April 2024

Coal Scam: ACB and EOW are interrogating Ranu Sahu-Soumya Chaurasia
Uncategorised

CG Coal Scams : बिग ब्रेकिंग…! जेल के भीतर ही अब रानू साहू और सौम्या चौरसिया से होगी पूछताछ…पूछताछ के लिए 3 दिन की मिली मंजूरी

रायपुर, 02 अप्रैल। CG Coal Scams : छत्तीसगढ़ कोल घोटालों की जांच कर रही EOW और एसीबी मंगलवार एक बार फिर विशेष कोर्ट पहुंची। एजेंसी ने जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और निलंबित डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया से पूछताछ के लिए अनुमति मांगने पहुंची थी, जहां कोर्ट ने अब अनुमति दे दी है।  कोल घोटाले में जेल में बंद सौम्या चौरसिया और रानू साहू से दो दिनों के पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू और एसीबी ने विशेष कोर्ट में आवेदन दिया है। आरोपी के वकील ने कोर्ट में अर्जी का विरोध भी नहीं किया है। ईओडब्ल्यू और एसीबी 6 से 8 अप्रैल तक पूछताछ के लिए आवेदन दिया है। जहां एजेंसी को कोर्ट से 3 दिन की अनुमति मिली है। कोर्ट ने ईओडब्ल्यू और एसीबी ने 4, 5 और 7 अप्रैल को पूछताछ के लिए अनुमति दे दी है। तीन दिन पहले भी की थी पूछताछ एसीबी ईओडब्ल्यू लगातार कोयला घोटाला और शराब घोटाले के आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दूसरे दिन भी एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे और आरोपियों से पूछताछ जारी है। जेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, EOW की टीम आज निलंबित IAS समीर विश्नोई और सूर्यकांत तिवारी से सवाल-जवाब करने वाली है। शुक्रवार को सभी आरोपियों से EOW की टीम ने 10 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की थी। स्पेशल कोर्ट से मिली अनुमति के बाद टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कोर्ट से 29 से 2 अप्रैल तक पूछताछ करने की अनुमति मिली है।  आरोपियों से पूछताछ के लिए ACB की ओर से ED की स्पेशल कोर्ट में तीन आवेदन पेश किए गए थे। आवेदन में कहा गया था कि, इन मामलों में आगे की जांच के लिए जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करना जरूरी है। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल में ही पूछताछ की अनुमति दी है। इन आरोपियों से हो रही पूछताछशराब घोटाले मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी में असीम दास, भीम यादव व सतीश चंद्राकर, कोयला घोटाले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से पूछताछ होगी। कार्यवाही में अब तेजी आने की उम्मीद कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में कोयला शराब (CG Coal Scams) और महादेव सट्टा एप मामले में पिछले दिनों ACB ने FIR दर्ज की है। इन सभी मामलों में ED की ओर से प्रतिवेदन दिया गया था। ED की ओर से ACB को भेजे प्रतिवेदन में ये कहा गया कि -ईडी ने PMLA के तहत उपरोक्त मामलों में कार्यवाही की है। ED की जांच में इन प्रकरणों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और लोकसेवकों की गड़बड़ी के मजबूत संकेत मिले हैं, अतः नियमों के अनुसार यह प्रतिवेदन ACB को प्रेषित कर रहे है, ताकि उपयुक्त धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

Bhupesh Baghel: Taking with you all your love and trust, I have left from Bhilai for Rajnandgaon…! See the post of former CM
Uncategorised

Bhupesh Baghel : आप सबका प्यार और विश्वास साथ लेकर भिलाई से राजनांदगांव के लिए निकल चुका हूँ…! देखिए पूर्व CM की पोस्ट

रायपुर, 02 अप्रैल। Bhupesh Baghel : राजनांदगांव और महासमुंद सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। राजनांदगांव से कांग्रेस ने पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को अपना प्रत्‍याशी बनाया है। बघेल आज सुबह भिलाई स्थिति अपने निवास से नामांकन रैली के लिए रवाना हुए। नामांकन दाखिला निकलने से पहले पूर्व सीएम की पत्‍नी मुक्‍तेश्‍वरी बघेल ने उनकी आरती की और गुलाब भेंट करते हुए जीत की कमाना की। पत्‍नी मुक्‍तेश्‍वरी बघेल के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में पोस्‍ट करते हुए पूर्व सीएम बघेल ने लिखा है कि, आप सबका प्यार और विश्वास साथ लेकर भिलाई से राजनांदगांव के लिए निकल चुका हूँ। सबके आशीर्वाद और भरोसे के साथ आज राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूँगा। बता दें कि नामांकन रैली के जरिये आज कांग्रेस राजनांदगांव में शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। नामांकन जमा करने से पहले राजनांदगांव में बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में संसदीय क्षेत्र के सभी आठों विधानसभा सीटों से आम लोग और कार्यकर्ता शामिल होंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित प्रदेश के अन्‍य वरिष्‍ठ नेता भी इस जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के महासमुंद सीट से प्रत्याशी पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्‍वज साहू भी आज ही अपना नामांकन जमा करेंगे, जबकि कांकेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेश ठाकुर कल नामांकन दाखिल करेंगे। बताते चलें कि छत्‍तीसगढ़ (Bhupesh Baghel) की 11 में से 3 सीटें दूसरे चरण में शामिल हैं।

New Liquor Rate: Trouble for liquor lovers in Chhattisgarh...! What is the rate from Bhanfar to Pavva...? See list here
Uncategorised

New Liquor Rate : छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए परेशानी…! बंफर से लेकर पव्वा क्या है रेट…? यहां देखें लिस्ट

रायपुर, 02 अप्रैल। New Liquor Rate : छत्तीसगढ़ में शराब की नई दर लागू हो गई है। नि:संदेह इससे शराब प्रेमियों के लिए परेशानी बढ़ जाएगी। नये कीमतों के मुताबिक पव्वा से लेकर बंफर (बोतल) की खरीदी पर अब 10 रुपए से लेकर 200 रुपए तक ज्यादा देने होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछली सरकार के सभी टैक्स हटा कर नई नीति के तहत शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की मंजूरी दी है। प्रदेश में पहले देशी शराब प्लेन का पव्वा 80 रुपये में मिलता था अब 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नए रेट के मुताबिक अब 90 रुपये पव्वा और बोतल 360 रुपए हो गया है। मसाला की कीमत 110 से बढ़कर 120 बोतल 440 और वहीं गोवा पव्वा की कीमत 100 से बढ़कर 110 रुपये हो गई है। बाकी अंग्रेजी पव्वे की बात करें तो ब्रांड देखकर कीमतों में वृद्धि की गई है। नंबर वन और वोडका पव्वा अब 200 की बजाए 210 और बोतल 840 रुपये में मिलेगा। ओल्ड मंक, मैजिक मूवमेंट पव्वा 230 और बोतल के लिए 920 रुपये देने होंग। बियर में भी ब्रांड के हिसाब से कीमतों को बढ़ाया (New Liquor Rate) गया है। नीचे देखें देशी शराब की रेट लिस्ट

Homosexual: Shocking case...! 24 year old married woman sexually assaulted her niece...Police made 'shocking' revelation
Uncategorised

Homosexual : चौंकाने वाला मामला…! 24 साल की शादीशुदा महिला ने अपनी भतीजी का किया यौन शोषण…पुलिस ने किया ‘शॉकिंग’ खुलासा

खरगोन, 02 अप्रैल। Homosexual : मध्य प्रदेश के खरगोन में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चाची ही समलैंगिक दूल्हा निकली। शादीशुदा चाची ने नाबालिग भतीजी को बहला-फुसलाकर भगाया, फिर शादी रचाकर यौन शोषण किया। आरोपी चाची के अन्य 10 महिलाओं से अवैध संबंध भी थे। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर नाबालिग को बरामद कर लिया है और महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। जिला मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर टांडा बरुड़ थाना इलाके में अजीब वाकया सामने आया। पुलिस ने लेस्बियन चाची को नाबालिग भतीजी को बरगला कर शादी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला इससे पहले करीब 10 महिलाओं से रिश्ते में रही है। 16 साल की भतीजी को बनाया हवस का शिकार  24 साल की शादीशुदा महिला को उसकी भतीजी के साथ शादी और यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है। खंडवा जिले के ओंकारेश्वर क्षेत्र की महिला की शादी एक साल पहले क्षेत्र के उमरखली निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। इसके बाद, उसने अपनी 16 वर्षीय भतीजी पर डोरे डाले और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद वो एक महीने पहले उसे कपड़े दिलवाने के नाम पर गायब हो गई। पुलिस ने 27 फरवरी को महिला की गुमशुदगी और नाबालिग के अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने महिला को धार जिले के पीथमपुर से गिरफ्तार किया। नाबालिग भी उसी के पास से बरामद हुई। पुलिस जांच में महिला की करतूत सामने आई तो सभी चौंक गए। दरअसल, महिला समलैंगिक है। वह नाबालिग भतीजी को कपड़े दिलाने के नाम पर बहला-फुसलाकर धामनोद और बाद में इंदौर के एक होटल ले गई। वहां महिला ने भतीजी से शादी कर ली। समलैंगिक चाची फिर पुरुष के भेष में रहने लगी और उसने बॉयकट बाल कटवा लिए। वहीं, उसने नाबालिग भतीजी को मंगलसूत्र और हार वगैरह भी पहना दिए और इस वेशभूषा में कई सेल्फी भी ले लीं। करीब एक हफ्ते होटल में रहने के बाद वो उसे धार के पीथमपुर ले गई और नाबालिग का यौन शोषण किया। 8 से 10 महिलाओं से थे संबंध: पुलिस   टांडा बरुड़ थाना इंचार्ज रितेश यादव ने बताया कि उमराखली की एक नाबालिग लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 363 का केस कर्ज किया। नाबालिग की लोकेशन धार जिले के पीथमपुर में निकली। आरोपी महिला संगीता सागर कुटी पीथमपुर में पाई गई। तलाशी ली तो उसी के कब्जे नाबालिग (Homosexual) लड़की मिली।

Congress: Election steering committee of 110 leaders declared for Korba...! View Jumbo List
Uncategorised

Sex Scandal Breaking : सेक्स स्कैंडल में बलौदाबाजार पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार…बड़ा खुलासा

बलौदाबाजार, 02 अप्रैल। Sex Scandal Breaking : सेक्स स्कैंडल कांड पर बलौदाबाजार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना की संलिप्तता के आधार पर आरोपी महान मिश्रा को न्यायालय में पेश कर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर पूछताछ के लिए लिया गया है। वहीं कुछ अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। पुलिस की टीम फरार आरोपियों की तलाश भी कर रही है। मामले में आज पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस किया, जिसमें डीएसपी निधि नाग ने बताया कि सेक्स स्कैंडल कांड में एक आरोपी महान मिश्रा को रिमांड पर लिया गया है। उनके खाते में पांच लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। इसी के आधार पर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में बाकी फरार आरोपियों की तलाश पुलिस टीम कर रही है, जिस पर शीघ्र कामयाबी मिलने की उम्मीद है। इस मामले में पुलिस की संलिप्तता के सवाल पूछे जाने पर डीएसपी निधि नाग ने कहा कि पूछताछ जारी है और नाम सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि इस कांड में जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों के साथ ही पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों, तथाकथित कुछ पत्रकारों के साथ एक टिफिन भोजन सप्लायर करने वाले का भी लेनदेन मामले में नाम शामिल होने की जमकर चर्चा हो रही। फिलहाल पुलिस जरूर यह कह रही है कि दोषी को पकड़ा जाएगा पर कब तक जांच पूरी होगी, इस बारे में बता नहीं पा रही है. पुलिस आम जनता से अपील भी कर रही है कि इस तरह की घटना उनके साथ हुई है तो वे कोतवाली थाना या सीधे एसडीओपी बलौदाबाजार के पास जानकारी देकर मामला दर्ज (Sex Scandal Breaking) करा सकते हैं.

BJP Manifesto: BJP received 3.75 lakh suggestions for manifesto...! look here
Uncategorised

BJP Manifesto : BJP को घोषणा-पत्र के लिए मिले 3.75 लाख सुझाव…! यहां देखिए

नई दिल्ली, 01 अप्रैल। BJP Manifesto : भाजपा की सोमवार को चुनाव घोषणापत्र समिति की पहली बैठक हुई जिसके केंद्र में सरकार के ‘विकसित भारत’ का एजेंडा और उसकी रूपरेखा रही। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रमुख वादों पर चर्चा करने के लिए आठ केंद्रीय मंत्रियों और तीन मुख्यमंत्रियों ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने की। बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पार्टी को अपनी मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक सुझाव मिले हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐप (नमो) पर लगभग 1.70 लाख सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में 2047 तक विकसित भारत के खाके पर चर्चा की गई। हमारे घोषणापत्र में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी प्रधानमंत्री में उनके भरोसे और उनसे उनकी अपेक्षाओं को दर्शाती है।’’ समिति की अगली बैठक पर विचार विमर्श भाजपा नेताओं ने कहा कि लोगों से प्राप्त सभी सुझावों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा जाएगा और फिर समिति की अगली बैठक उनपर विचार विमर्श करके छांटा जाएगा। मोदी द्वारा गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकताओं को लगातार रेखांकित किए जाने के साथ सत्तारूढ़ पार्टी उनसे जुड़े मुद्दों को प्रमुखता दे सकती है। समिति के सह-संयोजक गोयल ने कहा कि देश के 3,500 विधानसभा क्षेत्रों में 916 वीडियो वैन भी चलाई गईं, जो लोगों तक पहुंची और घोषणापत्र के लिए उनके विचार मांगे। भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को 27 सदस्‍यीय घोषणा पत्र समिति गठित की थी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक तथा गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है। समिति में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर के अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कुछ पूर्व उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं। मुख्यमंत्रियों में गुजरात के भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, असम के हिमंत विश्व शर्मा और छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय के नाम हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्रियों में शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे के नाम हैं। मैनिफेस्टो बनने की प्रक्रिया इन चरणों से गुजरेगी समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राधामोहन दास अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी शामिल हैं। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए भी भाजपा की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख थे। उस समिति के कई सदस्यों को मौजूदा समिति में फिर से जगह दी गई है। भाजपा ने पिछले माह ही लोकसभा चुनावों के लिए अपने घोषणा पत्र को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पिछले महीने ‘विकसित भारत मोदी की गारंटी’ वीडियो वाहन को हरी झंडी दिखाई थी। इसके जरिए पार्टी लोगों के सुझाव लेगी और जो उसे उपयुक्त लगेगा उसे घोषणा पत्र में समाहित करेगी। 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान भाजपा अपने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ कहती है। सूत्रों के मुताबिक, 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान से पहले पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर सकती है। कई दशकों में यह पहली बार है कि भाजपा के कुछ प्रमुख वैचारिक वादों का अपने चुनावी घोषणापत्र में उल्लेख नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा अपने दूसरे कार्यकाल में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और राम मंदिर के निर्माण के साथ दो प्रमुख वैचारिक वादे पूरे किए जा चुके हैं। कुछ राज्यों में भाजपा की सरकारें समान नागरिक संहिता को लागू करने के लिए भी काम कर रही हैं। अनुच्छेद 370 और राम मंदिर निर्माण के साथ ही समान नागरिक संहिता भी भाजपा का प्रमुख वैचारिक मुद्दा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अक्सर इस बात पर जोर देते रहे हैं कि उनके तीसरे कार्यकाल में बड़े फैसले लिये जाएंगे। उन्होंने आज भी एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में जो हुआ वह तो सिर्फ ट्रेलर है अभी तो देश को बहुत आगे लेकर जाना है, विकसित भारत बनाना है।’’ ऐसे में घोषणा पत्र को लेकर चर्चा जोर पकड़ रही है। लोकसभा चुनाव, सात चरणों में, 19 अप्रैल से एक जून के बीच होने हैं।

Pakistan Bomb Blast: Blast took place in the peace committee meeting in Pakistan, 7 killed, 9 injured, know the whole matter
Uncategorised

Horrific Fire Breaking : भिलाई में थिनर से भरे टैंकर में ब्लास्ट…! मचा हड़कंप…देखें भयावह VIDEO

दुर्ग, 01 अप्रैल। Horrific Fire Breaking : भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है। आग की लपटें बढ़ती जा रही। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची है और दमकल की टीम आग को काबू पाने की कोशिश कर रही। मिली जानकारी के मुताबिक, थिनर से भरे टैंकर और थिनर बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। लगातार थिनर के टैंक ब्लास्ट हो रहे. यह आग इंडस्ट्रियल एरिया छावनी में लगी है। 25 से अधिक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे। आग को बुझाने पानी एवं फॉग का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद हैं। कैमिकल फैक्ट्री में आग की लपटें से मनमीत इस्पात प्राइवेट लिमिटेड (Horrific Fire Breaking) में भी आग लगी है।

Second blow to Congress in Indore...! Substitute candidate's petition rejected
Uncategorised

New Excise Policy : छत्तीसगढ़ शराब नीति को आयोग की हरी झंडी…! नई आबकारी नीति में क्या होगा…? यहां देखें

रायपुर, 01 अप्रैल। New Excise Policy : छत्‍तीसगढ़ में आज से नई आबकारी नीति (2024-25) लागू हो गई है। आचार संहिता को देखते हुए सरकार ने इसे लागू करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। आयोग ने परीक्षण के बाद नई आबाकरी नीति को लागू करने की अनुमति दे दी है। बता दें कि नई आबाकरी नीति में राज्‍य में एक भी नई शराब दुकान खोलने का प्रस्‍ताव नहीं है, लेकिन इसके लागू होने से राज्‍य में शराब कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। अफसरों ने बताया कि राज्‍य में नई सरकार के गठन के बाद प्रचलित आबकारी नीति को राजस्व के दृष्टिकोण से प्रभावी बनाने के उदेश्य से व्यापक विचार-विमर्श बाद वर्ष 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति की रूप-रेखा तैयार की गई। 24. जनवरी को हुई बैठक में कैबिनेट ने इसका अनुमोदन किया। मंत्रि-परिषद् के अनुमोदन बाद नियमों में आवश्यक संशोधन प्रस्ताव तैयार किये गये, जिन पर प्रशासकीय अनुमोदन प्राप्त किये गये। इसके बाद विभिन्न निर्देश/निविदाएं/ रेट ऑफर एवं अधिसूचनाएं आदि जारी किये गये। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए समस्त व्यवस्थाओं को एक अप्रैल से लागू किया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व के लिए आबकारी विभाग (New Excise Policy) से 11 हजार करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आबकारी विभाग ने बताया कि राजस्‍व लक्ष्य की प्राप्ति के लिए देशी तथा विदेशी मदिरा की आपूर्ति के लिए निविदाओं को खोला जाकर कार्यादेश जारी किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

Swami Atmanand Schools: Applications for admission in 751 Swami Atmanand English-Hindi schools from April 10...see how the admission will be done this time.
Uncategorised

Swami Atmanand Schools : 10 अप्रैल से 751 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी-हिन्दी स्कूलों में दाखिले का आवेदन…देखिए इस बार कैसे होगा एडमिशन

रायपुर, 01 अप्रैल। Swami Atmanand Schools : छत्तीसगढ़ के सभी 751 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूलों में एडमिशन के लिए डीपीआई ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत 403 अंग्रेजी स्कूल हैं और 348 हिन्दी स्कूल संचालित हैं। इसमें दाखिले के लिए 10 अप्रैल से आवेदन जमा होना शुरू हो जाएगा। पढ़िये डीपीआई का जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश।

Sleeper Cell: Arun Sisodia accused Bhupesh Baghel... said- group of terrorists...? Letter written to the Election Commission...read here
Uncategorised

Sleeper Cell : अरुण सिसोदिया ने भूपेश बघेल पर लगाया आरोप…बोले- आतंकवादियों का समूह…? चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी…यहां पढ़िए

भिलाई, 01 अप्रैल। Sleeper Cell : पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अरुण सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा है। इसमें सिसोदिया ने कहा कि मैं 19 साल से कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं। पूर्व CM भूपेश बघेल की ओर से कांग्रेस के कार्यकर्ता को स्लीपर सेल बताना गलत है। स्लीपर सेल आतंकवादियों का समूह होता है। यह बयान सार्वजनिक रूप से दिया गया है जो कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भूपेश बघेल के विरुद्ध कार्रवाई (Sleeper Cell) हो।