April 2024

Lok Sabha Election: SP candidates were seen distributing bundles of notes...! Gave this clarification after the photo went viral...watch VIDEO
Uncategorised

Lok Sabha Election : नोटों की गड्डियां बांटते दिखे सपा प्रत्याशी…! फोटो वायरल होने के बाद दी ये सफाई…देखिए VIDEO

सुल्तानपुर, 11 अप्रैल। Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच सुल्तानपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भीम निषाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी भीम निषाद लोगों को 500-500 की गड्डियां खुलेआम देने नजर आ रहे हैं। वीडियो में समाजवादी पार्टी के नेता और इसौली विधायक ताहिर खान भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने 500-500 की गड्डियां विधायक ताहिर खान को देने की कोशिश की, तभी विधायक ने मीडिया कैमरा देख लिया और पैसे लेने से साफ इनकार कर दिया। बता दें कि अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भीम निषाद ने दी सफाई मामला बढ़ता देख समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भीम निषाद ने वायरल वीडियो को लेकर अपना बयान दिया है। उनका कहना है कि पैसे हम नहीं बल्कि जनता हमें दे रही है। उनका कहना है कि लोग उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसे दे रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने सफाई दी है। उन्होंने नोटों की गड्डी वाले वीडियो को लेकर कहा है कि हम नहीं जनता पैसा दे रही थी, हम लोगों ने पैसा देने के लिए मना किया, उसी में किसी ने वीडियो बना लिया। वह आगे बोले कि न हमारी गलती, न माननीय विधायक की गलती, जनता लोकतंत्र बचाने के नाम पर पैसा दे रही थी। हम लोग पैसा नहीं बल्कि वोट मांग रहे थे। लोकतंत्र के नाम पर मिल रहे पैसे सपा प्रत्याशी भीम निषाद का कहना है कि इस मामले में हमारी और विधायक की कोई गलती नहीं है। जनता खुद आकर हमें पैसे दे रही है। हम लोग जनता से पैसे नहीं बल्कि वोट मांग रहे हैं। मगर जनता लोकतंत्र बचाने के लिए हमें पैसे दे रही है।फिलहाल इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 7 चरण में होंगे चुनाव बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) 7 चरणों में होंगे. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे। 19 अप्रैल के बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को वोटिंग होगी ऐर 4 जून को वोटों की गिनती होगी। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है तो वहीं चरण के हिसाब से देश भर में नामांकन प्रक्रिया भी जारी है।

EOW and ACB raid completed...! Several electronic devices seized along with cash worth Rs 19 lakh
Uncategorised

EOW और ACB की छापे की कार्रवाई हुई पूरी…! 19 लाख रुपये का कैश के साथ कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जप्त

रायपुर, 11 अप्रैल। EOW : प्रदेश में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कथित 2 हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाला में आज ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की टीम ने राज्‍य के अलग-अलग शहरों में 21 स्‍थानों पर दबिश दी। इनमें रायपुर में 09, दुर्ग-भिलाई में 07, राजनांदगांव में 04 और बिलासपुर में 04 स्‍थान शामिल है। अफसरों के अनुसार तलाशी पर लगभग 19 लाख नकद, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे लैपटॉप, पेन-ड्राइव, बैंक स्टेटमेन्ट्स, चल-अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज, करोडों के आभूषण, बैंकों में करोडों के निवेश के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनका परीक्षण किया जा रहा है। दस्तावेजों में आबकारी से अर्जित अवैध संपत्ति के सामान्य निवेश एवं शेल कम्पनियों के माध्यम से लेयरिंग, अनसिक्‍योर्ड लोन एवं निवेश संबंधी दस्तावेज शामिल हैं। 21 स्थान पर मारे गए थे छापे सूत्रों का कहना है, ईओडब्लू की टीम आज सुबह पौने छह बजे इन अफसरों और शराब माफियाओं के करीबी लोगों के ठिकानों पर पहुंच गई थी। चूकि मौसम आज बारिश जैसा था, सो अधिकांश लोग नींद में थे। कॉल बेल बजाने पर दरवाजा खोला तो पुलिस के साथ ईओडब्लू टीम को देखकर सन्न रह गए। उधर, अनवर ढेबर और अरबिंद सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उनसे पूछताछ चल रही है। कोर्ट से ईओडब्लू को कल दोनों की 12 अप्रैल तक की रिमांड मिल गई है। दोनों से ब्यूरो मुख्यालय में ही पूछताछ की जा रही है। दोनों को अरुणपति त्रिपाठी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करनी है इसलिए त्रिपाठी की जरूरत थी। मगर सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद त्रिपाठी का कोई सुराग नहीं मिल रहा था। ईओडब्लू के अफसरों ने फिर मुखबिरों को लगाया। और 8 अप्रैल को पता चला कि त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज में किसी रिश्तेदार के यहां हैं। ईओडब्लू ने तुरंत यहां से टीम रवाना की। कल शाम गोपालगंज पहुंचने के बाद ईओडब्लू टीम होटल में रुक गई और आज तड़के रिश्तेदार के घर पहुंचकर हिरासत में ले लिया।

Hate Speech: Congressmen have lost their mental balance...everyone has gone mad...! CM Sai scolded Lakhma and Congress...listen to VIDEO
Uncategorised

Hate Speech : कांग्रेसियों का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है…सब पागल हो गए हैं…! CM साय ने लखमा और कांग्रेस को जमकर लताड़ा…सुनिए VIDEO

रायपुर/मैनपुर, 11 अप्रैल। Hate Speech : आज विष्णु देव साय ने कवासी लखमा और कांग्रेस को जमकर लताड़ा। लखमा के “मोदी मर जा” वाले बयान को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है, सब पागल हो गए हैं। देश के प्रधानमंत्री के लिए कांग्रेस द्वारा लगातार प्रयोग की जा रही भद्दी भाषा पर मुख्यमंत्री ने आज बेहद कड़े शब्दों में जवाब दिया। गरियाबंद स्थित मैनपुर के गुरुजी भाठा में सीएम ने कहा कि पूरा छत्तीसगढ़ म कांग्रेसिहा मन के हार दिखत हे, त एमन के दिमाग के संतुलन बिगड़ गे हे। उन्होंने कहा कि आज ये कवासी लखमा का बोलत हे, कि मैं तो जीतत हौं, लेकिन ओ मोदी जी मर जाए, अइसे गोंडी भाषा म बोलत हे। सीएम साय ने जनता से भी पूछा कि क्या कांग्रेसियों का ऐसा बोलना उचित है? उन्होंने कहा कि एमन के दिमाग खराब हो गिस हे, सब पागल हो जात हे एकदम। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक गरीब का बेटा, चाय बेचने वाले का बेटा देश का प्रधानमंत्री हैं। यह बात कांग्रेसियों को बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही है। खत्म नहीं होगा आरक्षण सीएम साय ने आदिवासियों के बीच भविष्य में भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म किए जाने के दुष्प्रचार और भ्रम फैलाने पर भी आज जवाब दिया। सीएम साय बोले कांग्रेसी वोट के लालच में आदिवासियों के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा। कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं। सीएम साय ने जनता से अपील की कि कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, उसको सबक सिखाना है और इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देना है। मोदी ने बढ़ाया देश का मान उन्होंने कहा कि आज मोदी दुनिया में जहाँ भी जाते हैं, लोग मोदी-मोदी का करना शुरू कर देते हैं। मोदी जी 140 करोड़ देशवासियों के लिए दिन-रात काम करते हैं। 24 घंटे में 18 घंटे काम करते हैं। मोदी जी की माता का निधन होने के बाद उन्होंने सुबह दाह संस्कार किया और शाम में देशसेवा के काम में जुट गए। उन्होंने पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ाया है। सीएम साय ने कहा दुनिया के र्वाधिक लोकप्रिय नेता पर अभद्र टिप्पणी करने का कांग्रेसियों को कोई हक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य था कि 2014 में मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में एक सांसद-राज्यमंत्री के रूप में मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ कार्य करने का अवसर मिला। मैंने करीब से देखा कि मोदी जी की पहली प्राथमिकता में देश के गरीबों का विकास है, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। मोदी जी ने गरीबों को आवास, गैस-सिलेंडर, जनधन बैंक खाता और शौचालय देने का काम किया। मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में बड़े-बड़े वादों को पूरा किया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया, कश्मीर से धारा 370 को शांतिपूर्वक हटाया, ट्रिपल तलाक जैसे जटिल कानून को हटाकर मुस्लिम माताओं-बहनों संग न्याय किया। भगवान राम छत्तीसगढ़ के के भांचा हैं, कई सौ वर्षों तक प्रभु श्रीराम टेंट में थे हमारे भांचा राम, अब भव्य मंदिर में स्थापित हो गए हैं। मोदी जी ने ये काम किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, दुनिया के सर्वाधिक लोक्रपिय नेता मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। जिन्होंने अपने दस वर्षों के कार्यकाल में समूचे भारत का मान बढ़ाया है। गांव, गरीब, किसान, मजदूर सबकी सेवा की, सबको समृद्ध बनाया। आज भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए हमें पुनः उनको प्रधानमंत्री बनाना होगा, ये आशीर्वाद मैं आप सभी से मांगने आया हूँ। कांग्रेस सरकार ने बनाया था अपराधगढ़ सीएम साय ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था, भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया था। 36 वादे में एक भी वादे ठीक से पूरे नहीं हुए। प्रदेश को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला करके गोबर का पैसा भी खा गए। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने युवाओं को जुआ का लत लगा दिया। महादेव एप को निर्बाध रूप से चलाने के लिए 508 करोड़ रूपये प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप उन पर लगा है, एफआईआर भी हुआ है। जो छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुए घोटाले के आरोपी आज जेल की हवा खा रहे हैं। कभी गद्दे में सोने वाले आज जेल में नीचे सो रहे हैं, मच्छर से परेशान हैं। ये सब उनके किये की सजा उनको मिल रही है। अब प्रदेश में भाजपा की सुशासन की सरकार है। डबल इंजन की सरकार ने गिनाई उपलब्धियां मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सुशासन की सरकार में जनहित का सब काम सांय-सांय हो रहा है। इसलिए कांग्रेस का बाय-बाय हो रहा है, जिसके कारण कुछ भी आंय-बाय बोल रहे हैं। कांग्रेस में भगदड़ मची है। रोज हजार से ज्यादा कांग्रेसी पार्टी छोड़ कर जा रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का बिल्कुल भी सम्मान नहीं हैं, वहां परिवारवाद है, भ्रष्टाचार है। कांग्रेसियों की दुर्गति हो गई है और आगे भी उसकी दुर्गति तय है। विष्णु देव साय ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज 3 महीने कुछ दिन ही उनकी सरकार को हुए हैं। उनकी सरकार ने मोदी की गारंटी के बड़े-बड़े वादे पूरे किये हैं। शपथ लेने के दूसरे ही दिन 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति उन्होंने दी। 12 लाख किसानों का 2 साल का बकाया बोनस दिया। पी एस सी घोटाले की जांच सी बी आई को सौंपा और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीद कर 3100 रूपए क्विंटल धान की कीमत दी। सीएम साय ने कहा कि न केवल समर्थन मूल्य के अंतर की राशि एकमुश्त उनकी सरकार ने किसानों के खाते में ट्रान्सफर किये वरन महिला शक्ति के लिए लागू उनकी योजना महतारी वंदन योजना के दूसरे महीने की राशि भी उनके खातों में ट्रान्सफर कर

I had to be humiliated every day in Congress...! Sensational disclosure of former IT cell chief
Uncategorised

Congress में मुझे हर रोज अपमानित होना पड़ता था…! पूर्व IT सेल चीफ का सनसनीखेज खुलासा

नई दिल्ली, 11 अप्रैल। Congress का टिकट ठुकराकर बीजेपी में शामिल हुए रोहन गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद रोहन ने कहा,’मैंने अपने आत्मसम्मान के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ा। वहां मुझे हर रोज अपमानित किया जाता था।’ खुद को बेदाग बताते हुए रोहन गुप्ता ने कहा,’मैंने कई बार खुद बीजेपी की वॉशिंग मशीन पर सवाल उठाए हैं। मेरी शर्ट बिलकुल बेदाग है। सनातन को गाली देने वालों के साथ काम नहीं किया जा सकता है। जिनके नाम में राम हैं, वो हर रोज राम के और सनातन के खिलाफ बोलने वालों के पक्ष में बोलने के लिए कहते थे।’ रोहन ने कहा कि उन्होंने अपने पिता के कहने पर ही चुनाव लड़ने से मना किया था, उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह चुनाव लड़ें। दरअसल, Congress ने रोहन गुप्ता को गुजरात की अहमदाबाद उत्तर सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने टिकट लौटा दिया। रोहन ने 18 मार्च को ऐलान किया था कि वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे। रोहन ने कांग्रेस का टिकट यह कहकर ठुकरा दिया था कि उनके पिता नहीं चाहते हैं कि वो कांग्रेस से चुनाव लड़ें और पिताजी की जिद पर वो झुक गए हैं। इसके बाद उन्होंने 22 मार्च को कांग्रेस के संचार विभाग से जुड़े एक नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप लगाया था और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। रोहन कांग्रेस आईटी सेल और सोशल मीडिया के हेड रहे हैं। वे राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे हैं। पिता के कहने पर वापस ली उम्मीदवारी रोहन गुप्ता ने दावा किया था कि उनके पिता को पैनिक अटैक आया था और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां उन्होंने आईसीयू में शिफ्ट होने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि जब तक कि मेरी बात नहीं मानोगे, तब तक इलाज नहीं करवाएंगे। रोहन का कहना था कि वह अपने पिता के आग्रह पर चुनाव मैदान से हट गए। रोहन ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। देश के लिए काम करने की भावना बीजेपी जॉइन करने के बाद रोहन गुप्ता ने कहा,’आज बीजेपी में आकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं देश के प्रति कुछ काम करने की भावना लेकर आया हूं। मैं राष्ट्र निर्माण के लिए दिल से काम करूंगा। मेरे पिता 40 साल से कांग्रेस में थे। मैं 15 साल से Congress में रहा। कोई लालच से पार्टी नहीं छोड़ता। बात जब स्वाभिमान की आती है तो निर्णय लेना पड़ता है। मैं खुद बिजनेसमैन रहा हूं। राष्ट्रवाद की बात हो या सनातन धर्म की बात हो, इन दोनों मुद्दों से कांग्रेस पार्टी भटक गई है। पिछले डेढ़-दो साल से पार्टी मुद्दे से दिशाविहीन हो गई है।’

Liquor Scam in CG: Liquor scam mastermind Arun Pati Tripathi arrested
Uncategorised

Liquor Scam in CG : शराब घोटाले के मास्टरमाइंड अरुण पति त्रिपाठी गिरफ्तार

रायपुर, 11 अप्रैल। Liquor Scam in CG : छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में हुए कथित 2 हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाला में ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की टीम ने आज अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज में अपने एक रिश्‍तेदार के यहां छिपा हुआ था। रायपुर से गई टीम ने त्रिपाठी को वहीं से हिरासत में लेकर रायपुर लाया जा रहा है। फिलहाल ईओडब्‍ल्‍यू की तरफ से त्रिपाठी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि आज रात तक त्रिपाठी को रायपुर लाया जाएगा इसके बाद गिरफ्तारी होगी। बता दें कि टेलीकॉम सेवा के अफसर रहे त्रिपाठी छत्‍तीसगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर आए थे। यहां वे आबकारी विभाग में विशेष सचिव सहित विभिन्‍न पदों पर काम किए। त्रिपाठी के कार्यकाल में ही शराब घोटाला हुआ है। इस मामले की पहले ईडी जांच कर रही थी अब ईओडब्‍ल्‍यू-एसीबी ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। ब्‍यूरो इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। ब्‍यूरो ने शराब घोटाला में अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अरविंद सिंह और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर शामिल हैं। त्रिपाठी की गिरफ्तारी तीसरी होगी। EOW ने बिहार से किया गिरफ्तार इधर, ब्‍यूरो ने आज ही भिलाई में एक शराब कारोबारी सहित 2 लोगों के यहां दबिश दी है। सूत्रों के अनुसार ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की टीम ने आज तड़के न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दाबिश दी है। खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। बताया जा रहा है कि बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी। शराब घोटाला के आरोप में पकड़े गए रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और अरविंद सिंह अब 12 अप्रैल तक ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की हिरासत में रहेंगे। दोनों आरोपियों की रिमांड की मियाद पूरी होने पर ब्‍यूरो ने दोनों को 8 अप्रैल को रायपुर के स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया था। ब्‍यूरो ने आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

CG Congress: Another big Congress official left the party...wrote a letter with serious allegations...see here
Uncategorised

EOW Raid Breaking : बड़ी खबर…! पूर्व CM बघेल के 2 करीबियों के यहां EOW का छापा

भिलाई, 11 अप्रैल। EOW Raid Breaking : छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए कथित कोयला और शराब सहित विभिन्‍न घोटालों की जांच कर रही राज्‍य सरकार की एजेंसी ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी ने आज छापा मार कार्यवाही की है। ब्‍यूरो ने यह छापा भिलाई में दो अलग-अलग स्‍थानों पर मारा है। जिन लोगों के यहां छापा पड़ा है उन्‍हें पूर्व सीएम भूपेश बघेल का करीबी बताया जा रहा है। अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि ये छापे किस मामले में मारे गए हैं। सूत्रों के अनुसार ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की टीम ने आज तड़के न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दाबिश दी है। खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। बताया जा रहा है कि बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी। बताते चले कि ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी फिलहाल शराब मामले की जांच कर रही है। इस मामले में ब्‍यूरो कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट के निर्देश पर दोनों के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार भिलाई में छापा अरविंद सिंह और अनवर ढेबर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मारे गए हैं। शराब घोटाला के आरोप में पकड़े गए रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और अरविंद सिंह अब 12 अप्रैल तक ईओडब्‍ल्‍यू- एसीबी की हिरासत में रहेंगे। दोनों आरोपियों की रिमांड की मियाद पूरी होने पर ब्‍यूरो ने दोनों को 8 अप्रैल को रायपुर के स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया था। ब्‍यूरो ने आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

School Bus Accident: Painful death of 6 children…one child died on ventilator…video surfaced
Uncategorised

School Bus Accident : 6 बच्चों की दर्दनाक मौत…एक बच्चे ने वेंटिलेटर पर तोड़ा दम…

महेंद्रगढ़़, 11 अप्रैल। School Bus Accident : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। यहां गुरुवार सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 35 से 40 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद इनमें से 6 बच्चों की हालत गंभीर थी, जिन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा गया, लेकिन 5 बच्चों की तब तक मौत हो चुकी थी। इन 6 बच्चों में से एक गंभीर रूप से घायल था, जिसे इलाज के दौरान वेंटिलेटर पर रखा गया। हालांकि, कुछ देर बाद 6वें बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक हादसा महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे में हुआ है। हादसे का शिकार होने वाली बस एक निजी स्कूल की है। हादसे में करीब 15 बच्चे घायल हुए हैं। हादसा कनीबा कस्बे के नजदीक कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर हुआ है। पुलिस ने शुरू की जांच बताया जा रहा है कि हादसे के बाद तत्काल स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे। स्थानीय लोगों का दावा है कि बस चालक नशे की हालत में था। कुछ देर बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के आरोपों के बाद पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या बस चालक शराब के नशे में था। स्कूल बस में सवार थे 35 से 40 बच्चे जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस उन्हांनी गांव के पास पलटी है। यह बस निजी स्कूल जीएल पब्लिक स्कूल की थी। बताया जा रहा है कि आज सरकारी छुट्टी के दिन भी स्कूल लगाया जा रहा था और बच्चों को लेने के लिए स्कूल से बस भेजी गई थी। बस के उड़े परखच्चे हादसे के बाद बच्चों को रेस्क्यू करते स्थानीय लोगों का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ चुके हैं। आसपास खून से लथपथ बच्चे भी नजर आ रहे हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

The actions of the operator under the guise of Coaching Centre...! More than 450 obscene videos - 10 memory cards - PAN drives - 4 USB data stores - laptops - women's underwear - 20 pairs of clothes seized... see what was found VIDEO
Uncategorised

Coaching Center की आड़ में संचालक की करतूत…! 450 से ज्यादा अश्लील वीडियो-10 मेमोरी कार्ड-पैन ड्राइव-4 यूएसबी डाटा स्टोर-लैपटाप-महिलाओं के अन्तर्वस्त्र-20 जोड़ कपडे जब्त…देखें क्या निकाला VIDEO

सागर, 10 अप्रैल। Coaching Center : अंग्रेजी सिखाने के कोचिंग सेंटर की आड़ में सेंटर संचालक द्वारा महिलाओं से दोस्ती करके उनके अश्लील वीडियो व फोटो लेकर उनका शारीरिक शोषण करने तथा उन्हें ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामना आया है। पुलिस ने अस्सी फीट रोड स्थित विजन इंग्लिश कोचिंग सेंटर के संचालक आरोपित 40 वर्षीय संजय पोरवाल निावसी दीनदयाल नगर को गिरफ्तार कर लिया है। उसका मोबाइल फोन, लैपटॉप व अन्य सामग्री जब्त की गई है। उसके मोबाइल फोन में अब तक 10 से 12 महिलाओं के साढ़े चार सौ से अधिक अश्लील वीडियो व फोटो पाए गए है। पुलिस लैपटॉप व मेमोरी कार्ड की भी जांच कर रही है। एक महिला ने की शिकायत एसपी राहुल कुमार लोढा ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि एक महिला ने शिकायत की थी कि कोचिंग सेंटल संचालक आरोपित संजय पोरवाल ने उसके अश्लील फोटो व वीडियो लिए तथा उन्हें इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह शारीरिक शोषण कर ब्लैकमेल कर रहा है। अब तक वह उससे करीब पौने पांच लाख रुपये ले चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदशन व दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपित संजय पोरवाल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके अस्सी फीट रोड स्थित विजन कोचिंग सेन्टर पर छापा मारा गया तो वह सेंटर के पीछे एक विशेष कमरा पाया गया, जहां शराब की बोलते भी पड़ी हुई थी तथा वहीं वह स्पाई कैमरे से फोटो व वीडियो बनाया करता था। पुलिस ने वहां से 10 मेमोरी कार्ड, एक पैन ड्राइव, चार यूएसबी डाटा स्टोर, लैपटाप, महिलाओं के अन्तर्वस्त्र, अन्य 20 जोड़ कपडे आदि जब्त किए गए है। अब तक जांच में पता चला कि वह कई महिलाओं व युवतियों को शादी करने का झांसा देकर स्पाई म्यूजिक एप कैमरे के माध्यम से उनके अश्लील फोटो व वीडियो बनाता था। इसके बाद उन्हें दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। बैंक खातों की भी जांच पूछताछ में संजय पोरवाल अभी तक दस-बारह महिलाओं को शिकार बनाकर ब्लैकमेल करने की जानकारी दे चुका है। उससे पूछताछ की जा रही है। पीड़िताएं डर के कारण पुलिस रिपोर्ट नहीं करती है, इसका वह फायदा उठा रहा था, लेकिन एक महिला के पुलिस के पास आने के बाद पूरे मामला का खुलासा हो पाया है। पुलिस उसके बैंक खातों की भी जांच कर रही है, ताकि पता लग सके कि वह महिलाओं से कितने रुपये ले चुका है। संजय के मोबाइल फोन की गैलरी में ही पुलिस को साढ़े चार सौ से अधिक ऐसे फोटो व विडीयो मिले है, जिन्हे स्पाई कैमरे से शूट किया गया है। संजय जिन महिलाओं को अपना शिकार बनाता था, उनका शारीरिक शोषण करने के समय स्पाई कैमरों से उनके वीडियो भी बना लेता था। उसके कब्जे से जब्त मैमोरी कार्ड्स और लैपटॉप आदि की जांच होना अभी बाकी है। दस वर्ष से अधिक समय से कर रहा था ब्लैकमेल जांच में सामने आया है कि वह कई पीड़िताओं से लाखों रुपये की वसूली कर चुका है। वह महिलाओं व युवतियों को शिकार बनाने का काम दस-बारह वर्षों से कर रहा है। उसके द्वारा डांस क्लास चलाने की जानकारी भी सामने आई है। इसकी भी जांच की जा रही है। वह महिलाओं व युवतियों से पहले दोस्ती करता फिर उन्हे अपनी बातों में फंसा कर उन्हें शराब भी पिलाता था। संजय पोरवाल शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। इसके बावजूद वह यह धिनौना कृत्य कर रहा था।

Another blow to Congress...! Former MLA Parul Sahu Keshari resigned...BJP said- welcome to BJP...see letter
Uncategorised

Congress को एक और झटका…! पूर्व MLA पारुल साहू केशरी ने दिया इस्तीफा…BJP ने कहा- भाजपा में स्वागत है…देखें Letter

सागर, 10 अप्रैल। Congress : सागर जिले में कांग्रेस पार्टी छोड़ने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ दिन पहले ही खुरई के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दाम थामा था। अब सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू केशरी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेजते हुए कांग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पारुल ने मप्र कांग्रेस अध्यक्ष को एक लाइन का पत्र लिखा। उसमें कहा कि मैं कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। नवदुनिया से चर्चा करते हुए पारुल ने इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं बताया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। पारुल साहू केशरी 2013 में भाजपा से सुरखी विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुई थीं। उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन कद्दावर नेता गोविंद सिंह राजपूत को हराया था, लेकिन 2018 में उनका टिकट काटकर भाजपा ने सुधीर यादव को दे दिया था। 2018 में भाजपा प्रत्याशी सुधीर यादव कांग्रेस के गोविंद सिंह राजपूत से पराजित हो गए थे। कांग्रेस की सरकार बनने पर गोविंद सिंह राजपूत केबिनेट मंत्री बने, लेकिन 2020 में गोविंद सिंह भाजपा में आ गए। इस दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हुए और भाजपा से गोविंद सिंह राजपूत प्रत्याशी बने। ऐसे में पारुल साहू ने भाजपा छोड़ते हुए कांग्रेस का दामन थामा और उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में यहां चुनाव लड़ा। इस उप चुनाव में पारुल साहू केशरी पराजित हुई। वे 2020 से लगातार कांग्रेस में रहीं, लेकिन बुधवार को अचानक उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है कि पारुल बंडा से पूर्व विधायक व आबकारी ठेकेदार संतोष साहू की बेटी हैं। 2018 में भाजपा द्वारा टिकट काटने से नाराज होने के बाद वे कांग्रेस में आई थीं। पारुल का भाजपा में स्वागत है बीजेपी जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि, Congress डूबती नैया है। इसे डूबते जहाज में कौन सवार होगा। जिस तरह से कांग्रेस नेता महिला व सनातन विरोधी बयान दे रहे हैं उससे अच्छे व्यक्ति कांग्रेस में रह ही नहीं सकते। उसी का उदाहरण है कि पारुल साहू केशरी को कांग्रेस छोड़ा। यदि वे भाजपा में आना चाहती है तो उनका स्वागत हैं।

Ex Deputy Collector: Congress leader Nisha Bangre asked for the return of the job she had left…! Wrote a letter to the government… On the other hand BJP is having fun… Said – Now neither can become MLA nor remain Tehsildar… see letter here
Uncategorised

Ex Deputy Collector : कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे ने मांगी अपनी छोड़ी हुई नौकरी वापस…! सरकार को लिखा पत्र… उधर बीजेपी ले रही है मजे…बोले- अब ना विधायक बन सके और ना तहसीलदार रही…यहां देखें Letter

भोपाल, 10 अप्रैल। Ex Deputy Collector : मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारी रह चुकीं निशा बांगरे का राजनीति से मोह भंग हो गया है। कांग्रेस छोड़कर अब निशा सरकारी नौकरी में वापस आना चाहती हैं। इसके लिए कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार को आवेदन दिया है। साथ ही मुख्यमंत्री से मिलने का भी समय मांगा है। कांग्रेस से मांगी थी विधानसभा टिकट छतरपुर में डिप्टी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर निशा बांगरे कांग्रेस में शामिल हुई थीं। बैतूल जिले की आमला सीट से वह अपने लिए विधानसभा का टिकट भी मांग रही थीं, लेकिन नामांकन की तारीख निकलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर हो पाया था। इसके चलते उनको कांग्रेस का टिकट नहीं मिल पाया। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव में टिकट न मिल पाने पर प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व ने निशा को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब आम चुनाव में भी उन्हें निराशा हाथ लगी।  हाल ही में कांग्रेस ने निशा को पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता भी नियुक्त किया था, लेकिन अब इस पूर्व महिला अधिकारी का सियासी गलियारों से मोह भंग हो चुका है। अब दोबारा शासकीय सेवा में आने के लिए आवेदन दिया है। बीजेपी ने X पर कसा तंज उधर, कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे के प्रशासनिक जगत में वापस आने की गुहार पर बीजेपी ने तंज कसा है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने X पर लिखा है, लालच बुरी बला है और वही बुरी बला निशा बागरे को ले डूबी। चुनाव के ठीक 2 महीने पहले कमलनाथ के झांसे मे आकर तहसीलदार की नौकरी से त्याग-पत्र दिया। इस्तीफा मंजूर करने की कागजी कार्रवाई जब तक खत्म हुई तब तक नामांकन की तारीख निकल गयी। कमलनाथ ने फिर झांसा दिया की सरकार बनने दो बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.. अब ना विधायक बन सकी और ना तहसीलदार रही। कांग्रेस ने निशा के सपनों का कर दिया ‘मोए-मोए’।