April 2024

Congress ko Jhatka: Akshay Kanti bomb explodes...Congress is shocked...! Kailash Vijayvargiya made a dent...what he said after sharing the selfie, see VIDEO here
Uncategorised

Congress ko Jhatka : अक्षय कांति बम ने फोड़ा ‘बम’…कांग्रेस चारों खाने चित…! कैलाश विजयवर्गीय ने मारी सेंध…सेल्फी शेयर कर क्या बोले यहां देखें VIDEO

इंदौर, 29 अप्रैल। Congress ko Jhatka : गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को एक और झटका लगा है। इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। यही नहीं, कांग्रेस छोड़कर अक्षय बम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम के साथ सेल्फी शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।  बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे। नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल दिन आखिरी दिन था। इससे पहले कांग्रेस को कुछ खबर लग पाती तब तक कैलाश विजयवर्गीय ने इस ‘ऑपरेशन’ को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी। मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा चुनाव उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने बीते 24 अप्रैल को ही अपना नामांकन दाखिल  किया था। हलफनामे में बम ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 57 करोड़ रुपए बताई। खास बात यह है कि कांग्रेस उम्मीदवार के कोई कार नहीं है। वह 14 लाख रुपए की घड़ी पहनते हैं।    कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के पास चल संपत्ति 8.50 करोड़ रुपए तो अचल संपत्ति 46.78 करोड़ रुपए है। पेशे से बिजनेमैन बम की सालाना आय 2.63 करोड़ है। साथ ही 41 किलो चांदी व 275 ग्राम सोना भी रखते हैं। पत्नी के पास 21 करोड़ की प्रॉपर्टी  अक्षय कांति बम की पत्नी रिचा बम 3 किलो सोने और 9.3 किलो चांदी रखती हैं। वह कुल 21 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. पूरे बम परिवार पर पत्नी और दो बच्चों सहित कुल 78 करोड़ की संपत्ति है।  अक्षय कांति बम की पढ़ाई इंदौर के डेली कॉलेज से CBSE बोर्ड से हुई है। फिर मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बम ने बीकॉम किया। इसके बाद इंदौर के पीएमबी आर्ट एंड लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की। बम ने कानून शिक्षा के बाद श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट इंदौर से एमबीए और पिलानी की श्रीधर यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में पीएचडी की।  लेनदारी और देनदारी  अक्षय कांति बम ने 3.63 करोड़ का खुद और 3.45 करोड़ का पत्नी पर ऋण लिया है। जबकि पत्नी को अक्षय ने 74 लाख और पिता को  10 लाख का ऋण दे रखा है। बम के पास एक रियल स्टेट फर्म में 2.63 करोड़ की लेनदारी है।  इंदौर के तिलक नगर स्थित पत्रकार कॉलोनी वाले मकान में हिस्सेदारी है। वहीं, बीजेपी के गढ़ कहे जाने वाले इंदौर संसदीय क्षेत्र से BJP ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है। लालवानी के पास 1.95 करोड़ की प्रॉपर्टी है। क्या है सूरत का मामला? पिछले दिनों गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से बीजेपी के मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया था। इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार (Congress ko Jhatka) निलेश कुम्भानी का नामांकन एक दिन पहले ही रिटर्निंग ऑफिसर ने रद्द कर दिया था। उनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में गड़बड़ियों का हवाला देकर नामांकन रद्द किया गया था। कांग्रेस के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपनी उम्मीदवारी वापिस ले ली थी। ऐसे में बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध चुन लिए गए थे। चुनाव आयोग ने उन्हें जीत का सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया। 

Political temperature rises in Khairagarh royal family...! Vibha Singh raised questions on the intelligence of Rahul Gandhi...! Listen to Rahul and Rani VIDEO
Uncategorised

Khairagarh राजघराने में चढ़ा सियासी पारा…! विभा सिंह ने राहुल गांधी की बुद्धिमत्ता पर उठाया सवाल…! सुनिए राहुल और रानी को VIDEO

बेमेतरा, 29 अप्रैल। Khairagarh : लोकसभा चुनाव में खैरागढ़ राजघराने में सियासी पारा चढ़ गया है। महारानी विभा सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने एक नया वीडियो जारी कर राहुल गांधी की बुद्धिमत्ता पर सवाल उठाया है। विभा सिंह ने राहुल गांधी के राजा महाराजा वाले बयान पर कहा कि, राहुल गांधी भारत और उसके इतिहास को भूल गए हैं। उन्हें अपनी राजनीति से आगे कुछ भी याद नहीं रहता। वे देश के पूर्वजों का भी अपमान कर रहे हैं। उन्हें याद नहीं कि उनके पूर्वजों ने कैसा बलिदान दिया था। खैरागढ़ राजपरिवार की बहू होने के नाते मैं कह रही हूं कि मेरे दादा ससुर स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी पद्मावती ने अपना महल दान में दिया था, जो आज खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के नाम से विश्व में प्रसिद्ध है। कांग्रेस अपनी छोटी-छोटी बातों से अपना राजनीतिक भविष्य चमकाना चाहती है। ‘राजा-महाराजाओं’ वाले बयान को बनाया मुद्दा एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने राजा-महाराजाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी की भूमिका को आजादी दिलाने में अहम बताया। हालांकि वह अपने भाषण में कुछ ऐसा कह गए कि अब राजपूत समाज के लोग कांग्रेस के खिलाफ टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। राहुल गांधी के भाषण की जो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें वह कहते दिख रहे हैं, “राजाओं-महाराजाओं का राज था। जो भी वह चाहते थे कर देते थे। किसी की जमीन चाहिए होती थी, उठा के ले जाते थे। कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की। लोकतंत्र लाए और संविधान देश को दिलवाया।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बेलगामी में चुनावी रैली को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी के ताजा बयान को मुद्दा बनाया, जिसमें कांग्रेस नेता ने देश के राजा-महाराजाओं पर टिप्पणी की थी। पीएम मोदी के संबोधन में कहा कि, कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं (Khairagarh) के योगदान याद नहीं आते। ये वोटबैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुलतानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है।

Bemetara Road Accident: Horrific collision between pickup and truck in Bemetara...9 people died...Horrible VIDEO surfaced
Uncategorised

Bemetara Road Accident : बेमेतरा में पिकअप और ट्रक की भीषण टक्कर…9 लोगों की मौत…दर्दनाक VIDEO आया सामने

बेमेतरा, 29 अप्रैल। Bemetara Road Accident : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक पिकअप वाहन और ट्रक की टक्कर हो गई। दर्दनाक हादसे में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत नौ की मौत हो गई। जबकि 23 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। हादसे पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है। वहीं दूसरी घटना स्थल पर आज सुबह दुर्ग आईजी, दुर्ग संभाग कमिश्नर, बेमेतरा एसपी व कलेक्टर ने निरीक्षण किया है। जानकारी के अनुसार, हादसा बेमेतरा थाना इलाके के कठिया गांव में पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पिकअप वाहन टकराने से दर्दनाक हादसा हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार देर रात कठिया गांव के पास हुई, पीड़ित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। हादसे का शिकार सभी लोग पथर्रा गांव के निवासी थे, तिरैया गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। मृतकों की पहचान भूरी निषाद (50), नीरा साहू (55), गीता साहू (60), अगनिया साहू (60), खुशबू साहू (39), मधु साहू (5), रिकेश निषाद (6) और ट्विंकल निषाद (6) के रूप में हुई है। एक की पहचान बाकी है। अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल 23 लोगों को दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बाद में गंभीर रूप से घायल चार लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर ले जाया गया। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बेमेतरा में चल रहा है। बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि बेमेतरा हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है और 23 घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा विधायक दीपेश साहू ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। साहू ने कहा कि जिले में हुआ यह एक दुखद सड़क हादसा है। एक वाहन ने खड़े दूसरे वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत गंभीर है, उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। हम मृतकों के परिजनों के साथ हैं। प्रशासन हरसंभव मदद करने की कोशिश (Bemetara Road Accident) कर रहा है। घायलों के नाम (1) कु. निशा यादव पिता जफला यादव बालिका उम्र 12 साल(2) श्री मति मालती यादव पति विश्राम साहू महिला उम्र 38वर्ष(3) डिंपल पति राजेश साहू उम्र बालिका 13वर्ष(4)कविता पति तिजराम साहू महिला 40वर्ष(5)सुकिया बाई पति रमेश देवांगन महिला 40वर्ष(6)दुखिया बाई पति रामनाथ यादव महिला 45वर्ष(7)हेमलता साहू पिता डुलेस्वर साहू बालिका 14वर्ष(8) कु रेणुका साहू पति राजेंद्र साहू बालिका 14वर्ष(9)उर्मिला बाई पति सुशील साहू महिला उम्र 50वर्ष(10) उषा साहू पति संजय साहू महिला उम्र42वर्ष(11) प्रेमु साहू पिता भीखम साहू पुरुष 36वर्ष(12) लोकेश साहू पुरुष 20 वर्ष(13) सुनीता साहू महिला 50 वर्ष(14) रत्ना साहू महिला 50 वर्ष(15) पूर्णिमा साहू बालिका 8वर्ष(16) दीपिका साहू बालिका 12 वर्ष(17) लोकपाल साहू बालक 12 वर्ष,(18) पुन्नी यादव महिला 60 वर्ष(19) अहिल्या बाई महिला 55 साल(20) रामेश्वरी साहू महिला 28 वर्ष(21) सोनबती महिला 60 वर्ष(22) अज्ञात महिला 55 वर्ष(23 )अज्ञात महिला 50 वर्ष जिला अस्पताल बेमेतरा में मृतकों के नाम (1) भूरी निषाद महिला 50 वर्ष(2) नीरा साहू महिला 55 वर्ष(3) गीता साहू महिला 60 वर्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा में मृतकों के नाम (4) अग्निया साहू पति हगरु साहू महिला 60 वर्ष(5) मधु साहू पिता दिलीप साहू बालिका 5 वर्ष(6) खुशबू साहू पति दिलीप साहू महिला 39 वर्ष(7) रिकेश निषाद बालक 6 वर्ष(8) ट्विंकल निषाद बालिका 6 वर्ष

Second blow to Congress in Indore...! Substitute candidate's petition rejected
Uncategorised

Congress को एक बार फिर बड़ा झटका…! लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा…घोर दबाव…? क्या लिखा यहां देखें पत्र

नई दिल्ली, 28 अप्रैल। Congress : लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि लवली ने दिल्ली कांग्रेस प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के साथ अनबन के चलते पद छोड़ा है। दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जब नेताओं ने बाबरिया के तौर-तरीकों पर आपत्ति जताई है। लवली के मुताबिक, उन पर बाबरिया के खिलाफ रहने वाले नेताओं को बाहर करने का भारी दबाव है, इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं।

Uncategorised

Fitness Influencer : बिग ब्रेकिंग…! महादेव सट्टा App में छत्तीसगढ़ से एक और गिरफ्तारी…फिटनेस इंफ्लुएंसर अरेस्ट…मुंबई पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

नई दिल्ली/रायपुर, 28 अप्रैल। Fitness Influencer : एक्टर साहिल खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर मुसीबत में पड़ गए हैं। महादेव सट्टेबाजी App मामले में उन्हें मुंबई पुलिस एसआईटी ने हिरासत में लिया है। खान द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है।मामले में पहले मुंबई पुलिस एसआईटी ने उनसे पूछताछ की थी। एक्टर ने जमानत के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई। एक्टर साहिल खान हुए गिरफ्तार महादेव बुक बेटिंग मामले में अब कई एक्टर्स का नाम सामने आ चुका है। अब इस लिस्ट में साहिल खान का नाम भी शुमार हो गया है। एक्टर को छत्तीसगढ़ में हिरासत में ले लिया गया है, जहां से उन्हें मुंबई लाया जा रहा है। वह लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार है, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है। एक्टर पर लायन बुक ऐप को प्रमोट और उनके इवेंट्स अटेंड करने का आरोप लगा है। लायन बुक को प्रमोट करने के बाद उन्होंने बतौर पार्टनर लोटस बुक 24/7 ऐप लॉन्च किया. साहिल ऐप को बढ़ावा देने के लिए अपने रौब का इस्तेमाल करते थे। वो सिलेब्रिटीज को बुलाते थे और ग्रांड पार्टियों का आयोजन करते थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जल्द ही पुलिस केस कई और बड़े पहलुओं को सामने ला सकती है। कौन हैं साहिल खान? एक्टर साहिल खान अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने Excuse Me और स्टाइल जैसी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, साहिल फिल्मों में कुछ कमाल नहीं कर सके। इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी। इसके बाद उनकी फिटनेस जर्नी शुरू हुई और वो फिटनेस इंफ्लुएंसर बन गए। साहिल Divine Nutrition नाम की एक कंपनी चलाते हैं, जो कि फिटनेस सप्लिमेंट्स बेचती है। एक्टर अकसर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस साल फरवरी में उन्होंने अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था।

Satyendra Jain: BJP Panelist's sharp attack on the statement of Ex MLA...! Reminded of Phool Singh Baraiya's 'Munh Kala' day...Listen to VIDEO
Uncategorised

Satyendra Jain : Ex MLA के बयान पर BJP Panelist का तीखा हमला…! याद दिलाया फूल सिंह बरैया का ‘मुंह काला’ दिवस…सुनिए VIDEO

भोपाल, 27 अप्रैल। Satyendra Jain : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भाजपा को फर्जी पार्टी बताया और कहा कि PM मोदी फर्जी गारंटी दे रहे हैं। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के पैनलिस्ट सत्येन्द्र जैन ने कांग्रेस और उसके नेताओं को करारा जवाब दिया। उन्होंने न सिर्फ प्रवक्ता कुणाल को फर्जी बताया बल्कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस पार्टी को फर्जी बताया। पीएम को बताया भ्रम फैलाने वाली मशीन बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में  कहा कि भारतीय जतना पार्टी फर्जी पार्टी है। इनके लोग फर्जी हैं, फर्जी बातें करते हैं और झूठी बातें कर फर्जी गारंटी देते हैं। भाजपा राज में मध्यप्रदेश और देश में स्थिति भयावह है। महिलाओं, युवाओं, किसानों सभी वर्ग के लोगों में निराशा और हताशा है। यह देश में पहली बार हो रहा है जब देश का प्रधानमंत्री ही भ्रम फैलाने वाली मशनरी का संचालन करने लगे हैं। बीजेपी ने दिया कांग्रेस के दिग्गजों का उदाहरण उनके इस बयान पर बीजेपी के पैनलिस्ट सत्येन्द्र जैन ने पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया के बयान की याद दिलाते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फूल सिंह बरैया ने ऐलान किया था कि, अगर बीजेपी 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी तो वह भोपाल में राजभवन के गेट के बाहर अपना मुंह काला कर लेंगे। इसके बाद 170 सीटें बीजेपी के खाते में जाने के बाद चुनौती देने वाले बरैया खुद ही मुश्किल में पड़ गए थे और उन्हें अपना मुंह काला करना पड़ा। उन्होंने एक-एक कर कांग्रेस के सभी दिग्गजों के नाम उदाहरण सहित बताये। उन्होंने कहा कि नकुलनाथ फर्जी हैं, जो 7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद पर कमल नाथ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर रहे थे। फर्जी कांग्रेस नेता हैं, जो लगातार सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं, होर्डिंग्स लगा रहे हैं और तीन साल तक कमल नाथ सरकार बनवाते रहे हैं। उन्होंने शीर्ष नेतृत्व पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस हिंदू धर्म की ताकत से लड़ रहे हैं। लेकिन भाजपा शक्ति तो हर महिला को मां, दुर्गा, सरस्वती, लक्ष्मी के रूप में पूजती है। पिछले दस वर्षों में संगठित और असंगठित क्षेत्रों में युवाओं के लिए करोड़ों रोजगार सृजित किए हैं।

Bloody Trailer: 4 deaths...! Very sad news from Janjgir Champa...Khooni trailer took the lives of mother, father, son and granddaughter...see VIDEO
Uncategorised

Bloody Trailer : परिवार में 4 मौतें…! जांजगीर चांपा से बेहद दुखद खबर…खुनी ट्रेलर ने ली मां-पिता-पुत्र और नतनीन की जान…देखें VIDEO

जांजगीर/चांपा, 27 अप्रैल। Bloody Trailer : तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार पिता, पुत्र और नतनीन की मौके पर ही मौत। जबकि एक घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। सभी एक ही परिवार से थे और चारों कोनार गांव से ससुराल परसदा जा रहे थे। दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग करते हुए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार, कोनार गांव निवासी युवक अपने मां, पिता और बेटी के साथ मामा गांव परसदा जा रहा था। लाफार्ज रोड बिलासपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें युवक के साथ उसके पिता और बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घायल महिला को उपचार के लिए पामगढ़ स्थित अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क (Bloody Trailer) जाम कर दिया। 5 घंटे से जाम जारी है, इस बीच ग्रामीण और परिजन शव रखकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Killer Husband: After killing his wife, the husband kept pleading in the police station... When the dead body was found in the sack...? watch video
Uncategorised

Killer Husband : पत्नी को मौत के घाट उतार कर पति थाने में लगाता रहा गुहार…बोरे से जब लाश निकली…? देखें VIDEO

जबलपुर, 27 अप्रैल। Killer Husband : पटवारी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, इसके बाद शव को बोरे में भरकर बांध में फेंक दिया। फिर वह थाने गया और अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी पटवारी ने 22 अप्रैल की रात को अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। कुंडम थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी थी, क्योंकि पत्नी रिश्तेदारी शादी और दूसरे फंक्शन में उसे और उसके डेढ़ साल के बेटे को साथ ले जाने के लिए जिद करती थी। यह पूरा मामला 22 23 अप्रैल की दरमियानी रात का बताया जा रहा है। घेरलू विवाद बना हत्या की वजह पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 16 अप्रैल को रिश्तेदारी में शादी थी, लेकिन उसने अपनी पत्नी सरला को साथ नहीं ले गया। इस बात पर दोनों में झगड़ा हुआ, और पांच दिनों से सरला उससे विवाद कर रही थी। इसी कलह के चलते उसने हत्या का प्लान बनाया। उसने यूट्यूब पर सर्च किया कि बॉडी को पत्थर से बांधकर पानी में फेंक दो, ताकि वह ऊपर ना आए। पुलिस ने बताया कि रंजीत ने मोबाइल को रास्ते में फेंका, ताकि पुलिस गुमराह होती रहे। पूछताछ में रंजीत ने पुलिस को बताया कि 22 अप्रैल की रात 9 बजे वह घर आया तो पत्नी ने फिर झगड़ा किया। पिता ने समझाकर शांत किया। रात 11 बजे कमरे में फिर कहासुनी हुई। उसने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसने शव को सफेद पॉलीथिन में डाला और सभी के सो जाने का इंतजार किया। तड़के 3 बजे आरोपी ने पत्नी के शव को बाइक पर बांधा और घर से 5 किलोमीटर दूर सीतापुर डैम ले गया, इस बीच उसने ग्रामीणों की चहलकदमी को देखा और शव को पानी में चट्टानों के बीच झाड़ियों से ढ़ंक दिया। आरोपी ने पत्नी का मोबाइल घर से कुछ दूर रास्ते में फेंक दिया था, ताकि पुलिस को मोबाइल की लोकेशन घर से दूर मिले। लगा कि वह कहीं चली गई है। 23 अप्रैल की सुबह 11 बजे कुंडम थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को सरला की फोटो देते हुए बताया कि 22 अप्रैल की रात वह बिना कुछ बताए अपना मोबाइल लेकर कहीं चली गई है, जबकि उनका तीन साल का बच्चा घर पर ही है। कोविड के दौरान हुआ था प्यार आरोपी रंजीत मार्को मूलतः कुंडम तहसील के ग्राम चौरई का रहने वाला है। उनके पिता, रामसिंह, चौरई के पास एक गांव में सचिव हैं। रंजीत की सरला से पहली मुलाकात 2019 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। सरला सिवनी जिले के घंसौर की निवासी थीं। दोनों ही एक ही समाज के हैं। रंजीत इंदौर में बीए की पढ़ाई कर रहे थे, जबकि सरला भी यहीं से बीकॉम कर रही थी। इंदौर में दोनों की मुलाकातें होने लगीं। 2021 में कोविड के दौरान परिवार के कुछ लोगों की मौजूदगी में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद रंजीत को पटवारी के पद पर नौकरी मिल गई। रंजीत पहले डिंडौरी मुख्यालय पर कार्यरत थे। बाद में उन्होंने अपना ट्रांसफर शहपुरा तहसील करवा लिया। इस गांव से उनकी दूरी 30 किलोमीटर है। रोजाना उन्हें अप-डाउन करना पड़ता था। शादी के एक साल बाद विवाद उत्पन्न हुआ। शादी के शुरूआती दिनों में, रंजीत जबलपुर या भोपाल जाने के दौरान सरला को साथ ले जाता था। दो साल बाद, सरला ने 1 बेटे को जन्म दिया। उन्हें रंजीत से यह नाराजगी थी कि वे अब कभी भी रिश्तेदारी में जाते समय उन्हें साथ नहीं ले जाते थे। पिता ने भी रंजीत को समझाया कि बहु को साथ ले जाना चाहिए, लेकिन रंजीत नजरअंदाज करते रहे। घटना के एक सप्ताह पहले भी, पति-पत्नी के बीच झगड़ा (Killer Husband) हुआ था। उस समय, रंजीत ने सरला पर हाथ उठाया था।

Uncategorised

Biranpur Murder Case : बिरनपुर हिंसा मामले में बड़ा अपडेट…! CBI ने 12 लोगों को बनाया आरोपी…सभी विशेष समुदाय…देखें लिस्ट

रायपुर, 27 अप्रैल। Biranpur Murder Case : सीबीआई ने बेमेतरा के बिरनपुर में भुवनेश्वर साहू की हत्या की जांच के लिए एफआईआर दर्ज कर लिया है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है। सीबीआई के अनुसार RC0502024S0004 में 12 आरोपी व्यक्तियों के नाम दर्ज हैं। पिछले साल 8 अप्रैल को बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक दंगे मामले में सीबीआई ने जांच के लिए अधिसूचना जारी किया है। हफ्ते भर के अंदर सीबीआई की टीम छत्तीसगढ़ आएगी और मामले में जांच करेगी। मालूम हो कि 8 अप्रैल 2023 को मामूली विवाद के बाद भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद विधानसभा सत्र के दौरान इश्वर साहू और मंत्री ओपी चौधरी ने जांच की मांग की थी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भी भेजी थी। ये है आरोपी ये था मामला दरअसल, शानिवार 8 अप्रैल 2023 को दो लड़कों में विवाद हुआ था। विवाद के दौरान एक लड़के ने दूसरे लड़के पर बोतल फोड़ दी थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दोनों गुटों के लोग भी वहां डंडा, पत्थर, राॅड और धारदार हाथियार लेकर पहुंच गये। दोनों समुदायों के लोग एक दूसरे पर हमला कर दिए। हमले की जानकारी जब साजा पुलिस को हुई तो सब इंस्पेक्टर बीआर ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेक्टर ने भीड़ में घुसकर लोगों को समझाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला कर दिया। कुछ लोगों ने तो गाड़ियों में भी आग लगा दी गई। इस घटना में गांव के एक 22 वर्षीय युवक भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। युवक के मौत के बाद जमकर हिंसा भड़की थी। कलेक्टर ने हिंसा को शांत करने पूरे जिले में धारा 144 लागू की थी। मृतक भुवनेश्वर साहू के पिता इश्वर साहू ने मामले में सीबीआई जाँच की मांग की थी। इश्वर साहू वर्तमान में साजा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।

CGPSC Scam: Big news...! Students met CM Sai in 'Pahuna'...Demand for action against former president Taman Singh Sonwani...See VIDEO
Uncategorised

CGPSC Scam : घोटालेबाज हो जाए सावधान…! अब सभी भाई-भतीजों और रिश्तेदारों से होगी पूछताछ…केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना…सुनिए वित्त मंत्री को VIDEO

रायपुर, 27 अप्रैल। CGPSC Scam : भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) में हुई अनियमितता व घोटाले की सीबीआइ जांच शुरू हो गई है। केंद्र सरकार ने मामले में अधिसूचना जारी कर दी है। जल्द ही सीबीआइ अफसर छत्तीसगढ़ में पूछताछ शुरू करेंगे। इधर, रायगढ़ के तमनार में चुनावी सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में प्रदेश में पीएससी घोटाला हुआ। जिसकी जांच भाजपा सरकार बनने पर सीबीआइ से कराने का वादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हमने पीएससी घोटाले की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी और अब बड़े हर्ष का विषय है कि मोदी सरकार ने जांच की अनुमति भी दे दी है। अब हमारे बेटे-बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं बख्शे जाएंगे, उनकी जगह जेल होगी। इस प्रकार मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है। यह है मामला विधानसभा चुनाव से पहले पीएससी परीक्षा 2021 में हुई अनियमितता को लेकर राज्य के युवाओं में बेहद आक्रोश था और इसको लेकर युवा सड़कों पर उतर आए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के युवाओं के आक्रोश को देखते हुए इस मामले की जांच कराने और दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी दी थी। बता दें कि मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में नवगठित सरकार ने भी पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी और युवाओं की शिकायत के मद्देनजर तीन जनवरी 2024 कैबिनेट बैठक में इस मामले की सीबीआइ से जांच कराने का निर्णय लिया था। राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद केंद्र सरकार ने जांच के लिए अधिसूचना जारी कर यह मामला अब सीबीआइ के सुपुर्द कर दिया है। सीजीपीएससी परीक्षा 2021 में राज्य के 12 विभागों के लिए 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई थी। चयन सूची जारी होते ही प्रतिभागी युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा था। युवाओं ने चयन प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतें की और एफआइआर भी दर्ज हुई थी। वित्त मंत्री ने जताया संतोष पीएससी घोटाले के खिलाफ विधानसभा चुनाव से पहले बड़े ही पुरजोर से आवाज उठाने वाले वर्तमान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जांच शुरू होने पर संतुष्टि व्यक्त की है। इसके साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ न्याय होने की बात कही है। वित्त मंत्री चौधरी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार के समय छत्तीसगढ़ के भाई- बहनों के लिए जो नौकरियां निकलती थी, पीएससी में उसके लिए मंडी सजाई जाती थी। इसके खिलाफ हमने सड़क की लड़ाई लड़ी थी, संघर्ष किया था। छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों के साथ हम खड़े हुए थे। मंत्री चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार ने सीबीआइ जांच का फैसला लिया और मुझे संतुष्टि है कि केंद्र की मोदी सरकार ने उसे नोटिफाई कर दिया है। मुझे पूरा भरोसा है दूध का दूध और पानी का पानी होगा।