Politics

BJP New State President: Big news...Hemant Khandelwal becomes the new state president of Madhya Pradesh BJP...! Elected unopposed
Politics

BJP New State President : बड़ी खबर…हेमंत खंडेलवाल बने मध्य प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष…! निर्विरोध चुने गए

भोपाल, 02 जुलाई। BJP New State President : मध्य प्रदेश भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। हेमंत खंडेलवाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। वह निर्विरोध इस पद पर चुने गए हैं। बुधवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उनके नाम की औपचारिक घोषणा की। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया, ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर जश्न मनाया गया। सिर्फ एक नामांकन, निर्विरोध निर्वाचन 1 जुलाई को हुए नामांकन के दौरान हेमंत खंडेलवाल के अलावा किसी और ने आवेदन नहीं किया था।ऐसे में उनके निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता पहले ही साफ हो गया था।2 जुलाई को हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा की गई। हेमंत खंडेलवाल का पहला बयान- “पद नहीं, यह दायित्व है” प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद हेमंत खंडेलवाल ने कहा, “यह पद नहीं, बल्कि एक दायित्व है। भारतीय जनता पार्टी का संगठन कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रेरणा से बना है। हमें भाजपा की बुलंदी को बरकरार रखते हुए नया इतिहास रचना है। मैं खुद को अब भी एक आम कार्यकर्ता मानता हूं।” उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा में पारदर्शी तरीके से चुनाव हुआ, कांग्रेस उतना पारदर्शी पार्षद चुनाव करके दिखाए। कार्यसमिति बैठक में दिग्गज नेताओं की मौजूदगी बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, डॉ. वीरेंद्र खटीक, प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर समेत भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हुए। हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक सफर भाजपा संगठन में मजबूत पकड़ हेमंत खंडेलवाल भाजपा की कुशाभाऊ ठाकरे भवन निर्माण समिति के प्रमुख भी रहे हैं। उनके निर्देशन में प्रदेशभर में भाजपा के भव्य संगठनात्मक भवन तैयार किए गए।संगठन और सत्ता के बीच समन्वयक के रूप में भी वे विख्यात रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषण हेमंत खंडेलवाल को एक शालीन, संगठनधर्मी और दूरदर्शी नेता माना जाता है।उनकी नियुक्ति से भाजपा को आगामी चुनावों में मजबूत सांगठनिक रणनीति और जमीन से जुड़ा नेतृत्व मिलने की उम्मीद है।

Politics

Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav : तेज प्रताप यादव से जुड़ी बड़ी खबर…अनुष्का यादव के घर पहुंचे, बोले-मेरा पारिवारिक रिश्ता है…देखें Video…

पटना, 30 जून। Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav : लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों और गतिविधियों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। ताजा मामला ये है कि जिस लड़की (अनुष्का) के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, आज तेज प्रताप उन्हीं के घर पहुंचे। इस दौरान तेज ने अनुष्का के परिजनों से मुलाकात की। क्या है पूरा मामला? आज तेज प्रताप यादव, अनुष्का यादव के घर पहुंचे। तेज प्रताप यादव, सुबह 9 बजे अनुष्का के घर पहुंचे थे और करीब 4 बजे वहां से निकले। अनुष्का के घर से निकलने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि मेरा पारिवारिक रिश्ता है इसलिए मिलने आया हूं। लोगों से मिलता जुलता रहता हूं। पत्रकारों ने जब तेज प्रताप से पूछा कि अनुष्का को घर कब ले जाएंगे। इस सवाल को तेज प्रताप टाल गए और गाड़ी का दरवाजा बंद कर (Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav)लिया। तेज प्रताप यादव के घर से निकलने के बाद अनुष्का के भाई आकाश यादव भी दूसरी गाड़ी से उनके पीछे गए। उन्होंने मीडिया से कोई बात नहीं की। हालही में मीडिया से कहा था-  ‘हां मैंने प्यार किया‘ हालही में तेज प्रताप यादव ने इंडिया टीवी के इंटरव्यू में कबूल किया था कि वो वायरल पोस्ट, वो तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर डाली थीं। पहली बार तेज प्रताप यादव ने कहा था कि हां मैंने प्यार किया, प्रेम तो सभी करते हैं। तेज प्रताप यादव ने इंडिया टीवी से कहा, ‘अनुष्का के साथ वाली तस्वीर मैंने ही पोस्ट की। वो मेरा पोस्ट था। पोस्ट को मैंने ही डाला था। प्रेम की कीमत चुकानी पड़ती है। प्यार किया कोई गलती नहीं की। सभी लोगों ने पोस्ट देखा है कि वो क्या था। प्रेम तो सभी करते (Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav)हैं। प्रेम किया तो किया, कुछ गलत तो नहीं किया। अब हमने क्या कुर्बानी दी, या नहीं दी, हम उस पर बात नहीं करना चाहते, अब हम बिहार पर फोकस करना चाहते हैं।’ तेज प्रताप यादव ने कहा था, ‘कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता। फिर पार्टी में वापस आएंगे, जरूर आएंगे। जनता हमें आगे लेकर जाएगी। चुनाव के समय जैसी सिचुएशन होगी, देखेंगे। मेरी भूमिका जनता तय करेगी। जनता के बीच लगातार जा रहे हैं। मेरे पिता ही मेरे लिए सर्वोपरि हैं। बिहार चुनाव में लड़ेंगे। कोई किसी को दिल से बाहर नहीं कर (Tej Pratap Yadav-Anushka Yadav )सकता। परिवार के लोग दिल से बाहर नहीं निकालते। दुश्मन पग-पग पर हैं। दुश्मन घर में भी हो सकते हैं। मेरे दुश्मनों को जनता जवाब देगी।’

Rajeev Bhawan: Chaos in Raipur Congress headquarters...! PCC chief Deepak Baij's iPhone-15 Pro stolen... Police engaged in investigation
Chhattisgarh, Politics

Rajeev Bhawan : रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में हड़कंप…! PCC चीफ दीपक बैज का iPhone-15 Pro चोरी…जांच में जुटी पुलिस

रायपुर, 29 जून। Rajeev Bhawan : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज का महंगा iPhone-15 Pro बैठक के दौरान चोरी हो गया। यह घटना तब घटी जब बैज NSUI पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। घटना का विवरण बैठक समाप्त होने के बाद जब दीपक बैज मीडिया से बातचीत करके वापस भीतर लौटे, तो देखा कि उनका मोबाइल टेबल से गायब है। पहले तो उन्होंने खुद और फिर बैठक में मौजूद लोगों ने मिलकर काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन फोन नहीं मिला। चोरी की पुष्टि और पुलिस में शिकायत संदिग्धों की तलाश भवन के अंदर मौजूद सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों से पूछताछ जारी है। पुलिस भवन के सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ले रही है ताकि चोर की पहचान हो सके। खड़गे की यात्रा से ठीक पहले हुई घटना गौरतलब है कि 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर आ रहे हैं। साइंस कॉलेज मैदान में होने वाले “किसान, जवान, संविधान” कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यह बैठक बुलाई गई थी। ऐसे में इस सुरक्षा चूक और संगठनात्मक लापरवाही को लेकर कांग्रेस खेमे में भी सवाल उठ रहे हैं। रायपुर कांग्रेस मुख्यालय में हुए इस स्मार्टफोन चोरी कांड (Rajeev Bhawan) ने न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि एक हाई-प्रोफाइल आयोजन से पहले राजनीतिक असहजता भी पैदा कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, और जल्द ही चोर तक पहुंचने का दावा किया जा रहा है।

National President: Tug of war for the post of BJP President...! Search for consensus between Sangh and high command... Social engineering of big states becomes a challenge
Politics

National President : BJP अध्यक्ष पद पर रस्साकशी…! संघ और आलाकमान के बीच सहमति की तलाश…बड़े राज्यों की सोशल इंजीनियरिंग बनी चुनौती

नई दिल्ली, 29 जून। National President : भारतीय जनता पार्टी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर आलाकमान और संघ के बीच चल रही खींचतान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है। मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो चुका है, जिसे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र जून तक बढ़ाया गया था। लेकिन अब जबकि चुनावी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और संगठनात्मक चुनाव अंतिम चरण में हैं, पार्टी नेतृत्व पर नए अध्यक्ष की घोषणा को लेकर दबाव बढ़ गया है। संघ बनाम सत्ता केंद्र : विचारधारात्मक बनाम राजनीतिक प्राथमिकता संघ पहले ही साफ कर चुका है कि वह राजनीतिक संदेश देने के बजाय संगठन को मजबूत करने वाले अध्यक्ष की पैरवी करता है। संघ नेतृत्व चाहता है कि नया अध्यक्ष ऐसा नेता हो जो जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को और मजबूत कर सके। वहीं, पार्टी का सत्ता केंद्र — खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह — नेतृत्व परिवर्तन को राजनीतिक संतुलन और 2029 की रणनीति के लिहाज़ से देख रहा है। सिर्फ 14 राज्यों में प्रक्रिया पूरी बीजेपी के संविधान के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव से पहले कम-से-कम 19 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव जरूरी हैं। अब तक 14 राज्यों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल जैसे रणनीतिक राज्यों में संगठन चुनाव रुके हुए हैं, जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति में देरी हो रही है। शुक्रवार को पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया को तेज़ी देने के लिए राज्यों में चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है: महासचिवों में बदलाव तय सूत्रों के मुताबिक, नए अध्यक्ष के बनने के बाद कम-से-कम 50% राष्ट्रीय महासचिवों की छुट्टी तय मानी जा रही है। इसके स्थान पर युवा और जमीनी स्तर पर सक्रिय नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जो अगले पांच वर्षों की तैयारी में अहम भूमिका निभाएंगे। राज्यों में अध्यक्ष चयन : सोशल इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तर प्रदेश: जातीय संतुलन की बिसात यूपी में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सबसे ज़्यादा माथापच्ची हो रही है। दलित, ओबीसी और ब्राह्मण संतुलन को साधना भाजपा के लिए ज़रूरी हो गया है। संभावित नामों में शामिल हैं: चर्चा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संभावित नामों पर विचार-विमर्श हो चुका है, लेकिन अंतिम निर्णय मोदी-शाह की जोड़ी पर निर्भर करेगा। कर्नाटक : लिंगायत दबदबा बनाम संगठनात्मक स्थिरता बीएस येदियुरप्पा अपने पुत्र बीवाई विजयेंद्र को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन पार्टी का एक बड़ा वर्ग इसे लेकर असहमत है। विकल्पों में- कर्नाटक में पार्टी के सामने सवाल है: क्या पार्टी फिर से लिंगायत चेहरे को तरजीह देगी या संगठनात्मक अनुशासन को प्राथमिकता? महाराष्ट्र : मराठा दांव रविंद्र चव्हाण (मराठा नेता) को पहले ही कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा चुका है, और सूत्रों के अनुसार वे स्थायी अध्यक्ष बन सकते हैं। उनकी नजदीकियां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हैं, जो उनके लिए समर्थन जुटा सकते हैं। पश्चिम बंगाल : संकट गहराया यहां संगठनात्मक चुनौतियां गहरी हैं। पार्टी अभी भी 2021 की हार से पूरी तरह उबर नहीं पाई है। यहां अध्यक्ष पद के लिए कड़ा मंथन जारी है और एक ऐसा चेहरा तलाशा जा रहा है जो बंगाल में पार्टी को पुनर्जीवित कर सके। अध्यक्ष पद अब भी अटका, लेकिन फैसले की घड़ी नजदीक राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर असहमति भले (National President) बनी हुई हो, लेकिन 19 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव पूरे होते ही राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान करेंगे। भाजपा के सामने चुनौती सिर्फ नेतृत्व चयन की नहीं, बल्कि राजनीतिक संतुलन, सामाजिक समीकरण और 2029 की तैयारी की भी है। आगामी दिनों में जो भी नाम सामने आएगा, वह सिर्फ एक अध्यक्ष नहीं, बल्कि भाजपा के अगले चरण का चेहरा होगा।

Diesel Mixed with Water: Big Breaking... 19 vehicles of CM Mohan Yadav's convoy filled with water instead of diesel...! Petrol pump sealed... Watch back to back videos here
Politics

Diesel Mixed with Water : बिग ब्रेकिंग..CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में भरा डीजल की जगह पानी…! पेट्रोल पंप सील…यहां देखें बैक टू बैक VIDEO

रतलाम, 27 जून। Diesel Mixed with Water : मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव के काफिले में बड़ी सुरक्षा चुक का मामला सामने आया है। सीएम रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लायमेंट कॉन्क्लेव (राइज) में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस बीच उनके काफिले की 19 कारें अचानक एक के बाद एक बंद हो गईं। जांच में सामने आया कि गाड़ियों में डीजल के साथ पानी भरा हुआ था। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित पेट्रोल पंप को सील कर दिया। गुरुवार रात करीब 10 बजे सीएम काफिले की 19 कारें रतलाम शहरी सीमा के डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने पहुंची थीं। डीजल भरवाने के कुछ ही समय बाद सभी गाड़ियां कुछ दूरी पर जाकर बंद हो गईं। उन्हें धक्का लगाकर सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा। प्रशासनिक कार्रवाई मौके पर जिला अधिकारी, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, एवं खाद्य व आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। पेट्रोल पंप को रात में ही बन्द कर सील किया गया। इसके बाद इंदौर से नई गाड़ियों की व्यवस्था कराकर काफिला समय पर कार्यक्रम स्थल (Diesel Mixed with Wate) रतलाम पहुंचा। इंदौर से मंगवाई नई गाड़ियां मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर को बुलाया। मैनेजर ने संभावना जताई कि बारिश के कारण पेट्रोल टैंक में पानी का रिसाव हुआ हो सकता है। संबंधित पेट्रोल पंप शक्ति फ्यूल्स, इंदौर निवासी शक्ति पति एचआर बुंदेला के नाम पर है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने रात में ही पेट्रोल पंप को सील कर दिया। साथ ही इंदौर से नई गाड़ियों की व्यवस्था कर रतलाम रवाना किया गया ताकि शुक्रवार को आयोजित होने वाले एमपी राइज कॉन्क्लेव में कोई बाधा न आए। पेट्रोल टैंक में रिसाव होने की आशंका नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि बारिश के कारण पेट्रोल टैंक में पानी का रिसाव होने की आशंका है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जा रही है। कॉन्क्लेव में सीएम डॉ. मोहन यादव सहित कई वीआईपी शामिल होने वाले हैं। जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा हुआ है। पुलिस द्वारा गुरुवार को ही सीएम कारकेट का ट्रायल (Diesel Mixed with Wate) भी किया गया था।

PAC Meeting: Political temperature rises in Chhattisgarh Congress PAC meeting...! Bhupesh Baghel raises questions on leadership and discipline...Voices of discontent echoed in the presence of Sachin Pilot
Chhattisgarh, Politics

PAC Meeting : छत्तीसगढ़ कांग्रेस PAC बैठक में चढ़ा सियासी तापमान…! भूपेश बघेल ने नेतृत्व और अनुशासन पर उठाए सवाल…सचिन पायलट की मौजूदगी में गूंजे असंतोष के स्वर

रायपुर, 24 जून। PAC Meeting : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (PAC) की बैठक में सोमवार को भीतरू कलह खुलकर सामने आ गई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर सवाल दागे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। यह घटनाक्रम न सिर्फ पार्टी के भीतर गहरे मतभेदों को उजागर करता है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस भीतर से दो ध्रुवों में बंटी हुई है। भूपेश की नाराजगी खुलकर सामने आई बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में भूपेश बघेल ने प्रदेश नेतृत्व की कार्यशैली और अनुशासनहीनता पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा: “नेता प्रतिपक्ष को सरकार पर आक्रामक होना चाहिए, लेकिन वे चुप क्यों हैं?” उन्होंने यह भी जोड़ा कि संगठन में अनुशासन खत्म हो चुका है और उनके खिलाफ बयान देने वाले नेताओं पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती, खासकर राजनांदगांव की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने नेतृत्व पर अप्रत्यक्ष हमला बोला। महंत-टीएस सिंहदेव की नज़दीकियां बनी टकराव की वजह कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव के बीच सरगुजा बेल्ट में बढ़ती सियासी केमिस्ट्री से भूपेश बघेल असहज हैं। महंत का यह बयान कि “अगला चुनाव टीएस बाबा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा”, बघेल को रास नहीं आया और बैठक में उनके तेवर इसी असंतोष की झलक दे रहे थे। पायलट ने अनुशासन और एकजुटता पर दिया जोर सचिन पायलट ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन अपने वक्तव्य में संगठन में अनुशासन और एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए यह भी कहा कि: “रायपुर का नियंत्रण कमजोर हुआ है, अब दिल्ली से मैनेजमेंट हो रहा है।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पार्टी अब बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक समीक्षा करेगी, और जिलाध्यक्षों व चुनावी चेहरों को लेकर जल्द ही बड़ा बदलाव संभव है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की PAC बैठक (PAC Meeting) में उपजा असंतोष यह स्पष्ट करता है कि पार्टी एकजुट नहीं है। भूपेश बघेल और प्रदेश नेतृत्व के बीच तालमेल की कमी, तथा संगठन में अनुशासनहीनता ने कांग्रेस के सामने आंतरिक स्थिरता की बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। आगामी संगठनात्मक बदलावों के जरिए पार्टी इसे कितना संभाल पाएगी, यह आने वाले समय में तय होगा।

Entertainment, Politics

Actress-BJP MLA Merriage Conflict : एक्ट्रेस उर्मिला ने प्यार के ‘सिंदूर’ से जीती मोहब्बत की जंग…पूर्व BJP MLA ने मान लिया दूसरी पत्नी…पढ़ें ये ‘कबूलनामा’…

हरिद्वार, 24 जून। Actress-BJP MLA Merriage Conflict : प्यार में इतनी ताकत होती है कि उसे कोई हरा नहीं सकता, ऐसे ही प्यार की यह सच्ची कहानी फिल्मी ही नहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर की है। जिन्होंने ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर से सच्चा प्यार किया था। लेकिन राजनीतिक मजबूरी की वजह से पूर्व विधायक इस सच्चाई को कबूल नहीं कर रहे थे। पिछले 2 साल से सोशल मीडिया पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ था सुरेश राठौर ने पत्नी के रूप में किया स्वीकार उर्मिला की मांग में भरे ‘प्यार के सिन्दूर’ ने उर्मिला को जीत दिला ही दी और पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने उसे सार्वजानिक रूप से अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया। प्यार अंधा ही नहीं होता बल्कि उसके भीतर जिद और जीतने की शक्ति भी होती (Actress-BJP MLA Merriage Conflict)है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने सहारनपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्मिला को उसका हक देकर इस मामले को समाप्त कर दिया। दुल्हन की तरह सजधज कर पहुंची उर्मिला तस्वीर में उर्मिला सनावर के माथे पर लगी बिंदी मांग में भरे सिंदूर और मुस्कान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो आज कितनी खुश है। वो एक दुल्हन की तरह सजधज कर पहुंची थी। यह उनकी जीत थी जिसे उन्होंने ‘प्यार से जीत’ लिया था। जिसपर राठौर परिवार ने भी मोहर लगा दी है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर पहले से शादीशुदा है। उनके इस रिश्ते को लेकर परिवार में काफी नाराजगी थी और यह मामला अखबारों और सोशल मीडिया में आने के बाद से ही विवाद का विषय बना हुआ था। पूर्व विधायक उर्मिला के रिश्ते को नकार रहे थे, जिससे उर्मिला और राठौर के बीच अनबन बनी हुई थी और पूर्व विधायक की छवि भी खराब हो रही (Actress-BJP MLA Merriage Conflict)थी। अब पूर्व विधायक सुरेश राठौर का कहना है कि उनके परिवार ने अब उर्मिला को अपना लिया है, अब किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। उर्मिला के प्यार के आगे मैं झुक गया हूं। उर्मिला जीत गई है। मैं उसके साथ पूरी तरह खड़ा हूं। वो मेरे परिवार का हिस्सा है।  पूर्व विधायक ने क्या आरोप लगाया? साथ ही पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने साजिशन उर्मिला और मेरे बीच गलतफहमियां उत्पन्न करने की कोशिश की थी। लेकिन अब वो सब समझ गए हैं और उन्होंने अपना निर्णय सार्वजानिक कर दिया है। बहरहाल जो भी हो पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच अब प्यार की शमा जल गई (Actress-BJP MLA Merriage Conflict)है। जो मोहब्बत की जीत की निशानी है।

Smart City Contract Scam: Smart fraud in the name of Smart City...! Former CM Bhupesh Baghel's technical advisor KK Srivastava arrested... accused of fraud of 15 crores... political earthquake
Chhattisgarh, Politics

Smart City Contract Scam : स्मार्ट सिटी के नाम पर स्मार्ट ठगी…! पूर्व CM भूपेश बघेल के तांत्रिक सलाहकार केके श्रीवास्तव गिरफ्तार…15 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप…सियासी भूचाल

रायपुर/भोपाल, 23 जून। Smart City Contract Scam : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए बहुचर्चित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ठेका घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले केके श्रीवास्तव को रायपुर पुलिस और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की संयुक्त टीम ने भोपाल के एमराल्ड होटल से गिरफ्तार कर लिया है। 10 माह से फरार चल रहे श्रीवास्तव पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और 50 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। क्या है मामला दिल्ली के रावत एसोसिएट्स कंपनी के मालिक अर्जुन रावत ने केके श्रीवास्तव और उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। आरोप है कि केके ने 500 करोड़ के स्मार्ट सिटी ठेके दिलाने का झांसा देकर 15 करोड़ रुपये वसूले। राशि अलग-अलग फर्जी खातों में ट्रांसफर कराई गई, जिनमें से कुछ नाम ज़ोमैटो और स्विगी के डिलीवरी बॉयज़ के नाम पर निकले। केके श्रीवास्तव की पृष्ठभूमि बिलासपुर निवासी श्रीवास्तव व्यापारी होने के साथ तांत्रिक गतिविधियों में भी सक्रिय थे। प्रदेश के कई बड़े नेता उनके माध्यम से तंत्र अनुष्ठान करवाते थे। बताया जाता है कि पीड़ित व्यापारी की श्रीवास्तव से मुलाकात आध्यात्मिक गुरु प्रमोद कृष्णन के ज़रिए हुई थी, जहां श्रीवास्तव ने अपनी ऊंची राजनीतिक पहुंच का दावा किया था। जांच और कार्रवाई गिरफ्तारी और अगला कदम भोपाल से गिरफ्तार केके श्रीवास्तव को रायपुर लाया जा रहा है। ईडी और EOW भी आगे की पूछताछ और संपत्ति जब्ती की तैयारी में हैं। वहीं, उनके बेटे कंचन श्रीवास्तव की तलाश अब भी जारी है। बहरहाल, केके श्रीवास्तव की गिरफ्तारी (Smart City Contract Scam) छत्तीसगढ़ की सियासत और नौकरशाही से जुड़े एक बड़े कथित घोटाले की परतें खोल सकती है। इस मामले में और भी प्रभावशाली नामों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।

National, Politics

Dead Body Of BJP Youth Leader Found : घर की बालकनी से लटका मिला भाजपा युवा नेता का शव…मंजर देख कांप गई पड़ोसियों की रूह…

हुगली, 21 जून। Dead Body Of BJP Youth Leader Found : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भाजपा नेता शेख बाकिबुल्ला की मौत से सनसनी फैली हुई है। बीजेपी के युवा नेता का शव उनके घर की बालकनी से लटकता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से शेख बाकिबुल्ला की हत्या की गई। वहीं, पुलिस ने युवा नेता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है घटना गोघाट के सानबंधी इलाके की है। यहां युवा भाजपा नेता की अप्राकृतिक मौत हो गई। परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनकी योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है। पुलिस ने उनका शव बरामद कर लिया है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मंडल कमेटी के अध्यक्ष थे बाकिबुल्ला पुलिस ने मृतक भाजपा नेता की पहचान शेख बाकिबुल्ला के रूप में की (Dead Body Of BJP Youth Leader Found)है। पुलिस ने उनके हाथ बंधे हुए लटकते हुए शव को बरामद किया। मृतक भाजपा नेता शेख बाकिबुल्ला 35 साल के थे। वह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की मंडल कमेटी के अध्यक्ष भी थे। वे सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनका घर गोघाट के सानबंधी इलाके में था। बीजेपी नेता चिंतित बीजेपी के युवा नेता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके के बीजेपी नेता चिंतित हैं। बाकिबुल्ला की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय नेता उनके घर पहुंच गए। बीजेपी नेताओं ने बताया कि घटना की जानकारी पार्टी के उच्च अधिकारियों को दे दी गई (Dead Body Of BJP Youth Leader Found)है। पुलिस की तरफ से हत्या या आत्महत्या को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं सामने आई है, लेकिन यह पहला मामला नहीं है, जब बंगाल में किसी नेता की संदिग्ध मौत हुई है। इससे पहले भी कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उन पर जानलेवा हमले करने के मामले सामने आ चुके हैं। कई मौकों पर बीजेपी और टीएमसी ने एक-दूसरे पर स्थानीय नेताओं की हत्या कराने के आरोप लगाए हैं

Politics

Rahul Gandhi 55th Birthday : राहुल गांधी के 55वें बर्थडे पर युवाओं को रोजगार का तोहफा…देश भर की 161 कंपनियां देंगी नौकरी…

नई दिल्ली, 21 जून। Rahul Gandhi 55th Birthday : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी 19 जून को अपना 55वां जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस (IYC) तालकटोरा स्टेडियम में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन करेगी। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भानू छिब ने बताया कि इस मेले का आयोजन कर युवा कांग्रेस, युवाओं को सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि उम्मीद, सम्मान और एक बेहतर भविष्य देने का प्रयास कर रही है| ऑन स्पॉट मिलेगा ऑफर लेटर इस रोजगार मेले में देश भर से कुल 161 कंपनियां हिस्सा लेंगी। ये कंपनियां वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए इंटरव्यू में सफल हुए उम्मीदवारों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर उन्हें देंगी। इस रोजगार मेले के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री रखा गया (Rahul Gandhi 55th Birthday)है और अब तक 11,000 से अधिक उम्मीदवार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इस आयोजन में देश की कई जानी-मानी कंपनियां भी शामिल होंगी। कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं राहुल बता दें कि राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। वह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बेटे और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नाती हैं। राहुल गांधी ने अपनी शिक्षा भारत और विदेश दोनों जगह प्राप्त की है। उन्होंने फ्लोरिडा के रोलिन्स कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एम. फिल. की डिग्री हासिल की (Rahul Gandhi 55th Birthday)है। अपनी पढ़ाई के बाद उन्होंने कुछ समय लंदन में एक कंसल्टिंग फर्म, मॉनिटर ग्रुप के साथ काम किया और बाद में भारत आकर मुंबई में एक प्रौद्योगिकी आउटसोर्सिंग कंपनी, बैकॉप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना में मदद की। राहुल गांधी का सियासी करियर राहुल गांधी ने 2004 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की, जब उन्होंने अपने पिता की पारंपरिक सीट उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और (Rahul Gandhi 55th Birthday)जीते। इसके बाद वह 2009 और 2014 में भी अमेठी से सांसद चुने गए। 2007 में उन्हें कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया गया। 2013 में वह कांग्रेस के उपाध्यक्ष बने। 2017 में उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष का पद संभाला, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी सीट से स्मृति ईरानी से हार गए, लेकिन उन्होंने केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा था और वहां से जीत हासिल की थी। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट और केरल की वायनाड सीट दोनों से जीत हासिल की। उन्होंने रायबरेली सीट को बरकरार रखने का फैसला किया। वायनाड सीट से उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी व