PNB Loan EMI Reduced : खुशखबरी: सस्ते हुए बैंक लोन, घटे ब्याज दरें | जानें किस बैंक में कितना हुआ बदलाव
नई दिल्ली, 7 जून| PNB Loan EMI Reduced : अगर आपने होम लोन, पर्सनल लोन या कार लोन लिया है या लेने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए राहत की खबर है। RBI द्वारा रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद अब PNB, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और करूर वैश्य बैंक ने भी अपनी ब्याज दरें घटा दी हैं। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को कम EMI के रूप में मिलेगा बैंक-दर-बैंक ब्याज दरों में कटौती🔹 पंजाब नेशनल बैंक (PNB)पुरानी दर: 8.85% नई दर: 8.35% बदलाव किस पर: Repo Linked Lending Rate (RLLR) लागू तिथि: 9 जून 2025 MCLR और बेस रेट में बदलाव (PNB Loan EMI Reduced)नहीं शेयर प्रदर्शन: +1.1%, बंद हुआ ₹110.15 पर 🔹 बैंक ऑफ इंडिया (BOI)पुरानी RBLR: 8.85% नई RBLR: 8.35% लागू तिथि: 6 जून 2025 शेयर प्रदर्शन: हल्की बढ़त, बंद हुआ ₹124.30 (PNB Loan EMI Reduced)पर 🔹 करूर वैश्य बैंक6 माह की MCLR: 9.9% → 9.8% 12 माह की MCLR: 10% → 9.8% लागू तिथि: 7 जून 2025 बदलाव: MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) में इंडियन बैंकपुराना RLLR: 8.7%नया RLLR: 8.2%लागू तिथि: 9 जून 2025आधार: RBI की रेपो रेट कटौती के बाद संशोधन RBI का फैसला क्या है?रेपो रेट: 6 जून 2025 को 0.50% की कटौतीनई दर: अब रेपो रेट 5.50%प्रभाव: सभी रेपो लिंक्ड लोन सस्ते होंगेउद्देश्य: बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना, उपभोक्ता खर्च को बढ़ावा देना ग्राहकों को कैसे मिलेगा फायदा?आपकी EMI में कमी आएगीनई लोन लेने वालों के लिए बेहतर मौकाब्याज में दीर्घकालिक बचत संभवछोटे और मझोले व्यवसायों को राहत