ACB EOW Joint Action Breaking

BJP MLA: BJP MLA Dharamjit Singh's wonderful back to back attack on CM… listen VIDEO
Uncategorised

BJP MLA : बीजेपी MLA धर्मजीत सिंह का CM पर गजब का बैक टू बैक पलटवार…सुने VIDEO

रायपुर, 13 अगस्त। BJP MLA : लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने आज भाजपा प्रवेश करने पर जहां सीएम भूपेश बघेल ने उन्हें लोरमी छोड़ देने का तंज कसा था जिस पर अब MLA धर्मजीत सिंह ने ने इसपर पलटवार करते हुए कहा- मुख्यमंत्री कैसे बोल सकते हैं कि मैं लोरमी छोड़ दिया दिया। मैं 20 साल विधायक रहा हूं अपने क्षेत्र का। यह पार्टी तय करेगी कि मैं चुनाव लड़ूंगा कि ना लडू। मुख्यमंत्री जी तो दुर्ग के रहने वाले हैं। रायपुर से चुनाव लड़े है कि नही…तो क्या वे दुर्ग छोड़ दिए है। चरणदास महंत बहुत ही अच्छे नेता हैं विधानसभा के अध्यक्ष हैं। विधानसभा में विधायक के नाते हम विरोधी हम लोगों के विरोधी पक्ष के निरंतर बातचीत होती रहती है, लेकिन राजनीतिक निर्णय मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए के साथ लिया है। इसी के साथ निभाना है मेने इसमें आने का प्रयास किया इसमें मुझे सफलता मिली।

Lormi MLA: CM Baghel's taunt on Dharamjeet's BJP entry – Dharamjeet spoiling his old age… listen to VIDEO
Uncategorised

Lormi MLA : धर्मजीत की बीजेपी एंट्री पर CM बघेल का तंज- अपना बुढ़ापा खराब कर रहे धर्मजीत…सुने VIDEO

रायपुर, 13 अगस्त। Lormi MLA : लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने आज भाजपा प्रवेश किया और यह कयास लगाया जा रहा है कि वह तखतपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।वहां कांग्रेस के विधायक हैं, इसे किस तरह देखते हैं। इस सवाल पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा, इसका मतलब यह है कि धर्मजीत सिंह को लोरमी की जनता पर विश्वास नहीं रहा। उनको पता चल गया है कि लोरमी में उनकी हालत ठीक नहीं है। धर्मजीत सिंह दूसरे सीटों की तरफ जा रहे हैं। वैसे भी कांग्रेस में थे उसके बाद वह जोगी कांग्रेस में गए, अब भाजपा में जा रहे हैं। अपना बुढ़ापा ही खराब कर रहे हैं।

MLA Join BJP: This IFS joined BJP along with MLA Dharamjeet Singh… State President got him admitted wearing a gamcha… see VIDEO
Uncategorised

MLA Join BJP : विधायक धर्मजीत सिंह के साथ ये IFS हुए भाजपा में शामिल…प्रदेश अध्यक्ष ने गमछा पहना कर करवाया प्रवेश…देखें VIDEO

रायपुर, 13 अगस्त। MLA Join BJP : विधायक धर्मजीत सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गमछा पहना कर भाजपा में प्रवेश करवाया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सह-प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता-प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, धरम लाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल मौजूद रहे। लोरमी विधायक धरमजीत सिंह के अलावा रिटायर्ड आईएफएस एस एस डी बड़गैयया, धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी भी भाजपा में शामिल हो गए है। इसके अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओ का सामूहिक रूप से भाजपा प्रवेश कराया गया।

Election Campaign: What answer did the CM give to more than half a dozen questions of journalists… listen VIDEO
Uncategorised

Election Campaign : पत्रकारों के आधा दर्जन से अधिक सवालों का सीएम ने क्या दिया जबाव…सुने VIDEO

रायपुर, 12 अगस्त। Election Campaign : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का कांग्रेस रविवार को शंखनाद करने जा रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनावी साल में बड़ी आम सभा करने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी ने बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा जिले में भरोसे का सम्मेलन आयोजित किया है। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी और आम लोगों की भीड़ जुटने का कांग्रेस ने दावा किया है। वहीं मल्लिकार्जुन खरगे दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। कांग्रेस का भरोसे का सम्मेलन कल से शुरू हो रहा है। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कल इसमें हिस्सा लेंगे। इस दौरान सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया जाएगा। इस दौरान सीएम ने आज पत्रकारों के कई सवालों के बैक टू बैक आधा दर्जन से ज्यादा सवालों के जवाब दिये। शिक्षक प्रमोशन में संशोधन लिस्ट पर फिलहाल अभी भी सस्पेंश बना हुआ है, क्योंकि मुख्यमंत्री से जब इस मामले में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में विभागीय मंत्री व अधिकारी से सवाल पूछना होगा। आपको बता दें कि प्रदेश में हुए बड़े पैमाने पर पोस्टिंग में सशोधन में गड़बड़ी की शिकायत राज्य सरकार को मिली थी। शिक्षा मंंत्री ने इस मामले में सभी कमिश्नर से जांच रिपोर्ट मंगायी थी। जिसके आधार पर चार संयुक्त संचालक सहित 12 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया था। पिछले दिनों समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने संशोधित किये गये पोस्टिंग आदेश को रद्द करने का आदेश दिया था, लेकिन उस निर्देश के बाद अब तक विभाग की तरफ से कोई पहल नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक करीब साढ़े चार हजार शिक्षकों का पोस्टिंग आदेश संशोधित हुआ था। आरोप है कि इस मामले (Election Campaign) में बड़े पैमाने पर लेनदेन की कार्रवाई भी हुई थी।

Tomorrow BJP Entry: JCCJ MLA will join BJP tomorrow at BJP Headquarters
Uncategorised

Tomorrow BJP Entry : कल बीजेपी मुख्यालय में JCCJ विधायक भाजपा में होंगे शामिल

रायपुर, 12 अगस्त। Tomorrow BJP Entry : कभी अजीत जोगी के सहायक माने जाने वाली जेसीसीजे नेता धर्मजीत सिंह कल BJP प्रवेश करेंगे। वर्तमान में धर्मजीत सिंह लोरमी से JCCJ पार्टी से ही विधायक हैं। कल कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 बजे वे भाजप में प्रवेश करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मनसुख मंडाविया, और छत्तीसगढ़ बीजेपी सह प्रभारी नितिन नबीन के समक्ष वे BJP की सदस्तयता ग्रहण करेंगे। ​इसके साथ ही अब ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि धर्मजीत सिंह BJP प्रत्याशी भी बनाए जा सकते हैं। बता दें धर्मजीत सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें काफी समय से लग रही हैं, लेकिल कल इस सभी अटकलों पर​ विराम लग जाएगा, धर्मजीत सिंह जेसीसीजे के एक प्रमुख नेता रहे हैं लेकिन कहा जा रहा है कि पूर्व सीएम अजीत जोगी के निधन के बाद से उनके और अमित जोगी के बीच दूरियां (Tomorrow BJP Entry) बढ़ती गई।

BJP Resign Breaking: Big news…BJP District Panchayat President resigns…Listen what he said VIDEO
Uncategorised

BJP Resign Breaking : बड़ी खबर…BJP जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया इस्तिफा…सुने क्या बोले VIDEO

शिवपुरी, 11 अगस्त। BJP Resign Breaking : शिवपुरी से बड़ी खबर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन गोटू का बीजेपी से इस्तीफा आपको बता दें जीतेंद्र जैन गोटू भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र जैन के भाई हैं, जीतेंद्र जैन गोटू का जिले की राजनीति में बड़ा नाम हैं और भी शिवपुरी से जिला पंचायत के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। जितेन जैन गुड्डू पिछले कई दिनों से सरकार की खोली खिलाफत कर रहे थे और विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरते नजर आ रहे थे तभी से स्पष्ट हो गया था कि गोटू अब भाजपा में ज्यादा दिन नहीं रहेंगे और उन्होंने आज एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर खुले मंच से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से से इस्तीफा दे दिया।

Murder Breaking: BJP leader shot dead… shot 4 bullets in 20 seconds… miscreants came back to see even after falling… watch LIVE VIDEO
Uncategorised

Murder Breaking : BJP नेता की गोली मारकर हत्या… 20 सेकेंड में मारीं 4 गोलियां…गिरने के बाद भी लौटकर देखने आए बदमाश…देखें LIVE VIDEO

मुरादाबाद, 10 अगस्त। Murder Breaking : नया मुरादाबाद स्थित पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में बृहस्पतिवार शाम छह बजे भाजपा नेता एवं असमोली ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी रहे अनुज चौधरी (35) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके सिर, कंधे और पीठ में चार गोलियां मारी गईं। वह अपने दोस्त के साथ सोसायटी में ही सड़क पर टहल रहे थे, जबकि उनका गनर और स्टाफ फ्लैट में मौजूद था। परिजनों ने चुनावी रंजिश को वजह बताते हुए असमोली ब्लॉक प्रमुख के पति और उसके बेटे सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है। संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के अलिया नेकपुर निवासी अनुज चौधरी मझोला क्षेत्र में पार्श्वनाथ प्रतिभा सोसायटी में टावर टी-7 के फ्लैट नंबर 401 और 402 में रहते थे। उन्होंने असमोली ब्लॉक के प्रमुखी का चुनाव लड़ा था। यूपी के मुरादाबाद में एक बीजेपी नेता की हत्या से हड़कंप मच गया। बाइक सवार 3 हमलावरों ने घर के बाहर टहल रहे बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। गोली लगने से घायल अनुज चौधरी को उनके परिजन तुरंत ही एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। कुछ दिन पहले दी गई थी सुरक्षा हटा इस मामले में एक बीजेपी नेता और ब्लॉक प्रमुख के बेटे समेत 3 लोगों के खिलाफ मझोला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी है। बताया जा रहा है कि, मृतक बीजेपी नेता अनुज चौधरी को पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई थी, लेकिन, कुछ दिन पहले ही उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी।हत्या के खुलासे के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस जल्द ही हत्याकांड (Murder Breaking) का खुलासा करने का दावा कर रही है।

JOIN BJP: The big news of the moment... Former assembly candidate left Congress...! Share resigned with these allegations
Uncategorised

JOIN BJP : इस वक्त की बड़ी खबर…पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने छोड़ी कांग्रेस…! इन आरोपों के साथ इस्तीफा किया शेयर

खंडवा, 10 अगस्त। JOIN BJP : मध्यप्रदेश मे इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने है, जिसके लिए अभी तीन महीने का समय बाकि है, लेकिन उससे पहले ही नेताओं के द्वारा दल-बदल शुरू हो गया है। इसी क्रम मे अब खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा सीट से कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही छाया मोरे ने गुरुवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। छाया मोरे को कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का करीबी माना जाता हैं। पंधाना में की गई नियुक्ति के कारण नाराज चल रही थी बताया जा रहा है कि पंधाना में की गई नियुक्ति के कारण छाया मोरे नाराज चल रही थी । हुआ यह था कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में काम करने वाले व्यक्ति को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया था। जिसके खिलाफ छाया मोरे ने कमलनाथ से शिकायत भी की, लेकिन उक्त व्यक्ति को हटाया नहीं गया। इसलिए उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर लिखा कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रही छाया मोरे ने सोशल मीडिया मे अपना इस्तीफा शेयर कर लिखा है कि जिन्होंने 2018 के चुनाव में पिछली बार पार्टी के कैंडिडेट के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार को सपोर्ट किया जिन्होंने वरिष्ठ नेताओं का पुतला फूंका। पार्टी ने उन्हें ही ब्लॉक अध्यक्ष बना दिया। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करने के बाद भी उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला। करेंगी भाजपा ज्वाइन खबर यह भी आ रही है कि भाजपा के प्रदेश नेतृत्व (JOIN BJP) ने भी छाया मोरे से संपर्क साध लिया है। भाजपा पंधाना सीट से छाया मोरे को उतारने का निर्णय भी कर सकती है। जिसके लिए वह वह एक-दो दिन के भीतर भाजपा ज्वाइन करेगी।

Dhamtari Breaking: Panchayat member attempted suicide in general assembly meeting…see VIDEO
Uncategorised

Dhamtari Breaking : सामान्य सभा की बैठक में पंचायत सदस्य ने किया आत्महत्या का प्रयास…देखें VIDEO

धमतरी, 10 अगस्त। Dhamtari Breaking : धमतरी के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव ने मिट्टी तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की कोशिश किया। मामला 15वें वित्त आयोग की राशि के वितरण अनुमोदन बैठक को लेकर उठा था। जिला पंचायत सदस्य खूब लाल ध्रुव भाजपा सदस्य हैं। ऐसे में इन लोगों को बहुत ही कम राशि देने के मामले से आक्रोशित होकर खूब लाल ध्रुव ने मिट्टी तेल छिड़कर पूरे सदन के सामने आत्महत्या करने की कोशिश की।

Rajim Assembly: Who is the strong contender in Rajim Assembly…?
Uncategorised

Rajim Assembly : राजिम विधानसभा में कौन है प्रबल दावेदार…?

गरियाबंद/जीवन एस साहू, 10 अगस्त। Rajim Assembly : विधानसभा चुनाव की तैयारियां धीरे-धीरे प्रारंभ हो रही है, राजनीतिक दल अब जनता की ओर रूख करने लगे है, धीरे-धीरे हर पार्टी के लोग दावेदार बनने के लिए छोटे-छोटे कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दे रहे है प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा पार्टी है। कांग्रेस की सरकार हीराजिम विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल है एवं कांग्रेस के अनेक दावेदार के नातेदारी सामने आ रहे है जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य और वर्तमान फिंगेश्वर जनपद पंचायत की अध्यक्ष पुष्पा साहू, इन दिनों सुखियों मे है। क्योंकि लगातार समाचार पत्र, फेसबुक, वाट्सआप पर अपनी सुर्खिया दिखाई जार ही है। सर्वे में पुष्पा साहू के संबंध में साहू दावेदार के कारण प्रमुख नाम सामने आ रहे है। राजिम विधानसभा क्षेत्र साहू बाहुल्य क्षेत्र है। गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यख भावसिंह साहू की भी दावेदारी सामने आ रही है। भावसिंह साहू ने हालाकि चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है लेकिन साहू दावेदार के रूप में और संगठन से सतत् संपर्क से उनके दावेदारी से इंकार नही किया जा सकता। इन दिनों प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ और अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज के इर्द-गिर्द लगातार साफ पाया जा रहा है उनकी दावेदारी का अंदाजा है। कांग्रेस के एक घड़े के रूप में जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू एवं शैलेन्द्र साहू का नाम भी चर्चा पर है इन दोनों ने अपने दावेदारी भी घोषित कर दी है और संगठन में सक्रिय हो गये है मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों में इनकी उपस्थिति और गांव-गांव में छोटे-छोटे कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर साथ ही आमजनों से काम कराने के लिए जनता से आवेदन लेकर कार्यलयों में सक्रिय देखे जा रहे है और गांव-गांव का दौरा प्रारंभ कर दिया है, अबतक सत्ता पक्ष से दोवदारी सामने आ गई है, लेकिन लगभग सभी दावेदारों ने पार्टी से टिकट मिलने पर ही चुनाव लड़ने की बात कही है, किसी के बगावती तेवर नजर नही आये है, विधायक अमितेश शुक्ल के मंत्री नही बनने से उनकी सक्रियता कम रही वे दौरा जरूर करते रहे लेकिन शहरी क्षेत्र मे ही ग्रामीण क्षेत्रों की याद उन्हें अब आ रही है शुक्ल परिवार इस क्षेत्र में सदा ही सक्रिय रहे है, यह अतिशोक्ति नहीं होगी की राजिम विधानसभा शुक्ल परिवार का गढ़ है। स्व.पंडित विद्याचरण शुक्ल, स्व.पंडित श्यामचरण शुक्ल के गांव-गांव में कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज अभी भी है, लेकिन पुछ परख नही होने से वे उदासीन और निष्क्रिय है, पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का स्थान अब नये लोगो ने ले लिया है लेकिन नये लोग अनुभवहीन है, नई पीढ़ी की निष्ठा को समय ही बताएगा ? कांग्रेस का एक बड़ा तपका राजिम विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बदलने के पक्ष है लेकिन विधायक अमितेश शुक्ल की रिकार्ड मतो से जीत, उनकी प्रबल दोवदारी के लिए पर्याप्त होगी। गरियाबंद जिला मुख्यालय में है कांग्रेस की स्थिति कमजोर गरियाबंद जिला मुख्यालय में कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर है जबकि सारे राजनीतिक संदेश यही से जाते है इसका प्रमुख कारण विधायक अपने कार्यकर्ताओं को 5वर्ष तक संभालकर नही रखे, और नये लोगों को अत्यधिक महत्व और पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से गरियाबंद में कांग्रेस को आंतरिक रूप से कमजोर कर दिया है, महिला संगठन की लगभग निष्क्रिय है, कांग्रेस नेत्री स्व.ममता राठौर के निधन के बाद महिला संगठन लगातार मृतप्रायः हो चुका है, जो लोग एक वार्ड को नही संभाल सकते वैसे लोगों को जिला संभालने की जिम्मेदारी देने से संगठन को खमियाजा भुगतना पड़ेगा। भाजपा में राजिम विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में चंदूलाल साहू का नाम प्रमुखता से आ रहा है वे महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के दो बार सांसद के साथ-साथ राजिम के विधायक भी रहे है, हालाकि उन्हें सरकार में रहते हुए कोई पद नही मिला, फिर भी साहू समाज का व्यापक समर्थन प्राप्त है, पेश से अधिवक्ता रहे उसके पूर्व शासकीय सेवा में भी रहे, लंबे समय से राजनीति में सक्रीय है, सांसद में भी अपने बातों को जिम्मेदारी पूर्वक रखी जिनकी तारीफ स्वयं सोनिया गांधी ने भी की थी हालाकि चन्दूलाल साहू ने स्पष्ट किया है कि जो भी पार्टी जिम्मेदारी देगी मैं उसे स्वीकार करूंगा पार्टी से बगावत नही करूंगा, श्री साहू सरल स्वभाव के होने के कारण काफी लोकप्रिय है, चन्दुलाल साहू ने पहले चुनाव में ही अमितेश शुक्ल को पराजित किया था, क्योंकि उस समय कांग्रेस पार्टी ने चन्दुलाल साहू को हल्के में ले लिया था, जिसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ा। भाजपा के प्रबल दावेदार के रूप में प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.श्वेता शर्मा का नाम प्रमुखता से आ रहा है, राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामगांव के निवासी है, डॉ. शर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए राजिम विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य कराये और काफी लोकप्रिय है, उनके पिता स्व.वीरेन्द्र दीपक पत्रकारिता के क्षेत्र में रहे है और उनकी भी क्षेत्र मे अलग छबि थी भाजपा का एक बहुत बड़ा वर्ग ऐड़ी-चोटी एक कर रहे है और पार्टी संगठन में भी डॉ.श्वेता शर्मा के पक्ष में प्रबल दावेदारी पेश होगी इसकी भी संभावना है, डॉ. श्वेता शर्मा पार्टी के सभी कार्यक्रमों में हर समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती है, और पार्टी कार्यकर्ताओं से सत्त संपर्क में है, इस क्षेत्र के लिए नई नहीं है। राजनीतिक केन्द्र बिन्दु जिला मुख्यालय गरियाबंद राजनीति में कब अपनी भूमिका निभायेगा इसको लेकर राजनीतिक हल्कों में जमकर चर्चा है, जिला मुख्यालय में भाजपा-कांग्रेस के अनेक नेता सक्रिय है जिसमें युवा कार्यकर्ताओं की फौज अधिक है, वहीं भाजपा से पहली बार युवाओं के बीच से आशीष शर्मा ने अपनी मजबुत दावेदारी पेश करने के अभियान में सक्रिय हो गया है, गौरतलब है कि शुक्ल बंधुओं के गढ़ राजिम विधानसभा क्षेत्र और गरियाबंद जिला मुख्यालय चुनौती के रूप में सामने आ रहा है। पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय ने चुनाव लडने की संभावनाओं से इंकार किया है और वे चुनाव दृष्टिकोण से सक्रिय नही है किसान नेता के रूप में और वर्तमान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, प्रखरवाक्ता है उन्होने भी अपनी दावेदारी संगठन के माध्यम से पेश की है लेकिन संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में उनका प्रभाव नही है एक सीमित दायरा कार्यक्षेत्र है लेकिन उन्होंने भी अपनी दावेदारी