Aklawara High School

Aklawara High School: Big news from Gariaband...! Ruckus in Aklawara High School...Parents and villagers mobilized against the principal...Education department silent...Watch VIDEO here
Chhattisgarh, Education

Aklawara High School : गरियाबंद से बड़ी खबर…! अकलवारा हाई स्कूल में हंगामा…प्रिंसिपल के खिलाफ लामबंद पालक और ग्रामीण…शिक्षा विभाग मौन…यहां देखें VIDEO

गरियाबंद, 05 जुलाई। Aklawara High School : गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक अंतर्गत अकलवारा हाई स्कूल में शुक्रवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया जब स्कूल के प्रिंसिपल जे. पी. वर्मा के खिलाफ नाराज पालकों और ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने स्कूल के मुख्य द्वार में ताला जड़ते हुए प्रिंसिपल को हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रिंसिपल लंबे समय से स्कूल में मनमानी कर रहे हैं। पालकों का कहना है कि छात्राओं के साथ गलत व्यवहार किया गया है, जिससे बच्चियों में भय का माहौल बन गया है। इसके अलावा, हाल ही में घोषित 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में भी गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। पालकों का दावा है कि परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को जानबूझकर फेल दिखाया गया, जिससे छात्रों का मनोबल टूट गया है और उनके भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पालक और ग्रामीण स्कूल के बाहर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि प्रिंसिपल वर्मा के कार्यकाल में स्कूल का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हुआ है और छात्र-छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने गरियाबंद जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए संबंधित प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। प्रदर्शन के दौरान कई लोगों ने कहा कि यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जिला मुख्यालय में धरना देने को मजबूर होंगे। प्रशासन ने ली जानकारी, जांच की तैयारी घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। एक टीम को स्कूल भेजा गया है जो स्थिति का जायजा ले रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए जाएंगे और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की चेतावनी प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे स्कूल का बहिष्कार कर व्यापक आंदोलन छेड़ेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल के व्यवहार से न केवल छात्रों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है, बल्कि शिक्षकों का मनोबल भी गिरा है। फिलहाल स्कूल में शिक्षण कार्य बाधित (Aklawara High School) है और छात्र-छात्राएं इस स्थिति को लेकर असमंजस में हैं। प्रशासनिक स्तर पर जल्द समाधान की उम्मीद की जा रही है, ताकि स्कूल में सामान्य स्थिति बहाल हो सके।

Political Shock: Shock to BJP again...! Former MLA resigns...will join this party tomorrow
Uncategorised

Political Shock : BJP को फिर झटका…! पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा… कल इस पार्टी में होंगी शामिल

इंदौर, 19 सितम्बर। Political Shock : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को एक और झटका लगा है। इंदौर के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन के बाद चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने भी रिजाइन कर दिया है। जानकारी के अनुसार, ममता मीणा 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली हैं और आगामी चुनाव आप के टिकट पर लड़ेंगी।   पूर्व विधायक की बीजेपी से नाराजगी की वजह भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि चुनाव में टिकट न मिलने से ममता मीणा काफी नाराज चल रही थीं, जिस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर वह गुना की ही चाचौड़ा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं। इस्तीफे से पहले ममता मीणा ने निकाली ‘जनादेश यात्रा’ गौरतलब है कि पूर्व विधायक ममता मीणा का बीजेपी से मोहभंग हो गया है। बताया जा रहा है कि चाचौड़ा सीट पर उम्मीदवार के तौर पर प्रियंका मीना के नाम की घोषणा होने के बाद से वह नाराज चल रही थीं। वहीं, सोमवार सुबह से ही यह बात सामने आ गई थी कि ममता मीणा भोपाल जाकर पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र सौंपने वाली हैं। बीजेपी का दामन छोड़ने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों के लिए ‘जनादेश यात्रा’ निकाली थी, जिस दौरान वह चाचौड़ा के सभी गांवों को कवर करते हुए भोपाल पहुंचीं। एक ही दिन में तीन नेताओं का इस्तीफा मालूम हो, ममता मीणा से पहले बीजेपी को 18 सितंबर को ही दो झटके लग चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रमोद टंडन के साथ दिनेश मल्हार ने बीजेपी का दामन छोड़ दिया (Political Shock) है। माना जा रहा है कि दोनों नेता कांग्रेस में वापसी करने वाले हैं।