ACB EOW Joint Action Breaking

Atmanand School: Nankiram Kanwar wrote a letter to Minister Brijmohan Agarwal...Now the question is what corruption...? See Letter
Raipur

Nankiram Kanwar VIDEO : गलत करने वालों को यदि कलेक्टर छोड़ेगा तो कलेक्टर भी मार खाएगा…सुने सनसनीखेज बयान

कोरबा, 27 जून। Nankiram Kanwar VIDEO : पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कई बार विवादों में भी घिर जाते हैं। अब ताजा बयान में कंवर ने कह दिया कि एनएचएआई के अफसर बेवकूफ हैं। ठेकेदार के दलाल हैं। गलत करने वालों को यदि कलेक्टर छोड़ेगा तो कलेक्टर भी मार खाएगा। दरअसल, यह पूरा मामला उरगा-चांपा नेशनल हाईवे के मुआवजे का लेकर है। इस सड़क के दायरे में जो जमीनें और मकान आ रहे थे, उन्हें तोड़ने के विरोध में कंवर ने लोगों के साथ चक्काजाम किया था। कंवर का कहना है कि बारिश के दिनों में तो चिड़ियों के घोंसले भी नहीं तोड़े जाते और यहां लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं। कंवर (Nankiram Kanwar VIDEO) ने पूरे मामले की पीएम नरेंद्र मोदी से शिकायत करने की बात कही है।

Bastar Report: When the cabinet minister 'Baba' suddenly arrived at the tea stall to take the ground report of Bastar
Raipur

Bastar Report : बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने जब केबिनेट मंत्री ‘बाबा’ अचानक पहुंचे चाय की टपरी पर

जगदलपुर, 26 जून। Bastar Report : चुनाव सम्मेलन, प्रदर्शन, आरोप-प्रत्यारोप के बीच केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव बस्तर की ग्राउंड रिपोर्ट लेने कार्यकर्ताओं के बीच जा पहुंचे। दिलचस्प नजारा ये है कि मंत्री ने गवेषणा के लिए एक चाय की टपरी को चुना। कांग्रेस पार्टी के बूथ चलो अभियान के कार्यक्रम में टीएस बाबा ने जगदलपुर पहुँच कर चाय की चुस्कियों के बीच चुनाव पर चर्चा की। सिंहदेव कांग्रेस पार्टी के सेक्टर प्रभारी एवं संयुक्त सचिव शहर ज़िला कांग्रेस कमिटी दुर्योधन कश्यप के ठाकुर रोड स्थित चाय दुकान में पहुँचे और चाय दुकान में बैठ कर चाय पी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। आपको बता दें कि कांग्रेस बूथ चलो अभियान की शुरुआत कर रही है। इसकी शुरुआत बस्तर संभाग से की जा रही है। संभाग के सभी 12 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता बूथ चलो अभियान में जुटेंगे, खास बात यह है कि इस अभियान में पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को प्रभारी बनाया गया है। सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भानुप्रतापपुर विधानसभा और चरणदास महंत बस्तर विधानसभा में बूथ चलो अभियान में शामिल होंगे। इसके अलावा कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा कांकेर और जय सिंह अग्रवाल केशकाल में बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. वहीं कोंडागांव में प्रेमसाय सिंह टेकाम, अंतागढ़ में अनिला भेड़िया, नारायणपुर में सांसद दीपक बैज ,चित्रकोट विधानसभा में टी.एस सिंह देव, दंतेवाड़ा में कवासी लखमा, कोटा विधानसभा में फूलोदेवी नेताम  और बीजापुर में शिव कुमार डहरिया मौजूद रहेंगे. सभी विधानसभा प्रभारियों (Bastar Report) के द्वारा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी।