघारी थी शेखी 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में ये भयावह क्षण कैद हुआ है। जब बीडल ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से उतर गई। लोग क्षतिग्रस्त कार की ओर दौड़े। खास बात यह है कि बीडल ने अपनी मौत से दो सप्ताह पहले ही अपनी कार की रोंगटे खड़े कर देने वाली स्पीड के बारे में शेखी बघारी थी।

https://twitter.com/nypmetro/status/1854493651000287681