नई दिल्ली, 19 मई| Smoke Viral Video : कई लोग नशे के सामने इतना मजबूर होते हैं कि नशे वाली चीजें देखते ही वे खुद को रोक नहीं पाते हैं। चाहे कुछ भी हो जाए वे नशा को कभी मना नहीं कर पाते हैं। हाल में ऐसे ही व्यक्ति का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक विकलांग शख्स चिलम फूंकता नजर आ रहा है। ऐसा हालत में भी शख्स के चिलम मारते देख लोग हैरान रह गए और वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने शख्स को देख इतना तक कह डाला कि भले ही पूरे जीवन की ऐसी-तैसी हुई पड़ी है लेकिन इस आदमी का चिलम का शौक छूट नहीं रहा।
एक पैर से ही शख्स ने जला लिया चिलम
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विकलांग शख्स जिसके दोनों हाथ और एक पैर नहीं है। वह शख्स अपने बचे हुए एक पैर की उंगलियों से चिलम पकड़ता है और फिर वह मुंह के जरिए चिलम को कंधे में फंसा लेता है। इसके बाद वह पैर से ही एक माचिस की तिल्ली जलाता (Smoke Viral Video)है और कंधा झुकाकर अपनी चिलम सुलगा लेता है। चिलम के सुलगते ही वह एक दमदार कश लगाता है और फिर अपने साथी को बढ़ा देता है। चिलम दोस्त को पकड़ाने के बाद वह अपने मुंह से धुएं का गुब्बार निकालता है।
वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लिए मजे
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @dynamiclaughs नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 3 लाख लोगों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गलत आदमी विकलांग हो (Smoke Viral Video)गया। दूसरे ने लिखा- पूरी जिंदगी की लगी पड़ी है फिर भी गांजा छूट नहीं रहा। तीसरे ने लिखा- मोटिवेशनल वीडियो है भाई- मंजिल को भुला के जिया तो क्या जिया।