April 2024

Liquor Rape Accused: Liquor smuggler also found accused of rape... Trainee IPS took action
Uncategorised

Liquor Rape Accused : शराब तस्कर रेप का भी आरोपी मिला…ट्रेनी IPS ने की कार्रवाई

ग्वालियर, 15 अप्रैल। Liquor Rape Accused : मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस की गिरफ्त में आया एक शराब तस्कर बलात्कार का भी आरोपी निकला। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ महिला थाने में केस दर्ज है। रेप के मामले में लंबे अरसे से फरार था और शराब का अवैध काम कर रहा था। जिले के बिजौली थाना इलाके के दुहिया गांव का यह मामला है। ट्रेनी आईपीएस और थाना प्रभारी अनु बेनीवाल ने बताया कि दुहिया में अवैध रूप से शराब बेचने का मामला सामने आया था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला आरोपी हरेंद्र गुर्जर के खिलाफ बलात्कार का मामला भी दर्ज है।  IPS के मुताबिक, महिला थाने की पुलिस रेप केस में आरोपी को लंबे अरसे से ढूंढ रही थी। पकड़े जाने पर पहले तो हरेंद्र ने पुलिस को बरगलाने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने बताया कि वह मुरैना जिले के कैमरा गांव का रहने वाला है और बलात्कार के मामले में फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी हरेंद्र गुर्जर के खिलाफ अन्य दर्ज मामलों की जानकारी लेना भी शुरू कर दी है।  एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बिजौली अनु बेनीवाल ने दुहिया गांव में छापा मारा था। इस दौरान शराब तस्करी करने वाला आरोपी हरेंद्र गुर्जर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 50 शराब बोतलें बरामद की गईं। आरोपी के खिलाफ केस (Liquor Rape Accused) दर्ज पूछताछ शुरू की गई। इसके बाद पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले से ग्वालियर के पड़ाव महिला थाने में 376 का केस दर्ज है और वह फरार चल रहा है। अब आरोपी के संबंध में महिला थाने को भी सूचना दे दी गई है।

Election Promises: BJP vs Congress...! 10 big election promises of both the parties...see here
Uncategorised

Election Promises : बीजेपी vs कांग्रेस…! दोनों पार्टियों के 10 बड़े चुनावी वादे…देखिए यहां

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। Election Promises : भाजपा अपने इलेक्शन कैम्पेन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता से रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल की मांग कर रही है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में खुद के लिए 370 और अपने नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं कांग्रेस आगामी चुनाव विपक्ष के इंडिया गुट के हिस्से के रूप में लड़कर भाजपा को चुनौती दे रही है। देश में लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे से छठवें चरण के लिए क्रमश: 7, 13, 20 और 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 4 जून को घोषित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) का घोषणापत्र जारी किया। बीजेपी अपने मेनिफेस्टो को ‘संकल्प पत्र’ कहती है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने 5 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी किया था और इसे ‘न्याय पत्र’ नाम दिया। इसमें कई ऐसे वादे किए गए हैं जिसे लेकर बहस छिड़ गई है। यहां जानिए दोनों पार्टियों के चुनावी घोषणापत्रों की तुलना- भाजपा के घोषणापत्र में टॉप 10 गारंटियां 1. ‘मोदी की गारंटी’ शीर्षक से, 2024 चुनावों के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है, जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ महिलाओं, युवाओं, वंचितों और किसानों पर केंद्रित है। भाजपा ने पीएम मोदी की गारंटी के रूप में अपने घोषणापत्र में एक जो बड़ा ऐलान किया है उसके मुताबिक 80 करोड़ परिवारों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन स्कीम का फायदा मिलता रहेगा। 2. बीजेपी के संकल्प पत्र में पीएम मोदी ने गारंटी दी है कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा। साथ ही ट्रांसजेंडर्स को भी इस योजना के दायरे में लाया जाएगा। इसके अलावा गरीबों को पक्का घर देने की योजना जारी रहेगी। तीन करोड़ और घर बनाए जाएंगे। घर-घर तक पाइप लाइन से सस्ती रसोई गैस पहुंचाने की गारंटी भी पीएम मोदी ने बीजेपी के मेनिफेस्टो में दी है। 3. पीएम मोदी ने बीजेपी के घोषणा पत्र में यूसीसी और ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को लेकर बड़ी गारंटी दी है। भाजपा ने देश की जनता से वादा किया है कि पीएम मोदी की सरकार को अगर तीसरा कार्यकाल मिलता है तो वह ‘एक देश, एक चुनाव’ पहल को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ेगी। साथ ही भाजपा ने देशहित में ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने की संभावनाएं तलाशने की भी बात कही है। 4. पीएम मोदी ने बीजेपी के घोषणा पत्र में गारंटी दी है कि पूरे देश में वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेनों के तीन मॉडल देश में संचालित होंगे, जिनमें वंदेभारत स्लीपर, वंदे भारत चेयरकार और वंदे भारत मेट्रो शामिल होंगी। इसके अलावा अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के अलावा, देश के उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी हिस्से में भी एक-एक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर बनाए जाएंगे। बता दें कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है। 5. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सभी को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने का भी वादा किया है। इसमें मछुआरों को भी शामिल किया जाएगा। पार्टी ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान 1 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाकर उनका सशक्तिकरण किया है। तीसरा कार्यकाल मिलने पर 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने की गारंटी पीएम मोदी ने बीजेपी के घोषणापत्र में दी है। इसके अलावा पार्टी ने इंडस्ट्रियल और कमर्शियल क्षेत्रों में वर्किंग महिलाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा, जिसमें चाइल्ड केयर फैसिलिटी भी उपलब्ध होगी। 6. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में मुद्रा योजना के विस्तार का वादा किया है। पीएम मोदी ने गारंटी दी है कि मुद्रा योजना के तहत समय पर लोन चुकाने वाले उद्यमियों के लिए मौजूदा क्रेडिट लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया जाएगा। वहीं, स्वामित्व योजना के तहत समय पर लोन चुकाने वाले रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे कामगारों के लिए क्रेडिट लिमिट 10 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी जाएगी। 7. तमिलनाडु में अपने विस्तार की कोशिश में लगी भाजपा ने संकल्प पत्र में वादा किया है कि राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में शामिल ​तमिल लैंग्वेज को आगे बढ़ाने,  योग, आयुर्वेद, भारतीय भाषाओं, शास्त्रीय संगीत के प्रशिक्षण देने के लिए दुनियाभर में तिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किए जाएंगे।पीएम मोदी ने बीजेपी के घोषणापत्र में गारंटी दी है कि साल 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के चलते जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। 8. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में बताया है कि पीएम मोदी के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में 31000 किलोमीटर  रेलवे पटरियों का निर्माण और दोहरीकरण किया गया है। अगले 5 वर्षों में हर साल 5000 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बिछाए जाएंगे।पार्टी ने कहा है कि देश की 2 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को भारतनेट ब्रॉडबैंड से जोड़ा गया है और आने वाले 5 वर्षों में देश की सभी ग्राम पंचायतों को भारतनेट ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा। 9. पीएम मोदी ने बीजेपी के घोषणापत्र में देश के किसानों को गारंटी दी है कि कीटनाशकों के प्रयोग, सिंचाई, मिट्टी की गुणवत्ता, मौसम पूर्वानुमान जैसी कृषि संबंधी गतिविधियों के लिए एक स्वदेशी भारत कृषि सैटेलाइट लॉन्च किया जाएगा। साथ ही ट्रक ड्राइवरों के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों पर आधुनिक विश्रामगृह विकसित करने की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के संकल्प पत्र में दी है। 10. बीजेपी के घोषणापत्र में कहा गया है कि भारत 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा। पार्टी ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत बिजली बिल जीरो करने का वादा भी अपने घोषणापत्र में किया है। बीजेपी के घोषणापत्र में वादा किया गया है कि भारत आने वाले वर्षों में चांद पर इंसान को उतारेगा और भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन बनाएगा। कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ की 10 बड़ी गारंटियां 1. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि वह केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर स्वीकृत लगभग 30 लाख रिक्त पदों को

BJP has now succeeded in breaking into the house of Ex CM Baghel...! Real sister-in-law becomes BJP...watch VIDEO
Uncategorised

BJP अब Ex सीएम बघेल के घर में सेंध लगाने में हुई कामयाब…! सगी भाभी हुई भाजपाई…देखिए VIDEO

दुर्ग, 15 अप्रैल। BJP : लोकसभा चुनाव 2024 कई मायनों में इतिहास में दर्ज होगा। विधानसभा नतीजों आने के बाद से कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। लगभग हर दिन कोई न कोई बड़ा नेता या मंत्री इस्तीफा दे रहा है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सीमा बघेल आज दुर्ग में बीजेपी में शामिल हो गईं है। वैसे तो रोजाना सैकड़ों लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, लेकिन सीमा बघेल के नाम की चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि वह पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी हैं। दरअसल, आज विजय बघेल की नामांकन सभा आयोजित की गई थी, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे, और उन्होंने ही सीमा बघेल को बीजेपी का भगवा गमछा पहनाकर बीजेपी में प्रवेश कराया। निःसंदेह सीमा बघेल का बीजेपी में प्रवेश भूपेश बघेल के परिवार के लिए भी एक बड़ा झटका बताया जा रहा है। यह तो वक्त ही बताएगा कि आने वाले दिनों में बीजेपी की उनके परिवार में घुसपैठ से भूपेश बघेल को किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, चुनावी मौसम में राजनीतिक गलियारों में इसकी जबरदस्त चर्चा है। बता दें कि, सीमा बघेल के साथ ही घनाराम साहू के बेटे सतीश साहू भी BJP में शामिल हो गये हैं। आपको बता दें कि घनाराम साहू पुराने कांग्रेसी नेता है, वो जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। इन दोनों के अलावे बड़ी संख्या में कांग्रेस, जेसीसीजे के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। .

Election Ran: Election Rann of the capital...! Who got what percentage of votes and results in 2019...? See full list
Uncategorised

Election Ran : राजधानी का चुनावी रण…! 2019 में किसे-कितने प्रतिशत मिले थे वोट और नतीजे…? देखें पूरी सूची

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। Election Ran : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चुनावी रण में AAP-BJP के बाद अब कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं और अपने कोटे के तीनों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। अब दिल्ली की लड़ाई एकदम साफ हो गई है। एक तरफ बीजेपी है और दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक में सहयोगी AAP और कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। बीजेपी ने सात मौजूदा सांसदों में से सिर्फ मनोज तिवारी को ही इस बार रिपीट किया है। बाकी 6 नए चेहरे मैदान में उतरे हैं. जबकि AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनी है और AAP ने 4 और कांग्रेस ने 3 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।  2019 में किसे-कितने प्रतिशत वोट मिले थे? 2019 में चांदनी चौक सीट पर बीजेपी को 53%, कांग्रेस को 30% और AAP को 15% वोट मिले थे। नॉर्थ ईस्ट सीट पर बीजेपी को 54%, कांग्रेस को 19%, AAP को 13% वोट मिले थे। ईस्ट दिल्ली से बीजेपी को 55%, कांग्रेस को 24%, AAP को 17% वोट मिले थे। नई दिल्ली सीट पर  बीजेपी को 55%, कांग्रेस को 27%, AAP को 16% वोट मिले थे। वेस्ट दिल्ली सीट पर बीजेपी को 60%,  कांग्रेस को 19%, AAP को 17% वोट मिले थे। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट पर बीजेपी को 60%, कांग्रेस को 16%, AAP को 21% वोट मिले थे। साउथ दिल्ली सीट पर बीजेपी को 56%, कांग्रेस को 13% और AAP को 26% वोट मिले थे।  किसकी किससे टक्कर? सीट बीजेपी उम्मीदवार इंडिया ब्लॉक (कांग्रेस और AAP) नई दिल्ली बांसुरी स्वराज सोमनाथ भारती (AAP) चांदनी चौक प्रवीण खंडेलवाल जेपी अग्रवाल (कांग्रेस) पूर्वी दिल्ली हर्ष मल्होत्रा कुलदीप कुमार (AAP) उत्तर-पूर्वी दिल्ली मनोज तिवारी कन्हैया कुमार (कांग्रेस) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली योगेंद्र चंदोलिया उदित राज (कांग्रेस) पश्चिमी दिल्ली कमलजीत शहरावत महाबल मिश्रा (AAP) दक्षिणी दिल्ली रामवीर सिंह बिधूड़ी सहीराम पहलनवान (AAP) 2019 और 2014 में क्या नतीजे आए थे? साउथ दिल्ली:  बीजेपी के रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली सीट से जीते थे। गुर्जर चेहरे रमेश बिधूड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी AAP के राघव चड्ढा को 3,67,043 वोटों के भारी अंतर से हराया था और इस सीट से दूसरी बार जीत हासिल की थी। इस सीट पर कुल 12,14,222 वोट पड़े थे। बिधूड़ी को 6,87,014 वोट (56.58%) मिले थे। जबकि चड्ढा 3,19,971 वोट (26.35%) ही हासिल कर सके। 2014 में बिधूड़ी को 497,980 वोट (45.17%) मिले थे। AAP के कर्नल देविंदर सहरावत को 390,980 वोट (35.47%) मिले थे। हालांकि, इस बार बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया है और रामवीर सिंह बिधूड़ी पर दांव लगाया है। यहां AAP ने सहीराम पहलनवान को मैदान में उतारा है।  चांदनी चौक: चांदनी चौक से बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन ने जीत हासिल की है। उन्हें 2,28,145 वोटों से जीत मिली थी। इस सीट पर 15 लाख से ज्यादा वोटर्स ने मतदान किया था। डॉ. हर्षवर्धन को 5,19,055 वोट (52.94%) मिले थे। जबकि कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल को 2,90,910 वोट (29.67%) मिले थे। AAP के पंकज गुप्ता को 1,44,551 (14.74%) वोट मिले थे। 2014 में हर्षवर्धन को 437,938 वोट (44.60%) और AAP के आशुतोष को 301,618 (30.72%) वोट मिले थे। कांग्रेस के कपिल सिब्बल तीसरे नंबर पर आए थे। सिब्बल को 176,206 वोट (17.95%) मिल सके थे। इस बार इंडिया ब्लॉक में सहयोगी कांग्रेस के कोटे में चांदनी चौक सीट आई है। पार्टी ने अग्रवाल पर दोबारा दांव लगाया है। बीजेपी ने हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है और प्रवीण खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाया है।  नॉर्थ ईस्ट दिल्ली: 2019 में बीजेपी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कांग्रेस की दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित को 3,66,102 वोटों से हराया था। मनोज को 787,799 वोट (53.90%) और शीला दीक्षित को 421,697 वोट (28.85%) मिले थे। 2014 में मनोज को 596,125 वोट (45.25%) और AAP के आनंद कुमार को 452,041 वोट (34.31%) मिले थे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल आए थे। अग्रवाल को 214,792 वोट (16.31%) मिले थे। त्रिकोणीय मुकाबले में AAP के दिलीप पांडे तीसरे स्थान पर रहे थे। तिवारी ने इस सीट पर दूसरी बार जीत हासिल की थी। इस बार फिर बीजेपी ने मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस से कन्हैया कुमार उम्मीदवार हैं।  ईस्ट दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर ने 2019 में पूर्वी दिल्ली सीट पर जीत हासिल की थी। गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराया था। जबकि AAP की आतिशी तीसरे स्थान पर रही थीं। गंभीर को 696,156 वोट (55.35%), लवली को वोट (24.24%), आतिशी को वोट (17.44%) मिले थे। 2014 में बीजेपी के महेश गिरी ने जीत हासिल की थी। गिरी को 572,202 वोट (47.83%), AAP के राजमोहन गांधी को वोट (31.91%) और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को वोट (16.99%) मिले थे। इस बार बीजेपी नेता गंभीर ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद पार्टी ने हर्ष मल्होत्रा पर दांव लगाया है। जबकि AAP ने दलित चेहरे और विधायक कुलदीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है।  नई दिल्ली: 2019 के चुनाव में बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने 2,56,504 वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के अजय माकन को हराया था। तीसरे नंबर पर AAP के बृजेश गोयल रहे थे। लेखी को 504,206 वोट (54.77%), माकन को 247,702 वोट (26.91%) वोट मिले थे। इससे पहले 2014 के चुनाव में भी लेखी ने जीत हासिल की थी। लेखी को 453,350 वोट (46.75%), AAP के आशीष खेतमा को 290,642 वोट (29.97%), कांग्रेस के अजय माकन को 182,893 वोट (18.86%) मिले थे। इस बार बीजेपी ने मीनाक्षी लेखी का टिकट काट दिया है और बांसुरी स्वराज पर दांव लगाया है। AAP से सोमनाथ भारती उम्मीदवार हैं।  वेस्ट दिल्ली: 2019 के चुनाव में बीजेपी के प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पश्चिमी दिल्ली सीट से 5.78 लाख से ज्यादा वोटों के रिकॉर्ड अंतर से दूसरी बार जीत हासिल की थी। उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को हराया था। वर्मा को 865,648 वोट (60.05%) और मिश्रा को 287,162 (19.92%) वोट मिले थे। वर्मा ने 2014 में इस सीट पर 2.68 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, तब उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह को हराया था। 2014 में वर्मा को 48.32% और जनरैल सिंह को 28.40%, कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 28.40% वोट मिले थे। प्रवेश वर्मा ने ना सिर्फ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था, बल्कि दिल्ली में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाले उम्मीदवार भी बन गए थे। इस बार बीजेपी ने वर्मा का टिकट काट दिया है और यहां से कमलजीत सेहरावत को उम्मीदवार बनाया है। AAP से महाबल मिश्रा उम्मीदवार हैं। 

Shock to Congress: My entire family has been a staunch Congress...! This leader of a family associated with the party from Durg for 60 years resigned...read the letter here
Uncategorised

Shock to Congress : मेरा पूरा परिवार कट्टर कांग्रेसी रहा है…! दुर्ग से 60 साल से पार्टी से जुड़े परिवार की इस नेत्री ने दिया इस्तीफा…यहां पढ़ें पत्र

भिलाई, 15 अप्रैल। Shock to Congress : चुनाव से पहले कांग्रेस में दिग्गजों के इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही कांग्रेस का कुनबा घटते ही जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस को दुर्ग से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेत्री गुरमीत कौर धनई ने पार्टी छोड़ दी है। आज आंबेडकर जयंती के दिन गुरमीत कौर धनई ने अपना इस्तीफा पार्टी को भेजा। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया है। अपना इस्तीफा गुरमीत कौर धनई ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजा है। गुरमीत कौर धनई हालांकि पिछले कुछ सालों से राजनीति में सक्रिय नहीं थी, लेकिन वो इससे पहले संगठन में काफी संक्रिय थी। वो महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव भी रह चुकी है। वेटलिफ्टिंग की खिलाड़ी रह चुकी गुरमीत कौर कई खेल संगठनों में भी रही है। वो छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रतिनिध, छत्तीसगढ़ खेलकूद प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा चुनाव प्रर्यवेक्षक, दुर्ग शहर जिला कांग्रेस की सदस्य के अलावे वो 2006 की कामनवेल्थ गेम्स की इंटरनेशनल आब्जर्बर भी रही है, वो 2008 के चीन ओलंपिक की इंटरनेशनल आब्जर्बर और 2010 की आयोजन समिति सदस्य रह चुकी है। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वो वो उनका परिवार कांग्रेस का कट्टर समर्थक रहा है। वो कांग्रेस की विचारधारा की समर्थक रही है। पिछले 30 सालों से वो कांग्रेस से जुड़ी रही, लेकिन मौजूदा कांग्रेस की स्थिति उन्हें असहज करती है। इसलिए कांग्रेस की नीतियों से असहमत होकर वो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Shock to Congress) की सदस्यता को त्याग रही हूं। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा दिया है।

Sikar Accident Update: Fire took away 7 lives...! Shortly before being burnt alive, he said on the phone at home...?
Uncategorised

Sikar Accident Update : आग ने लील ली 7 जिंदगियां…! जिंदा जलने से कुछ देर पहले घर पर फोन पर बोले…?

सीकर, 15 अप्रैल। Sikar Accident Update : राजस्थान के सीकर में हुए हादसे में मेरठ के रहने वाले हार्दिक बिंदल का पूरा परिवार खत्म हो गया है। मौसी और उनके बेटे की भी इस हादसे में मौत हो गई। हादसे के करीब एक घंटा पहले हार्दिक की ताई कमलेश से फोन पर बात हुई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि दर्शन हो गए हैं अब वो घर लौट रहे हैं।  मृतक हार्दिक की ताई कमलेश ने बताया कि उसने कहा था, “जीण माता और बालाजी के दर्शन कर लिए हैं। वे अब घर लौटेंगे।” कमलेश रोते हुए यही कह रही थी कि हार्दिक ने जल्द वापस आने का कहा था, लेकिन कुछ देर बाद ही मनहूस खबर आ गई। बता दें कि हार्दिक की मेरठ के शारदा रोड पर देसी तड़का नाम से रेस्टोरेंट और गारमेंट की दुकान थी।  हार्दिक के परिवार में शादी के बाद सीकर की जीण माता मंदिर में दर्शन करने के लिए जाने की परंपरा है, लेकिन हार्दिक की शादी करीब आठ साल पहले शादी हुई थी और वो मंदिर में इस गठजोड़ा की रस्म निभाने के लिए नहीं जा पाए थे। शनिवार को हार्दिक अपने परिवार और माधववपुरम के आरकेपुरम में रहने वाली मौसी नीलम और उनके बेटे आशुतोष के साथ सेंट्रो कार से निकले थे। जीण माता और सालासर बालाजी के दर्शन के बाद पूरा परिवार मेरठ लौट रहा था।  कार लॉक की वजह से नहीं बच पाई जान  जब वो सीकर जिले में फतेहपुर कोतवाली इलाके की आशीर्वाद पुलिया के पास पहुंचे थे तभी उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई और टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग लग गई। कार लॉक होने की वजह से पीछे बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाए और कार में सवार सभी सात लोग जिंदा जल गए। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचती तब तक सातों लोगों के शव बुरी तरह जल चुके थे। ओवरटेक की वजह से ट्रक के नीचे घुसी कार  बताया जा रहा है कि कार ने सालासर पुलिया पर ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की थी, लेकिन सामने से दूसरी गाड़ी आ रही थी इसलिए कार को कंट्रोल करने की कोशिश में ये हादसा हो गया। गैस पाइप के फटने से गैसकिट सिलेंडर में तुरंत आग लग गई और देखते-देखते कार में आग फैल गई। ट्रक में भरी कॉटन रोल ने आग में घी डालने का काम किया। राहगीरों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन गेट नहीं खुला और कुछ ही पल में आग ने सात जिंदगियां लील ली। एक ही परिवार के थे 7 सदस्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग मेरठ के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थे। कार में हार्दिक, उनकी मां मंजू, पत्नी स्वाति और दो बेटियां दीक्षा और स्वाति के (Sikar Accident Update) अलावा मौसी नीलम और उनका बेटा आशुतोष था।

Accident in Sikar: Horrific accident...! Car caught fire...7 people of the same family burnt alive
Uncategorised

Accident in Sikar : भयावह एक्सीडेंट…! कार में लगी आग…एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले

सीकर, 14 अप्रैल। Accident in Sikar : राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में यूपी के मेरठ के एक परिवार के सात लोग रविवार को जिंदा जल गए। दरअसल, रविवार की दोपहर ढाई बजे एक कार ने ट्रक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते धू-धूकर पूरी कार और उसमें सवार सभी लोग जल गए।  भीषण आग लगने से परिवारों के दो मासूम बच्चों व तीन महिलाओं सहित सात लोग बस कुछ मिनट में ही जिंदा जल गए। आग इनती भीषण थी कि कोई कुछ भी नहीं कर पाया। परिवार सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस मेरठ जा रहा था। जलकर मरने वालों में पति-पत्नी, दो बेटियां, मां, मौसी समेत 7 लोग शामिल हैं। ओवरटेक करने के कारण ट्रक के नीचे जा घुसी कार बताया जाता  है कि सालासर पुलिया पर ओवरटेक के फेर में एक तेज रफ्तार कार ट्रक के नीचे जा घुसी। गैस पाइप के फटने से गैसकिट सिलेंडर में तुरंत आग लग गई और देखते-देखते  कार जल उठी। ट्रक में भरी कॉटन रोल ने आग में घी डालने का काम किया। राहगीरों ने उन्हें बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन गेट नहीं खुला और कुछ ही पल में आग ने सात जिंदगियां लील ली। कुछ ही मिनटों में जल गए सात लोग आग इतनी भषण थी कि पुलिस और दमकल पहुंची तब तक सारा खेल खत्म हो चुका था। ट्रक ड्राइवर व खलासी आग लगते ही भाग गए। प्रत्यक्षदर्शियों व कोतवाल सुभाष बिजारणियां अनुसार कस्बे के सालासर पुलिया पर दोपहर करीब 2.30 बजे हादसा हुआ। एक ट्रक व कार चूरू की तरफ जा रहे थे। तभी सालासर पुलिया पर ट्रक को ओवरटेक करते हुए कार आगे निकलने लगी तो सामने से एक वाहन आ गया। वाहन को बचाने के फेर में असंतुलित हुई कार आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। ट्रक में भरी कॉटन के कार पर गिरने से भड़क उठी आग सूचना मिलते ही पुलिस घनास्थल पर पहुंची तब तक कार में सवार सातों लोग जिंदा जल चुके थे और आग ने भयावह  रूप ले लिया था। कार में गैस किट लगा हुआ था. ट्रक में मेडिकल कॉटन (रूई) भरी हुई थी, जो कार पर आकर गिर गई। इस वजह से आग और तेजी से भड़क गई। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई, हर कोई घटना को लेकर हतप्रभ था।  कार में सवार लोग मदद की गुहार लगातें रहें पर लोग चाह कर भी मदद नहीं कर सके। एक ही परिवार के सदस्य थे सभी मृतक कोतवाल सुभाष बिजारणीयां ने बताया कि मृतक सभी मेरठ के रहनेवाले और एक ही परिवार के थे। मृतक हार्दिक,उसकी माता, पत्नी और दो बेटियों के अलावा हार्दिक की मौसी और मौसी का बेटा था। मृतकों में पत्नी नीलम गोयल 55 वर्ष, पति मुकेश गोयल और उनका बेटा आशुतोष गोयल 35 वर्ष,  पुत्र मुकेश गोयल,  मंजू बिंदल 58 वर्ष पत्नी महेश बिंदल, हार्दिक बिंदल 37 वर्ष पुत्र, स्वाति बिंदल 32 वर्ष हार्दिक की पत्नी, हार्दिक की बेटी 7 वर्षीय दीक्षा, और चार साल की बेटी शिक्षा भी शामिल हैं। सभी शारदा रोड मेरठ के रहने वाले थे।  मौके पर आईजी सत्येंद्रसिंह, कलक्टर कमर उल जमान चौधरी, एसपी भुवण भूषण यादव, फतेहपुर डिप्टी रामप्रताप विश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं मृतकों के परिजन भी मेरठ से फतेहपुर के लिए रवाना (Accident in Sikar) हो चुके हैं।

Lok Sabha Election 2024: Top 10 most voted women MPs in the country...see list
Uncategorised

Lok Sabha Election 2024 : देश में टॉप 10 सबसे ज्यादा वोट पाने वाली महिला सांसद…देखें लिस्ट

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। Lok Sabha Election 2024 : चुनाव में महिला उम्मीदवारों की भागीदारी को लेकर अभी भी स्थिति उतनी अनूकूल नहीं है, लेकिन पहले चुनाव से लेकर अब तक का सफर देखा जाए तो स्थिति में काफी बदलाव आया है। जहां पहले चुनाव में मात्र 24 महिला सांसद चुनकर आई थीं, तो 2019 के लोकसकभा चुनाव में सबसे अधिक 78 महिला सांसद चुनी गई थीं। लोकसभा की कुल सीटों के हिसाब से यह हिस्सेदारी मात्र 14.4 फीसदी है, जो दर्शाता है कि अभी भी इस दिशा में काफी प्रयास किए जाने हैं। लेकिन कई महिला सांसद ऐसी रही हैं जिन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर ये संदेश दिया है कि राजनीति में महिलाओं के लिए संभावनाओं की कमी नहीं है। नीचे ऐसी ही 10 महिला सांसदों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्होंने अब तक सबसे अधिक मत हासिल किए हैं। देखें सूची- इन्हें मिले हैं सबसे ज्यादा मत महिला सांसद के तौर पर देश में सबसे ज्यादा मत हासिल करने का रिकॉर्ड क्वीन ओजा के नाम पर है। उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में असम की राजधानी गुवाहाटी से भाजपा के टिकट पर 1008936 मत प्राप्त किए थे। सबसे ज्यादा वोट पाने वाली महिला सांसदों में दूसरे स्थान पर हैं भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्व. गोपीनाथ मुंडे की पुत्री प्रीतम मुंडे। उन्होंने महाराष्ट्र के बीड़ से 2014 के चुनाव में 922416 मत हासिल किए थे। रंजनबेन भट्ट ने 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की वडोदरा सीट से 883719 मत हासिल किए थे, जोकि किसी भी महिला सांसद की ओर से हासिल तीसरी सबसे बड़ी मत संख्या है। भोपाल से प्रज्ञा ठाकुर ने 2019 में भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने तब 866482 हासिल कर बड़ी जीत प्राप्त की थी। महिला सांसद को प्राप्त यह चौथी सबसे बड़ी मत संख्या थी। राजस्थान की राजसमंद सीट से भाजपा की दीया कुमारी ने 2019 के चुनाव में 863039 मत प्राप्त किए थे। सुमित्रा महाजन ने 2014 में इंदौर से 854972 मत प्राप्त किए थे, जोकि किसी भी महिला सांसद की ओर से प्राप्त 6वीं सबसे अधिक मतसंख्या है। भाजपा की दर्शना जरदोश ने गुजरात की सूरत सीट से 2019 के लोकसभा चुनाव में 795651 मत हासिल किए थे। सबसे अधिक वोट पाने वाली महिला सांसदों में सातवें स्थान पर हैं नुसरत जहां, जिन्होंने टीएमसी के टिकट पर बंगाल की बशीरहाट सीट में 2019 में 782078 वोट हासिल किए थे। टीएमसी की ही सजदा अहमद ने बंगाल की उलूबेरिया सीट से 2018 के उपचुनाव में 767556 मत हासिल कए थे और सांसद बनी थीं। दसवें स्थान पर हैं बिजोया चक्रवर्ती, जिन्होंने 2014 में असम के गुवाहाटी से 764985 वोट हासिल (Lok Sabha Election 2024) किए थे।

The accused who made indecent remarks on PM Modi's late mother has been arrested...see the face of the accused VIDEO
Uncategorised

PM Modi की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी गिरफ्तार…आरोपी का चेहरा देखिए VIDEO

बिलासपुर, 14 अप्रैल। PM Modi की दिवंगत मां पर अभद्र टिप्पणी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गाली देने वाले युवक अरविंद सोनी के रूप में पहचान हुई है। मस्तुरी पुलिस ने धारा 294, 504 के तहत किया गिरफ्तार। बता दें कि, मामला के बाद भाजपा नेता ने थाने में किया था शिकायत। मस्तुरी विधानसभा के भदौरा में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की आमसभा के बाद नारे के अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभद्र शब्द कहने वाले के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। पार्टी के नेताओं पर अभद्र बयानबाजी की शुरुआत कांग्रेस के मुखिया भूपेश बघेल ने की थी। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ टिप्पणी की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा, ‘हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी का सिर तोड़ सके।’ वहीं बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने तो हद ही कर दी। उन्होंने अपने आपत्तिजनक बयान में कहा- ‘मोदी मर जाए’। इस जहरीले बयान को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ बीजापुर के दो थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। अब कांग्रेस नेता (PM Modi) ने अमर्यादित बयानबाजी की सारी हदें पार कर दी हैं। एक तरफ राहुल गांधी ने बस्तर में एक जनसभा को संबोधित किया। उधर, कन्हैया कुमार ने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के बाद जब कन्हैया कुमार मीडिया से चर्चा कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली के एक अन्य कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को मां कहकर गाली दे दी। ऐसे अभद्र और आपत्तिजनक अपशब्दों का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेता ने न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि उनकी दिवंगत मां का भी अपमान किया है।

Jhatka to Congress: Rural District President joins BJP...! Resigned yesterday after Rahul's meeting...watch VIDEO
Uncategorised

Congress ko Jhatka : ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाजपा में शामिल…! कल राहुल की सभा के बाद दिया था इस्तीफा…देखिए VIDEO

जगदलपुर, 14 अप्रैल। Congress ko Jhatka : राहुल गांधी के दौरे के ठीक बाद बस्तर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था। जिसमें ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। आज दूसरे दिन वह बीजेपी में शामिल हुए।वन मंत्री केदार कश्यप ने उन्हें भाजपा में प्रवेश कराया। आपको बता दें कि शनिवार को राहुल गांधी लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा करने जगदलपुर आए थे। चुनावी मंच पर राहुल गांधी के स्वागत के दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य भी मौजूद रहे। लेकिन देर रात वे पार्टी दफ्तर पहुंचे और अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि, विधानसभा चुनाव में उन्हें पार्टी ने कई जिम्मेदारियां दी जिसे उन्होंने अच्छे से निर्वहन किया साथ ही पार्टी के लिए समर्पित होकर काम किया। लेकिन उन्होंने लिखा है कि मैं स्वयं के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत हूं और बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पद और कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के लिए बाध्य हूं। मै बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष पद और कांग्रेस पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से बिना किसी भय और दबाव के त्यागपत्र दे रहा हूं। बता दें कि, बलराम मौर्य (Congress ko Jhatka) पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस संगठन में कार्यरत थे और वह कई वर्षों तक तोकापाल ब्लॉक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।