Anganwadi in Balrampur

Anganwadi in Balrampur: Tragic accident in Balrampur...! 4-year-old girl who went to Anganwadi died after drowning in a pond... relatives demanded strict action
Chhattisgarh

Anganwadi in Balrampur : बलरामपुर में दर्दनाक हादसा…! आंगनबाड़ी गई 4 साल की बच्ची की तालाब में डूबने से मौत…परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

बलरामपुर, 09 जुलाई। Anganwadi in Balrampur : बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित डीपाडीह खुर्द गांव से एक बेहद दर्दनाक और चिंताजनक हादसा सामने आया है। यहां एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जो पढ़ाई के लिए आंगनबाड़ी केंद्र गई थी। यह घटना आंगनबाड़ी केंद्र की लापरवाही को उजागर करती है, जिसने एक मासूम की जान ले ली। खेलते-खेलते पहुंच गई तालाब के पास मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची आंगनबाड़ी केंद्र में अध्ययन के दौरान खेलते-खेलते पास ही स्थित तालाब तक पहुंच गई। वहां फिसलकर वह पानी में गिर गई और डूबने लगी। दुर्भाग्य से उस वक्त वहाँ कोई देखरेख करने वाला मौजूद नहीं था, जिससे समय रहते उसे बचाया नहीं जा सका। मौके पर मचा कोहराम जब गांव में बच्ची के डूबने की खबर फैली, तो मौके पर चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बच्ची को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम की मौत हो चुकी थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक का माहौल है। परिजनों ने की कार्रवाई की मांग इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों। प्रशासन पर उठे सवाल इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र कितने सतर्क हैं? क्या कोई मानिटरिंग व्यवस्था मौजूद है? इस तरह की घटनाएं सरकारी तंत्र की निगरानी और जवाबदेही को कठघरे में खड़ा करती हैं। एक मासूम बच्ची की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर (Anganwadi in Balrampur) रख दिया है। यह केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक प्रणालीगत लापरवाही का नतीजा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इसपर क्या कदम उठाता है।

Again Active Monsoon: Heavy rain in many districts including Raipur...Orange and yellow alert in these districts
Raipur

Again Active Monsoon : रायपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश…इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट

रायपुर, 21 सितंबर। Again Active Monsoon : छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। रायपुर समेत कई जिलों में रात भर से बारिश हो रही है। गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने 3 जिलों गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, बिलासपुर और कोरबा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राजधानी समेत 9 जिलों के यलो अलर्ट है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को दिन में धूप और उमस की वजह से लोग परेशान थे लेकिन शाम 5 से 6 के बीच मौसम बदला और झमाझम बारिश हुई, जो देर रात से जारी है। बारिश की वजह से मौसम में नमी आई है। तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हुई है। बीते 24 घंटे में इन जिलों में हुई बारिश के आंकड़े मिलीमीटर में महासमुंद 70 मिमी बिलासपुर 51.2 मिमी रायपुर 46.6 मिमी पेण्ड्रा 34.2 मिमी जगदलपुर 17. 6 मिमी दुर्ग 14. 2 मिमी दंतेवाड़ा 24 मिमी प्रदेश में बीते 24 घंटों में इन जिलों में रहा सबसे ज्यादा तापमान राजनांदगांव 34 डिग्री मुंगेली 33.9 डिग्री बिलासपुर 33.6 डिग्री रायगढ़ 33.6 डिग्री धमतरी 33.6 डिग्री बलौदाबाजार 33.4 डिग्री जांजगीर 33.4 डिग्री रायपुर 33.2 डिग्री महासमुंद 31.3 डिग्री कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे प्रदेश में उत्तर छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग और दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है। इसलिए इन दोनों संभागों से लगे जिलों में अलर्ट रहने की जरूरत है। इन जगहों में बाढ़, निचले इलाकों में जलभराव और खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट के ऊपर है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात भी 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इसके अगले दो दिनों तक आगे बढ़ते हुए झारखंड की ओर जाने की संभावना है। इसके असर से उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।