Funeral of Terrorist Saifullah : पाक झंडे में लश्कर आतंकी सैफुल्लाह का जनाज़ा…ISI की छत्रछाया में निकली आखिरी विदाई…यहां देखें Photo

Spread the love

इस्लामाबाद/नई दिल्ली, 19 मई। Funeral of Terrorist Saifullah : पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी और 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पर हुए हमले का मास्टरमाइंड, रजाउल्लाह निज़ामनी उर्फ अबू सैफुल्लाह खालिद को रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी।

जानकारी के मुताबिक, हमला उस वक्त हुआ जब सैफुल्लाह सिंध में एक इलाके से गुजर रहा था। हमलावरों ने बेहद करीब से उस पर गोलियां दागीं और फरार हो गए। स्थानीय पुलिस ने इलाके को घेर लिया है, लेकिन हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

भारत में आतंकी साजिशों का आरोपी

अबू सैफुल्लाह लंबे समय से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा रहा है और भारत में कई आतंकी गतिविधियों की साजिशों में उसका नाम सामने आ चुका है। वर्ष 2006 में नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय को निशाना बनाने की साजिश में वह प्रमुख साजिशकर्ता माना गया था।

इस हमले को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दिया था, लेकिन जांच में सैफुल्लाह का नाम उभरकर सामने आया था। इसके बाद से वह पाकिस्तान में छिपा हुआ था।

सिंध में हुआ अंतिम संस्कार, लश्कर के आतंकी हुए शामिल

हमले के बाद अबू सैफुल्लाह (Funeral of Terrorist Saifullah) की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सिंध में उसका जनाजा पढ़ा गया, जिसमें स्थानीय कट्टरपंथी तत्वों और कथित लश्कर समर्थकों ने शिरकत की। हालांकि पाकिस्तान सरकार या आईएसआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन खुफिया एजेंसियां मान रही हैं कि यह हत्या आंतरिक गुटबाज़ी या किसी रिवेंज किलिंग का नतीजा हो सकती है।

भारत की नज़र

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत के लिए यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, भले ही इसमें प्रत्यक्ष भूमिका न हो। यह घटना दर्शाती है कि आतंकी संगठन भी अब अपने ही लोगों के निशाने पर हैं।