Nankiram Kanwar VIDEO : गलत करने वालों को यदि कलेक्टर छोड़ेगा तो कलेक्टर भी मार खाएगा…सुने सनसनीखेज बयान
कोरबा, 27 जून। Nankiram Kanwar VIDEO : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार विवादों में भी घिर जाते हैं। अब ताजा बयान में कंवर ने कह दिया कि एनएचएआई के अफसर बेवकूफ हैं। ठेकेदार के दलाल हैं। गलत करने वालों को यदि कलेक्टर छोड़ेगा तो कलेक्टर भी मार खाएगा। दरअसल, यह पूरा मामला उरगा-चांपा नेशनल हाईवे के मुआवजे का लेकर है। इस सड़क के दायरे में जो जमीनें और मकान आ रहे थे, उन्हें तोड़ने के विरोध में कंवर ने लोगों के साथ चक्काजाम किया था। कंवर का कहना है कि बारिश के दिनों में तो चिड़ियों के घोंसले भी नहीं तोड़े जाते और यहां लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं। कंवर (Nankiram Kanwar VIDEO) ने पूरे मामले की पीएम नरेंद्र मोदी से शिकायत करने की बात कही है।

