ACB EOW Joint Action Breaking

Leader Honesty : The corporator slapped his own cheeks with a slipper in a meeting filled with anger...VIDEO
Uncategorised

Leader Honesty : पार्षद का क्षोभ…भरी सभा में अपने ही गालों पर चप्पल से मारा तमाचा…VIDEO

अनाकापल्ली, 2 अगस्त। Leader Honesty : चुनाव से पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए नेता कई तरह के वादे करते हैं। चाहे वो विधान सभा चुनाव हो, लोक सभा चुनाव हो, पंचायत चुनाव हो। बिजली आएगी, पुल बनवाएंगे, सड़कें बनवाएंगे आदि। वादे पूरे न कर पाने का क्षोभ गौरतलब है कि बहुत कम नेता ये वादे पूरे करते हैं। ज़्यादातर नेता वोट मिलने के बाद वोटर्स को किया वादा भूल ही जाते हैं। आंध्र प्रदेश के एक पार्षद ने भी वोटर्स से कई वादे किए। चुनाव जीतने के बाद भी वो वादे पूरे न कर पाया। गुस्से में आकर एक सभा के दौरान ये पार्षद खुद को अपने ही गालों पर बैक टू बैक चप्पल मारने लगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली ज़िले का पार्षद है मुलापार्थी रामराजू। 40 साल के रामराजू ने चुनाव से पहले वोटर्स से कई तरह के वादे किए थे। राजू उन वादों को पूरा नहीं कर पाया। एक सभा के दौरान उसने खुद को चप्पल से पीटा। नर्सीपटनम म्युनिसिपाल्टी के पार्षद रामराजू ने कहा कि उसने बहुत कोशिशें की लेकिन कुछ न कर सका। पार्षद ने स्थानीय सिविक बॉडी अधिकारियों पर समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने का भी आरोप लगाया है। पार्षद रामराजू ने कहा कि सिविक बॉडी मीटींग में मर जाना अच्छा है। TDP ने शेयर किया वीडियो- तेलुगु देसम पार्टी (TDP) ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर पार्षद का वीडियो शेयर किया है। स्थानीय चुनाव में रामराजू को TDP का समर्थन मिला था। ट्वीट में लिखा गया कि लिंगापुरम गांव के आदिवासी प्रतिनिधि हैं रामराजू। पार्षद बनन के 30 महीने बाद भी वो अपने गांव में एक नल नहीं लगवा पाए। सोशल मीडिया (Leader Honesty) पर पार्षद का ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

Political Breaking: JCCJ also got a shock… Omprakash Dewangan's BJP entry… See who else joined VIDEO
Raipur

Political Breaking : JCCJ को भी लगा झटका… ओमप्रकाश देवांगन का भाजपा प्रवेश…देखें और कौन-कौन हुआ शामिल VIDEO

रायपुर, 02 अगस्त। Political Breaking : JCCJ नेता ओमप्रकाश देवांगन ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। ओपी देवांगन के अलावे रायपुर के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जी आर चंद्राकर ने भी भाजपा ज्वाइन किया है। जीआर चंद्राकर के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले राजनीतिक दलों में प्रवेश का सिलसिला जारी है। भाजपा के कई नेता कांग्रेस में, तो कांग्रेस के कई नेता भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। इधर जनता कांग्रेस व अन्य दलों के नेता बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में शामिल रहे हैं। भाजपा में आज कई नेताओं, समाज सेवियों ने प्रवेश लिया। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में कई नेताओं ने भाजपा प्रवेश किया। जोगी कांग्रेस के पूर्व नेता व बिरगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन ने भाजपा ज्वाइन किया। वहीं बिरगांव के 5 पार्षद, 35 छाया पार्षद, सहित पिछड़ा वर्ग समाज, अन्य समाजों के कई बड़े समाज सेवी और युवा नेताओं ने भी भाजपा प्रवेश किया। ओपी देवांगन के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता भी बीजेपी शामिल हुए

Congress: Shock to Congress...! Former MLA's son joins BJP with supporters...CM gives membership...view
Uncategorised

Congress : कांग्रेस को झटका…! पूर्व विधायक का बेटा समर्थकों के साथ BJP में शामिल…CM ने दिलाई सदस्यता…देखें

भोपाल, 01 अगस्त। Congress : मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे ही राजनीतिक दलों में दल-बदल का खेल भी शुरू हो गया है। मंगलवार को हरदा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक के बेटे रामकृष्ण पटेल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कृषि मंत्री कमल पटेल (Congress) ने पटेल को भाजपा में शामिल करवाया।

Jagdalpur City President: PCC Chief accepted the resignation of Rajeev Sharma… see whose name is in the race for the new President
Raipur

Jagdalpur City President : PCC चीफ ने किया राजीव शर्मा का इस्‍तीफा मंजूर…देखें नए अध्‍यक्ष की दौड़ में किसका नाम

रायपुर, 01 अगस्त। Jagdalpur City President : प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष दीपक बैज ने जगदलपुर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्‍यक्ष राजीव शर्मा का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है। शर्मा ने बीते शनिवार को पीसीसी चीफ को अपना इस्‍तीफा भेजा था। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रदेश अध्‍यक्ष सुशील आनंद शुक्‍ला ने बताया कि जगदलपुर शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के त्यागपत्र को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद दीपक बैज ने स्वीकार कर लिया है। बैज ने राजीव शर्मा के जगदलपुर शहर अध्यक्ष के रूप में उनके द्वारा पार्टी के प्रति किए गए कामों की सराहना किया है। पीसीसी चीफ को भेजे अपने इस्‍तीफा में शर्मा ने लिखा था कि नौ साल से जिलाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी संभाल रहा था, अब किसी अन्‍य साथ को इस पद पर मौका देना चाहिए। बताते चले कि कांग्रेस की उदयपुर में हुई संकल्‍प शिविर में एक व्‍यक्ति एक पद का फार्मूला तय किया गया था। वहां यह भी तय हुआ था कि एक व्‍यक्ति अधिकतम पांच वर्ष तक पद पर रहेगा। शर्मा इन दोनों मापदंडों के हिसाब से पद पर नहीं रह सकते थे। कांग्रेस नेताओं के अनुसार जगदलपुर शहर अध्‍यक्ष के रुप में शर्मा का कार्यकाल करीब नौ वर्ष का हो चुका था। साथ ही वे इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी हैं। चर्चा है की इसी कारण उन्‍होंने जिला अध्‍यक्ष का पद छोड़ दिया। टिकट की दावेदारी शर्मा के इस्‍तीफा को लेकर एक चर्चा यह भी है कि वे जगदलपुर सीट से विधानसभा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। इस कारण उन्‍होंने संगठन का पद छोड़ दिया है। नए अध्‍यक्ष की दौड़ में है ये नाम इधर, शर्मा के इस्‍तीफा की वजह से खाली हुए जगदलपुर शहर जिला अध्‍यक्ष की कुर्सी के लिए 10 से ज्‍यादा दावेदार खड़े हो गए हैं। इनमें पीसीसी चीफ दीपक बैज के कुछ करीबी भी शामिल हैं। दावेदारों में मुख्‍य रुप से सुशील मौर्य, प्रकाश अग्रवाल और जतिन जायसवाल का नाम चर्चा में है। तीनों बैज के करीबी बताए जा रहे हैं। इसके अलावा गौरनाथ नाग, यशवर्धन राव और अनवर खान नाम भी शामिल है। ये मौजूदा विधायक रेखचंद जैन के खेमे से बताए जा रहे हैं।

Congress Manipur Tour: Listen to what Rajya Sabha MP Phulodevi Netam said...VIDEO
Uncategorised

Congress Manipur Tour : राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम क्या बोले सुने…VIDEO

इंफाल, 31 जुलाई। Congress Manipur Tour : देश-दुनिया में मणिपुर हिंसा की चर्चा हो रही है। ऐसे में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल दो दिन का मणिपुर दौरा पूरा कर रविवार 30 जुलाई दोपहर दिल्ली लौट आया। इसके पहले इन सांसदों ने मणिपुर की गवर्नर अनुसुइया उइके से मुलाकात की। मणिपुर से लौटकर राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम मीडिया से चर्चा करते हुए भावुक हुई। उन्होंने कहा कि, राहत शिविरों में भोजन, स्नानघर और शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं है। लोग बच्चों के लिए दवाएँ खरीदने में असमर्थ हैं क्योंकि उनके घर जला दिए गए हैं, इसलिए उनके पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि, मणिपुर के हालात की भरोसेमंद रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी। आपको बता दे कि, मणिपुर गए I.N.D.I.A के सांसदों में फूलो देवी भी थीं। फूलो देवी ने बताया कि पीड़ित कह रहे हैं कि पुलिस मौजूद है, लेकिन वो कुछ कर नहीं रही। सरकार भी कोई एक्शन नहीं ले रही। हम मांग करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में आकर मणिपुर पर चर्चा करें। मुलाकात के बाद 21 सांसदों ने अपने हस्ताक्षर वाली एक चिट्‌ठी उन्हें सौंपी। इसमें उन्होंने मांग की है कि राज्यपाल सरकार से कहें कि राज्य में हो रही हिंसा को लेकर जरूरी कदम उठाए जाएं। विपक्षी सांसदों ने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी दिखाती है कि वो गंभीर नहीं हैं। पढ़ें I.N.D.I.A सांसदों की राज्यपाल को चिट्ठी हम I.N.D.I.A के सदस्यों ने चुराचांदपुर, मोइरांग और इंफाल के रिलीफ कैंप का दौरा किया है। वहां हम हिंसा पीड़ितों से मिले। उनके दुख, कहानियां, आपबीती सुनकर हम हैरान और दुखी हैं। उनमें खुद को दूसरे समुदायों से अलग किए जाने का गुस्सा है। इस पर बिना देर किए एक्शन लेने की जरूरत है। राज्य और केंद्र सरकार इन दो समुदाय के लोगों के जीवन और संपत्ति को सुरक्षा देने में फेल रही हैं क्योंकि अब तक 140 मौतें, 500 से ज्यादा कैजुअलिटी और 5 हजार से ज्यादा घरों में आग लगाने की घटनाएं हो चुकी हैं। 60 हजार से ज्यादा लोग विस्थापित किए गए हैं। पिछले कुछ दिनों में फायरिंग और आगजनी की घटनाओं से ये साबित हो गया है कि सरकारी मशीनरी तीन महीने से चल रही हिंसा को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है। रिलीफ कैंपों में हालात बद्तर हैं। बच्चों को विशेष देखभाल की बेहद जरूरत है। सभी विषयों के स्टूडेंट्स भी भविष्य की अनिश्चितता से जूझ रहे हैं। जिसे देखना सरकार की सबसे पहली जिम्मेदारी है। तीन महीने से इंटरनेट पर लगा बैन निराधार अफावाहों को बढ़ा रहा है। इससे अविश्वास और बढ़ा है। प्रधानमंत्री की चुप्पी ये दिखाती है कि वे मणिपुर हिंसा को लेकर उदासीन हैं। हम आपसे अपील करते हैं कि राज्य में शांति को दोबारा बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं ताकि न्याय की नींव बनी रहे, क्योंकि ये सबसे जरूरी है। आपसे ये भी अनुरोध करते हैं कि सरकार को इस बात से अवगत कराएं कि राज्य में 89 दिनों से कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है और यहां शांति और जन-जीवन सामान्य करने के लिए उसका हस्तक्षेप (Congress Manipur Tour) करना जरूरी है।

Uncategorised

MLA’s Claim : MLA का दावा- काबिलियत नहीं सुंदरता देखकर प्रियंका को बनाया सांसद…देखें किसके है ये बोल

मुंबई, 30 जुलाई। MLA’s Claim : शनिवार को उद्धव ठाकरे गुट ने उत्तर भारतीयों का सम्मेलन आयोजित किया था। जिसमें ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सीएम एकनाथ शिंदे गुट पर जोरदार हमला बोला। इसके बाद एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने भी प्रियंका चतुर्वेदी निशाना साधा है। शिरसाट ने कहा कि प्रियंका चतुर्वेदी अपने भाषण में कहती हैं कि गद्दारों को कोई माफी नहीं है। जबकि वो खुद कांग्रेस को धोखा देकर शिवसेना में आई हैं और हमें गद्दार कह रही हैं।इसी दौरान मीडिया से बातचीत में संजय शिरसाट ने एक बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि एक बार शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने कहा था कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखकर उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया था। संजय शिरसाट ने कहा कि प्रियंका चतुवेर्दी का हमें गद्दार कहना एक बड़ा मजाक है। इस मुद्दे पर आदित्य ठाकरे ने कहा है कि संजय शिरसाट जैसे लोगों को ज्यादा भाव देने के जरुरत नहीं है। एकनाथ शिंदे गुट में उन्हें कोई भाव नहीं मिल रहा है इसलिए वो ऐसी बात कर रहे हैं। ऐसे लोग जो बोल रहे हैं उन्हें बोलने दीजिए। शिरसाट ने कहा कि कल की उद्धव ठाकरे की मीटिंग उत्तर भारतीयों के लिए नहीं थी। इस बैठक में कुछ ही उत्तर भारतीय थे। कुछ तो ठाकरे ग्रुप के शिवसैनिक थे। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि पूरी सभा उत्तर भारतीयों की थी।

Big Blow this Party: Big blow...! This MLA is preparing to join BJP...Former minister also joined
Uncategorised

Big Blow this Party : बड़ा झटका…! BJP में शामिल होने की तैयारी में है ये MLA…पूर्व मंत्री भी हुए शामिल

उत्तर प्रदेश, 29 जुलाई। Big Blow this Party : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि कौशाम्बी जिले के चायल सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) की विधायक पूजा पाल भाजपा में शामिल हो सकती हैं। पूजा पाल बसपा विधायक रहे राजू पाल की पत्नी है। राजू पाल की हत्या के बाद वह राजनीति में आईं। पहसे बसपा और फिर समाजवादी पार्टी में शामिल होकर विधायक बनीं। भगवा खेमे में शामिल होने से पहले उनके विधायक सदस्यता छोड़ने की भी उम्मीद है। भाजपा पूजा पाल को योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री या 2024 के लोकसभा चुनाव में शामिल कर सकती है।  अतीक अहमद पर आरोप सूत्रों का कहना है कि पूजा पाल के प्रवेश से पिछड़े समुदायों के बीच भाजपा की उपस्थिति गहरी होने की उम्मीद है। 2005 में, अपने चुनावी पदार्पण में पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम को हराकर इलाहाबाद (पश्चिम) विधानसभा सीट जीतने के महीनों बाद राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। राजू पाल हत्याकांड में अतीक अहमद, उनके भाई और पूर्व विधायक अशरफ मुख्य आरोपी थे। बाद में, अप्रैल 2023 में, मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय उत्तर प्रदेश में दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दारा सिंह चौहान भाजपा में शामिल इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) से इस्तीफा देने वाले दारा सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। लखनऊ स्थित भाजपा राज्‍य मुख्यालय में प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दोनों उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में पिछड़े वर्ग के प्रमुख नेता चौहान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इससे पहले, घोसी (Big Blow this Party) से विधायक चौहान ने विधानसभा अध्‍यक्ष सतीश महाना के कार्यालय में जाकर उन्हें सदन की सदस्यता से अपना इस्तीफा सौंपा।

Big News: Big news…shock to Congress…Jagdalpur district president resigns
Raipur

Big News : बड़ी खबर…कांग्रेस को झटका…जगदलपुर जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

जगदलपुर, 29 जुलाई। Big News : जगदलपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव शर्मा ने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देते हुए अपने पत्र में लिखा है ,मुझे वर्ष 2014 में शहर जिला कांग्रेस कमेटी जगदलपुर के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वर्ष 2018 में अध्यक्ष के रूप में तत्कालीन राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के द्वारा संगठन का दायित्व सौंपा गया। इस प्रकार लगभग 09 वर्षों से अपने तीन कार्यकालों में राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व तथा संगठन के मार्गदर्शन में मैंने अपने दायित्वों का सन्निष्ठापूर्वक निर्वहन किया है।मैं हृदय की गहराईयों से आभारी हूं मान श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी मान श्रीमती सोनिया गांधी जी, मान श्री राहुल गांधी जी मान श्रीमती प्रियंका गांधी जी, मान. श्री के.सी. वेणुगोपाल जी, मान. कु. शैलजा जी मान श्री भूपेश बघेल जी, मान, डॉ. चंदन यादव जी, मान, श्री सप्तगिरी शंकर उल्का जी. मान, श्री विजय जांगीड जी सहित प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों का जिनका मार्गदर्शन व आशीर्वाद मुझे सदैव प्राप्त होता रहा है। साथ ही इस 09 वर्षो के सफलतम कार्यकाल के लिये मैं आभारी हूं, हमारे जिला, ब्लॉक, जोन, सेक्टर, बुथ, अनुभाग के पदाधिकारियों सहित सेवादल, महिला कांग्रेस, युथ कांग्रेस, एनएसयुआई, समस्त मोर्चा / प्रकोष्ठ / विभाग के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित समस्त कार्यकर्ताओं का जिनके अथक परिश्रम व सहयोग से हमने सुदृढ़ संगठनात्मक कार्यक्रमों के साथ संगठन के ब्लॉकों का विस्तार, राजीव भवन का सुव्यवस्थित व सुसज्जित जीर्णोद्धार सहित विधानसभा / लोकसभा / नगरीय निकाय / त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव परिणामों में अपार सफलता प्राप्त की, जिसके फलस्वरूप जगदलपुर विधानसभा के विधायक नगर निगम के महापौर / सभापति, पार्षदों के बहुमत सहित जनपद पंचायत के अध्यक्ष / उपाध्यक्ष, के पद पर पार्टी के विजयी प्रत्याशी आसीन हुये है। कार्यकर्ताओं का अपार स्नेह व विश्वास मेरी ऊर्जा का स्त्रोत तथा मेरे जीवन की अनमोल धरोहर व पूंजी है।

Bindranwagarh Assembly: Allegations of step-motherly treatment on the government…BJP demonstrated in Gandhi Chowk
Raipur

Bindranwagarh Assembly : सरकार पर लगा सौतेला व्यवहार का आरोप…भाजपा ने किया गांधी चौक में प्रदर्शन

गरियाबंद, 29 जुलाई। Bindranwagarh Assembly : बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय समस्याओं और राज्य सरकार की वादाखिलाफी को लेकर विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन देवभोग के गांधी चौक में किया गया धरना को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के क्षेत्रीय समस्याओं को भूपेश सरकार ने ध्यान नहीं दिया है, बल्कि विकास कार्य कांग्रेस की सरकार आने पर बिलकुल जीरो है इस सरकार ने हर वर्ग को छलने का काम किया है, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में भाजपा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, बजट में स्वीकृति के बाद भी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दी जा रही है इसका उदाहरण है 36 गाँव को जोड़ने वाली सड़क देवभोग से झाखरपारा मार्ग बेलाट नाला में पूल निर्माण सहित चार स्थानों के लिए विधायक श्री डमरूधर पुजारी के अथक प्रयास से बजट में स्वीकृति मिली किन्तु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति नहीं दिए जा रहे हैं इस क्षेत्र के पूल निर्माण हेतु बजट की कापी एवं विभागीय पत्र व्यवहार की कापी हमारे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं ओजस्वी वक्ता मुरलीधर सिन्हा के पास है । क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य किए हैं जैसे कॉलेज देवभोग, गोहरापदर, मैनपुर छुरा में स्थापना, फोर लाइन सड़क ,132kv बिजली तथा अनेकों योजनाएं शामिल है । जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार पूरा छत्तीसगढ़ में घोटाले के ऊपर घोटाला कर रहा है छत्तीसगढ़ सरकार के कोई भी योजना धरातल पर नहीं है पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह मांझी ने कहा क्षेत्र में जो भी काम हुआ है हमारी सरकार में हुआ है जबसे कांग्रेस की सरकार आई है तब से इस क्षेत्र की विकास रुकी हुई है आने वाले दिनों में बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के सभी मतदाता भाईयोन एवं बहनों कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी इस धरना प्रदर्शन को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी, सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला महामंत्री गरियाबंद मुरलीधर सिन्हा, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन धुर्वा, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बोधन नायक ने भी सम्बोधित किया । इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में देवभोग जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल, पूर्व जिलामंत्री सुधीर भाई पटेल, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ योगीराज माखन कश्यप, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चंद्रशेखर सोनवानी, एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक कुलदीप खरे, स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भोजराज सिन्हा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष देशबंधु नायक, गोहरापदर मंडल अध्यक्ष गुरूनारायण तिवारी, देवभोग मंडल अध्यक्ष लुद्रास साहू, मैनपुर मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, झाखरपारा मंडल अध्यक्ष सीताराम यादव, तानसिंह मांझी, जितेंद्र मांझी सहित बिंद्रानवागढ़ विधानसभा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्तागण बड़ी संख्याओं में उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन गरियाबंद भाजपा जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर एवं जिला उपाध्यक्ष कुंजबिहारी बेहेरा ने आभार व्यक्त किया ।

IAS BREAKING : Janak Pathak Durg Commissioner...Mahadev Kanvre got the responsibility of Excise Commissioner...View LIST
Uncategorised

BJP Big Breaking : भाजपा ने की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित…देखें सूची

रायपुर, 29 जुलाई। BJP Big Breaking : छत्तीसगढ़ से बनाए गए तीन उपाध्यक्ष। डॉ रमन सिंह ,सरोज पांडे और लता उसेंडी को मिली जगह। जेपी नड्डा ने घोषित की केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची। छत्तीसगढ़ को मिला ज्यादा प्रतिनिधि।