Minor Suitcase Murder : दो बच्चों के पिता से नाबालिग को हुआ प्यार…2000 किमी दूर मिला शव…पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री…
सूर्य नगर, 7 जून| Minor Suitcase Murder : सूर्य नगर पुलिस ने सूटकेस में मिली युवती की लाश की पहचान कर ली है और हत्या के सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस में बड़ी सफलता हासिल की है। 21 मई को चन्दापुरा के पुराने रेलवे ब्रिज के पास एक सूटकेस में 17 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ था। नाबालिग लड़की लापता थी और उसकी लोकेशन कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में ट्रेस की गई थी। जांच में सामने आया कि नाबालिग का प्रेम संबंध आशिक कुमार नामक युवक से था, जो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। 17 मई को आशिक और नाबालिग बिहार से चन्दापुरा के कचनायकनहल्ली पहुंचे थे। शादी का झांसा देकर आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर, वहां छोड़कर फरार हो गए। नवादा से गिरफ्तार हुए आरोपी इस मामले में बिहार के नवादा जिले से आशिक कुमार, मुकेश, राजाराम मोहन समेत कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 21 मई को सूर्य नगर थाने में मामला दर्ज होते ही इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एएसआई लोकेश, लक्ष्मीपति, शिवाप्रकाश, हाजी, रंगा और बसवराज की टीम ने बिहार पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को कर्नाटक ला रही है क्या है पूरी कहानी? 17 साल की नाबालिग लड़की का प्रेस प्रसंग एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ चल रहा था। इसी व्यक्ति ने नाबालिग की हत्या की है। आरोपी ने नाबालिग से शादी का वादा किया था। ऐसे में जब उसे लगा कि प्रेम प्रसंग के चलते वह परेशानी में फंस सकता है तो उसने लड़की को शादी का झांसा देकर अपने साथ चलने को कहा। इसके बाद वह लड़की को लेकर अलग-अलग जगहों पर घूमता रहा। अंत में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग की हत्या कर दी और बैग में भर दिया। वारदात के समय आरोपी और नाबालिग लड़की अपने घर से 2000 किलोमीटर दूर थे। हत्या के बाद आरोपी बैग को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया।