April 2024

Congress's rhetoric crossed all limits...! Indecent statement given regarding PM Modi's late 'mother'...listen to VIDEO
Uncategorised

Congress Leader की बयानबाजी ने की सारी हदें पार…! PM मोदी की दिवंगत ‘मां’ को लेकर दिया अमर्यादित बयान…सुनिए VIDEO

बिलासपुर, 14 अप्रैल। Congress Leader : इस बार कांग्रेस ने अमर्यादित बयानबाजी की सारी हदें पार कर दी हैं। बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद जब कन्हैया कुमार मीडिया से चर्चा कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली के एक अन्य कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को मां कहकर गाली दे दी। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। ऐसे में राज्य में चुनावी पारा हाई हो गया है। एक तरफ जहां सभी पार्टियां जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं और अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर नेता एक-दूसरे की पार्टी के नेताओं पर अभद्र बयानबाजी और गंभीर आरोप लगा रहे हैं। जिसकी शुरुआत कांग्रेस के मुखिया भूपेश बघेल ने की थी। उन्होंने बीजेपी के खिलाफ टिप्पणी की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा, ‘हमें ऐसा आदमी चाहिए जो मोदी का सिर तोड़ सके।’ वहीं बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने तो हद ही कर दी। उन्होंने अपने आपत्तिजनक बयान में कहा- ‘मोदी मर जाए’। इस जहरीले बयान को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ बीजापुर के दो थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। अब कांग्रेस नेता (Congress Leader) ने अमर्यादित बयानबाजी की सारी हदें पार कर दी हैं। एक तरफ राहुल गांधी ने बस्तर में एक जनसभा को संबोधित किया। उधर, कन्हैया कुमार ने बिलासपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के बाद जब कन्हैया कुमार मीडिया से चर्चा कर रहे थे, उसी वक्त दिल्ली के एक अन्य कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी को मां कहकर गाली दे दी। ऐसे अभद्र और आपत्तिजनक अपशब्दों का इस्तेमाल कर कांग्रेस नेता ने न सिर्फ पीएम मोदी बल्कि उनकी दिवंगत मां का भी अपमान किया है।

Hut Fire: Heart-wrenching incident from Ambikapur… 3 brothers and sisters burnt to death in hut fire
Uncategorised

Hut Fire : अंबिकापुर से दिल दहला देने वाली घटना…झोपड़ी में आग लगने से 3 भाई-बहनों की जलकर मौत

अंबिकापुर, 14 अप्रैल। Hut Fire : अंबिकापुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। झोपड़ी में आग लगने से तीन नाबालिग भाई-बहनों की जलकर मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र के बरिमा गांव में हुई जब बच्चों की मां मिट्टी का चूल्हा जलाने के बाद पड़ोसी के घर चली गई थी मिली जानकारी के मुताबिक महिला सुधनी बाई ने रात करीब नौ बजे अपनी झोपड़ी में चूल्हा जलाया और अपनी दूसरी बड़ी बेटी को ढूंढने के लिए पड़ोसी के घर चली गई। अधिकारी ने बयान में कहा, ‘वह सुबह करीब तीन बजे लौटीं और देखा कि पूरा घर जलकर खाक हो गया है और उसके तीन बच्चों की भी मौत हो चुकी थी।’ सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्टोव से घर में आग लग गई थी और उसने पूरी घर को अपनी जद में ले लिया। पुलिस ने कहा कि आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कुमारी गुलाबी (8), उसकी बहन सुषमा (4) और भाई राम प्रसाद (2) के रूप में की गई है।

Robert Vadra On Rahul Gandhi: Brother-in-law…Jiju or something else…What does Rahul Gandhi call Robert Vadra…Interesting interview
Uncategorised

Robert Vadra On Rahul Gandhi : जीजा…जीजू या कुछ और…रॉबर्ट वाड्रा को क्या कहकर बुलाते हैं राहुल गांधी…मजेदार इंटरव्यू

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। Robert Vadra On Rahul Gandhi : लोकसभा चुनाव 2024 के इस रण में कांग्रेस-बीजेपी समेत अन्य पार्टी प्रचार प्रसार में लगे है। इन सब के बीच रॉबर्ट वाड्रा के इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो अपने और राहुल गांधी के बीच रिश्तों के बारे में बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रॉबर्ट वाड्रा ने एक चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। इसमें उनसे राहुल गांधी से रिश्ते को लेकर सवाल किया जाता है कि वायनाड सांसद उनको क्या कहकर बुलाते हैं जीजा या फिर नाम लेकर पुकारते हैं। इसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं, “नहीं… नहीं वो मुझे न तो जीजा बोलते हैं और न ही नाम लेकर बुलाते हैं। वो मुझे ब्रो या भाई कहकर बुलाते हैं। उनको जीजा बोलने की जरूरत ही नहीं।” उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, “मेरा उनके साथ रिश्ता भाई जैसा है। बहुत ही नजदीकी रिश्ता है। हम लोग हर चीज इकट्ठा करते हैं, करते थे और अब जब भी समय मिलता है तो साथ ही करते हैं। मैं और राहुल एक ही जिम में जाते हैं, एक ही स्पोर्ट खेलते हैं। अगर ट्रैवल कर रहे हैं तो स्पोर्ट्स से संबंधित कुछ न कुछ करते रहते हैं। वो मुझे चुनौती देते हैं तो मैं उनको चुनौती देता हूं।” सोनिया गांधी को मैं मां कहकर बुलाती है वाड्रा वहीं, सोनिया गांधी के साथ रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा, “मैं सोनिया गांधी को मैं मां कहकर बुलाता हूं।” पत्नी प्रियंका गांधी के साथ रिश्ते पर रॉबर्ड वाड्रा ने कहा, “हर मियां बीवी की तरह हमारे बीच भी थोड़ी बहुत नोक झोंक होती है और जब वो गुस्सा हो जातीं हैं तो मुझे ही मनाना पड़ता है। डर लगता है। मनाना पड़ता है। गुस्सा तो आता है लेकिन मेरे ऊपर नहीं आता है। घर पर काम ठीक नहीं लगता है तो लोगों पर गुस्सा करती हैं।”

Leader Died: Big Breaking: Death of a leader who had gone to campaign…this reason came to light
Uncategorised

Leader Died : बिग ब्रेकिंग : प्रचार करने गए नेता की मौत… ये वजह आई सामने

जमुई, 14 अप्रैल। Leader Died : चुनाव प्रचार से लौट रहे जदयू प्रखंड अध्यक्ष केंदुआ निवासी अनिल सिंह की शनिवार की शाम को अचानक मौत हो गई। संभावना जताई जा रही है कि ब्रेन हेमरेज से उनकी मौत हुई है। बताया जाता है कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह शनिवार की सुबह एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के चुनाव प्रचार में पहले चकाई गए थे। लौटने के दौरान प्रचार के सिलसिले में वह सोनो प्रखंड के घोघा लालपुर चले गए। शाम में वह घोघा लालपुर से लौट रहे थे तो महुगांय पुल पर अपने साथ चल रहे साथी से सिर में अचानक तेज दर्द की शिकायत की। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए झाझा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उनके पार्थिव शरीर को केंदुआ स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया गया उनकी मौत (Leader Died) की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए सोनो स्थित आवास पर जमा हो गए। सभी शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दे रहे थे। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को केंदुआ स्थित उनके पैतृक आवास ले जाया गया है। बता दें कि दिवंगत प्रखंड अध्यक्ष अपने पीछे पत्नी सहित दो पुत्र व पुत्री को छोड़ गए हैं।

BJP Manifesto Release Today: There are only four 'castes' in the country...! PM Modi gave this guarantee in BJP's resolution letter
Uncategorised

BJP Manifesto Release Today : देश में केवल चार ‘जातियां’ हैं…! बीजेपी के संकल्प पत्र में PM मोदी ने दी ये गारंटी

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। BJP Manifesto Release Today : पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने बार-बार कहा है कि उनकी राय में देश में केवल चार ‘जातियां’ हैं- युवा, महिलाएं, किसान और गरीब। इसे ध्यान में रखते हुए, भाजपा के चुनावी वादों के मुख्य आकर्षण में समाज के इन चार वर्गों के उत्थान के लिए कई उपाय शामिल हैं। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पीएम मोदी के भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के संकल्प को पूरा करने का रोडमैप पेश किया है। भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पीएम मोदी ने बीजेपी हेडक्वार्टर में संकल्प पत्र का अनावरण किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर गृह मंत्री अमित शाह, मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उपस्थित रहे। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। देश में सात चरणों 19 और 26 अप्रैल, 7, 13, 20 और 25 मई और 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। भाजपा अपने घोषणापत्र में देश के विभिन्न वर्गों के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा बीजेपी के घोषणा पत्र का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- यह बहुत पवित्र दिन है। देश के कई राज्य नववर्ष मना रहे हैं…आज, नवरात्रि के छठे दिन हम मां कात्यायनी से प्रार्थना करते हैं। उनके दोनों हाथों में कमल है। यह संयोग बहुत बड़ा है, आज अंबेडकर जयंती भी है। बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ का पूरे देश को इंतजार है। इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र के हर बिंदु को गारंटी के तौर पर जमीन पर लागू किया है। यह ‘संकल्प पत्र’ विकसित भारत के सभी 4 मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा, ‘जो हम कहते हैं वो हम करते हैं. ये बात भाजपा के लोग ही नहीं भारत के लोग भी ये बात मानने लगे हैं। हम जो कहते हैं वो हम करते हैं। BJP के जिस संकल्प पत्र को हम सामने रखने वाले हैं वो बहुत गहन शोध और सुझावों पर अमल करने के बाद हमने तैयार किया है। मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी है।’

Big shock to Congress in Bastar after Rahul Gandhi's visit...! Rural District President Balram Maurya resigns VIDEO
Uncategorised

Rahul Gandh के दौरे के बाद बस्तर में कांग्रेस को बड़ा झटका…! ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने दिया इस्तीफा VIDEO

जगदलपुर, 13 अप्रैल। Rahul Gandh : राहुल गांधी के दौरे के ठीक बाद बस्तर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। नाराजगी के चलते ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी के बस्तर से जाने के बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा लिखकर भेजा है जिसमें पार्टी छोड़ने का कारण दुर्व्यवहार से आहत होना बताया है। बता दें कि आज ही राहुल गांधी जगदलपुर में कांग्रेस नेता व लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली करने आए पहुंचे। राहुल गांधी के चुनावी मंच पर स्वागत के दौरान ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य भी नजर आए थे। बता दें कि, बलराम मौर्य पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस संगठन में कार्यरत थे और वह कई वर्षों तक तोकापाल ब्लॉक के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। लेकिन आज राहुल गांधी के बस्तर दौरे के बाद वह देर शाम पार्टी दफ्तर पहुंचे और अपना इस्तीफा दे दिया। वहीं, ग्रामीण जिला अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद जिला अध्यक्ष ने कहा कि वह बहुत पुराने कर्मठ कार्यकर्ता रहे हैं और उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है। इसकी जानकारी नहीं है। वहीं आज राहुल गांधी के बस्तर दौरे के दौरान माहौल काफी अच्छा हो गया। फिर भी उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी? ये तो वही बता सकते हैं। इस बीच उनका इस्तीफा जिला कांग्रेस कमेटी (Rahul Gandh) ने स्वीकार कर लिया है।

Uncategorised

YouTuber : यूट्यूबर ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान…! लिव-इन में थे दोनों

बहादुरगढ़, 13 अप्रैल। YouTuber : हरियाणा के बहादुरगढ़ में प्रेमी जोड़े ने अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी। दोनों मृतक यूट्यूबर थे और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। मामला शहर की रूहिल रेजीडेंसी का है। मृतक यूट्यूब पर अपना चैनल चलाते थे और शॉर्ट फिल्में भी बनाते थे। कुछ दिन पहले ही दोनों प्रेमी जोड़े अपनी टीम के साथ देहरादून से बहादुरगढ़ आए थे। यहां उन्होंने रूहिल रेजीडेंसी की सातवीं मंजिल पर फ्लैट किराए पर लिया था। वो अपनी टीम के करीब 5 साथियों के साथ रह रहे थे। मृतकों की पहचान 25 साल के गर्वित और 22 साल की नंदिनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा रहै कि शनिवार शूट के बाद घर आने पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। इसके बाद ये हादसा हुआ है। मृतकों के परिजनों को भी पुलिस ने सूचना दे दी है। परिजनों के बयान के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। अन्य पहलुओं पर भी की जा रही है जांच जांच अधिकारी जगबीर ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, एफएसएल टीम से भी घटनास्थल पर सबूत जुटाने का काम किया जा रहा है। साथ ही मामले में सीसीटीवी फुटेज (YouTuber) भी खंगाले जा रहे हैं और मामले में अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

Influential Person: Horrible...! So much fear of solar eclipse... Woman killed her BF and threw 2 children from a moving car... 1 dead, 1 Gambhir and herself...?
Uncategorised

Influential Person : भयावह…! सूर्यग्रहण का इतना डर…महिला ने अपने पार्टनर की हत्या कर 2 बच्चों को चलती कार से फेंका…1 की मौत 1 गंभीर और खुद…?

डेस्क रिपोर्ट, 13 अप्रैल। Influential Person : यूएस की एस्ट्रोलॉजी इंफ्लूएंसर डेनिएल अयोका ने 8 अप्रैल को एक के बाद एक भयानक घटना को अंजाम दिया और फिर खुद को खत्म कर दिया। बता दें कि इस दिन सूर्य ग्रहण था और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे लेकर वह काफी डर गई थीं। उन्होंने पहले अपने लिव-इन पार्टनर को चाकू मारा, फिर अपने दो बच्चों को चलती कार से धक्का दिया और फिर खुद कार को लेकर एक पेड़ से भिड़ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दिल दहलाने वाली घटनाओं को दिया अंजाम लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक डेनिएल जॉनसन ने 4 अप्रैल को एक ट्वीट कर सूर्य ग्रहण और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया था। इसके साथ ही उन्होंने इसे खतरनाक बताते हुए चिंता भी जताई थी। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “अपनी सुरक्षा करें और अपने दिल को संभालकर रखें।” इसके बाद 8 अप्रैल को खबर आई कि उन्होंने ग्रहण के प्रभाव के डर से अपने पार्टनर को चाकू मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर अपनी एक 9 साल और 8 महीने की बेटी को लेकर कार में लेकर निकल गईं। इसके बाद उन्होंने 405 फ्रीवे पर दोनों बेटियों को चलती कार से धक्का दे दिया। जिसमें छोटी बेटी की मौत हो गई और 9 साल की बड़ी बेटी की जान बच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटियों को गाड़ी से फेंकने के लगभग 30 मिनट बाद खुद को कार एक्सीडेंट में खत्म कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी कार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक पेड़ से टकराई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये एक्सीडेंट इतना भयानक था कि डेनिएल के शव को पहचानना भी मुश्किल हो गया था। पुलिस को परिवार के अपार्टमेंट में खून से लथपथ पैरों के निशान और 29 वर्षीय जेलेन एलन (डेनिएल के पार्टनर) का शव मिला। बताया जा रहा है कि डेनिएल के दिल पर घातक वार (Influential Person) किया था।

Ram Mandir: Hurt by the party's attitude, the state vice president resigned...! Said- Can't give up faith in religion for party...read letter
Uncategorised

Ram Mandir : पार्टी के रवैये से आहत प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा…! बोले- पार्टी के लिए धर्म में आस्था नहीं छोड़ सकता…पढ़ें Letter

रायपुर, 13 अप्रैल। Ram Mandir : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद जायसवाल ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बकायदा पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है। उन्होंने दीपक बैज को भेजे इस्तीफ़ा पत्र ने उन्होंने लिखा, अत्यंत खेद के साथ कहना पड रहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पार्टी के द्वारा लिये गये स्टैण्ड व पार्टी के बड़े नेताओ के द्वारा हिन्दु धर्म पर दिये गये बयानो, टिप्पणियो से खुद को आहत महसूस कर रहा हुं। चुंकि मैं पाटी के लिये अपने धर्म के प्रति आस्था नही छोड सकता इसलिए पाटी छोड़ रहा हुं। पार्टी में मिले मान सम्मान के लिये सभी वरिष्ठ पार्टी जनो का धन्यवाद देते हुए कांग्रेस पाटी की सदस्यता एवं पद से इस्तीफा (Ram Mandir) दे रहा हुं।

Raigarh Lok Sabha: Letter regarding Raigarh Lok Sabha candidate went viral on social media...! See what's the matter...?
Uncategorised

Raigarh Lok Sabha : रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हुआ पत्र…! देखिये क्या है मामला…?

रायगढ़, 13 अप्रैल। Raigarh Lok Sabha : रायगढ़ लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी मेनका सिंह को लेकर कुछ नेताओ के द्वारा लिखा पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि रायगढ़ लोकसभा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये आरक्षित सीट है। जहाँ से कांग्रेस पार्टी ने डॉ मेनका देवी मिश्रा पति परिवेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। जो कि आदिवासी समाज के लिये बहुत ही अपमानजनक है। इस क्षेत्र से विशुध्द आदिवासी वर्ग के कई दावेदारो ने अपना आवेदन प्रस्तुत कर चुनाव लड़ने के लिए टिकट का मांग किया था। लेकिन सभी को नजर अंदाज कर एक गैर आदिवासी समाज में शादी किये हुए महिला को प्रत्याशी बनाकर आदिवासी समाज के संवैधानिक अधिकार का हनन किया है। जिसका आदिवासी समाज घोर विरोध करता है। सभी दावेदार एवं आदिवासी समाज की मांग है कि किसी आदिवासी को टिकट देकर रायगढ़ की घोषित फर्जी आदिवासी प्रत्याशी को बदला जाए, अन्यथा हम सभी आदिवासी समाज घोर विरोध करेंगे। अतः आदिवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए रायगढ़ लोकसभा की प्रत्याशी को तत्काल बदलकर अन्य दावेदारो का चयन करने की बात लिखी गई है। हालांकि जनता की आवाज़ पत्र की पुष्टि नहीं करता है।