April 2024

Uncategorised

CG Voting Begins : दूसरे चरण का मतदान शुरू…! देखिए मैदान में कितने उम्मीदवार हैं आमने-सामने

रायपुर, 26 अप्रैल। CG Voting Begins : छत्‍तीसगढ़ में दूसरे चरण में शामिल 3 लोकसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गई है। तीन सीटों पर कुल 41 प्रत्‍याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा 17 उम्‍मीदवार महासमुंद में हैं। राजनांदगांव में 15 और कांकेर में 9 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। 49 लाख वोटर करेंगे 41 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में वर्ष 2019 में निर्वाचकों की कुल संख्या 49,07,489 थी, जो अब बढ़कर 52,84,938 हो गई है। इस प्रकार द्वितीय चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में कुल 3,77,449 (7.69%) की वृध्दि हुई है। तीनों लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 330 संगवारी मतदान केन्द्र, 25 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं 117 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र बनाये गये है। 120 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 6,567 मतदान दलों के लिए 26,268 मतदान कर्मी + रिजर्व 6,639 इस प्रकार कुल 32,907 मतदान कर्मी नियुक्त है। जो शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है। द्वितीय चरण में 24,926 निर्वाचन ड्यूटी कर्मियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाणपत्र (EDC) जारी किया गया है तथा वे इसका उपयोग कर मतदान केन्द्र में ही अपना मतदान करेंगे। कांकेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में दुर्गम एवं संवेदनशील क्षेत्रों के 09 मतदान केन्द्रों में कुल 72 मतदानकर्मियों एवं महासमुंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले के 02 मतदान केन्द्रों के लिए 15 मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मतदान केन्द्रों में निर्वाचन संपन्न कराने के लिये P-2 अर्थात 24.04.2024 को भेजा जा चुका है। तीन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। इस चरण हेतु सुरक्षाबलों की कुल 222 कंपनियाँ नियोजित की गई है। द्वितीय चरण में कुल 23 मतदान केन्द्रों को Vulnerable एवं 458 Critical मतदान केन्द्र चिन्हांकित किये गये है, इन मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त सुरक्षा हेतु CAPF Deployment/WebCasting/Videography/Microobserver की व्यवस्था की गयी है। जाने वोटरों की संख्‍या विवरण राजनांदगावं महासमुंद कांकेर कुल मतदाता कुल मतदाता 18,68,021 17,62,477 16,54,440 52,84,938 पुरुष मतदाता 9,29,679 8,66,670 8,09,001 26,05,350 महिला मतदाता 9,38,334 8,95,773 8,45,421 26,79,528 तृतीय लिंग मतदाता 8 34 18 60

State President: Jitu Patwari was seen distributing money...! While leaving, he handed over 'note'...! watch video
Uncategorised

State President : रुपए बांटते नजर आए जीतू पटवारी…!जाते-जाते हाथ में थमाया ‘नोट’…! देखिए VIDEO

भोपाल, 25 अप्रैल। State President : मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में जीतू पटवारी 500-500 रुपये के नोट बांटते हुए नजर आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने एक्स एकाउंट से वीडियो शेयर किया है और निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम की नामांकन सभा में खुलेआम 500-500 के नोट वितरित करते रहे। यह मतदाता को प्रलोभन की श्रेणी में आता है। आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। भाजपा इसकी चुनाव आयोग को शिकायत कर जीतू पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी। बीजेपी के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार वहीं नरेंद्र सलूजा के ट्वीट पर कांग्रेस (State President) ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा है कि बीजेपी झूठ फैला रही है। यह आचार संहिता के उल्लंघन में बिल्कुल नहीं आता है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा के प्रत्याशी नहीं है और दूसरी तरफ जिसे पैसे दिए वह भी प्रत्याशी नहीं है। पार्टी के अध्यक्ष ने एक आम कार्यकर्ताओं को पैसे दिए हैं।

CG Congress: Another big Congress official left the party...wrote a letter with serious allegations...see here
Uncategorised

CG Congress : कांग्रेस के एक और बड़े पदाधिकारी ने छोड़ी पार्टी…गंभीर आरोपों के साथ लिखा पत्र…यहां देखें

रायपुर, 25 अप्रैल। CG Congress : छत्‍तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष रामबिलास साहू ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्‍तया से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने इसके लिए पार्टी में किसानों और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा को वजह बताया है। साथ ही पार्टी पर अल्‍पसंख्‍यों के तुष्टिकरण के लिए बहुसंख्‍यक हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का भी आरोप लगाया है। एनपीजी न्‍यूज से बातचीत में साहू ने अपने इस्‍तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि मैं छात्र जीवन से कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूं। 1985 से कांग्रेस के लिए काम कर रहा हूं, लेकिन अब मुझे लग रहा है कि पार्टी में आम कार्यकर्ताओं और किसानों के लिए कोई स्‍थान नहीं है। आगे की रणनीति के संबंध में पूछे जाने पर साहू ने कहा कि फिलहाल अभी कोई फैसला नहीं किया हूं। प्रदेश अध्‍यक्ष को भेजे अपने इस्‍तीफा में साहू ने लिखा है कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना जिस मूल्यों के आधार पर हुई हैं, आज कांग्रेस पार्टी उससे पुरी तरीके से भटक चुकी हैं। जिसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं इस देश के बहु संख्यक हिन्दुओं की भावनाओं को कुचलक हम सब के आराध्य भगवान राम जी की जन्म स्थलीय अयोध्या में उसके मूर्ति के स्थापना के आमंत्रण को ठुकरा देना। देश की एकता को तार तार करने वोले कश्मीर में लगाए गए धारा 370 के खत्म होने का विरोध करना। अल्पसंख्यक को खुश करने के लिए बहुसंख्यक हिन्दुओं को अपमानित करना। इसके अलावा वोटों की राजनीति के लिए किसानों की हितों की बात करना पर जमीनी धरातल पर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक किसानों एवं किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों की उपेक्षा। इन सारी बातों के कारण मैंने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला (CG Congress) लिया हैं।

Blast in Cylinder: Huge fire in the hotel...! Six people took bath in fire... horrifying video surfaced
Uncategorised

Blast in Cylinder : होटल में भीषण आग…! 6 लोगों ने किया अग्निस्नान…सामने आई भयावह VIDEO

पटना, 25 अप्रैल। Blast in Cylinder : बिहार की राजधानी पटना में रेलवे जंक्शन के पास स्थित एक होटल में भीषण आग लगी है। आग इतनी तेज है कि आस-पास की बिल्डिंग को भी इसने अपनी जद में ले लिया है। इस घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग झुलसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड के पास स्थित पाल होटल में अचानक आग गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से ये आग लगी है। होटल में फंसे छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही कई लोगों के होटल में फंसे होने की भी संभावना है। घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं। होटल में लगी इस आग का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें ऊंची-ऊंची उठ रही हैं। आदर्श होटल के पास लगी इस आग की वजह से आस-पास धुआं उठ रहा है। बताया जा रहा है कि आग लगने की ये घटना रेलवे स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर हुई है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फायर डिपार्टमेंट (Blast in Cylinder) के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। इसके अलावा मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल भी पहुंच गया है। साथ ही एम्बुलेंस को भी घटनास्थल पर बुला लिया गया है ताकि होटल में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर सीधे अस्पताल पहुंचाया जा सके।

CG Liquor Scam: Big Breaking...! Anwar Dhebar and Arvind Singh will remain on EOW remand till April 12.
Uncategorised

CG Liquor Scam Case : अनवर ढेबर के खिलाफ FIR और गिरफ्तारी पर हुई सुनवाई…कोर्ट ने EOW को जारी किया नोटिस

बिलासपुर, 25 अप्रैल। CG Liquor Scam Case : शराब घोटाला मामले में ACB-EOW में दर्ज एफआईआर और गिरफ्तारी के खिलाफ कारोबारी अनवर ढेबर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। इस याचिका पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की बेंच ने प्रारंभिक सुनवाई के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है।प्रदेश में कथित शराब घोटाले को लेकर पूर्व में ईडी की तरफ से प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के एमडी रहे अरुणपति त्रिपाठी, नितेश पुरोहित और त्रिलोक सिंह ढिल्लन को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया था।ढेबर को पूर्व में हाईकोर्ट से मेडिकल ग्राउंड पर जमानत मिल गई थी। बाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने इसी मामले में ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले में ढेबर को महाराष्ट्र जाने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। उनकी तरफ से हाईकोर्ट में लगाई याचिका में कहा गया है कि पूर्व में इस मामले में दर्ज ईसीआईआर को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, इसलिए FIR और गिरफ्तारी अवैध है।

Congress Manifesto: Congress manifesto will be released on 5th April...! Door to door guarantee campaign will start
Uncategorised

Expelled : लोकसभा चुनाव के बीच PCC चीफ की पहली बड़ी कार्रवाई…! अब कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इन्हें किया निष्कासित…देखें आदेश

बिलासपुर, 25 अप्रैल। Expelled : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पीसीसी के महामंत्री संगठन व प्रशासन मलकीत सिंह गैंदू की ओर से जारी आदेश में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। लोकसभा चुनाव के मौजूदा दौर में पीसीसी की ओर से यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जिसमें पीसीसी के संयुक्त महामंत्री स्तर के पदाधिकारी के खिलाफ अनुशासन की गाज गिरी है। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस में शुरुआत से ही अंतरविरोध की स्थिति देखी जा रही है। भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद भी कांग्रेस के पार्षद विष्णु यादव व पूर्व पार्षद चंद्रप्रदीप वाजपेयी ने दावेदारी करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया था। हालांकि विष्णु यादव ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद चंद्रप्रदीप वाजपेयी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव ने पहले बहुजन समाज पार्टी की ओर से नामांकन पत्र जमा किया था। बसपा से उम्मीदवार ना बनाए जाने पर हमर राज पार्टी की ओर से नामांकन दाखिल किया। बसपा उम्मीदवार की हैसियत से जब सुदीप ने नामांकन पत्र खरीदा उस वक्त पीसीसी के संयुक्त महामंत्री राघवेंद्र सिंह कलेक्टोरेट में उनके साथ नजर आए थे। इसे लेकर भी स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। चर्चा तो इस बात की भी है कि इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दी गई थी। साथ में फोटोग्राफ्स भी भेजा गया था।

Rate List of Liquor: New rate of liquor implemented in Chhattisgarh...see full list
Uncategorised

Naxal Patrol Searching : जगदलपुर से दुखद खबर…! गश्त सर्चिंग के दौरान गोली लगने से जवान की मौत

जगदलपुर, 25 अप्रैल। Naxal Patrol Searching : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से एक दुखद घटना घटी है। दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर गश्त के दौरान गोली लगने से दो जवान घायल हो गए थे। जिसमें से एक जवान की मौत हो गई है और दूसरे का उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा-नारायणपुर के सीमावर्ती इलाके में नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के एक जवान की मृत्यु और एक जवान घायल हुआ है। बारसूर थाना क्षेत्रान्तर्गत हांदावाडा, हितावड़ा क्षेत्र में सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर 24 अप्रैल को दंतेवाड़ा और नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और बस्तर फाइटर्स दंतेवाड़ा की संयुक्त टीम नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान में निकली थी। वहीं नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान रात लगभग 11 बजे दुर्घटनावश गोली चलने से डीआरजी दंतेवाड़ा के आरक्षक जोगराज कर्मा और आरक्षक परसूराम अलामी घायल हो गए।रेस्क्यू के दौरान एक घायल आरक्षक जोगराज कर्मा की अत्याधिक रक्त स्त्राव हो जाने से मृत्यु हो गई। वहीं घायल आरक्षक परसूराम अलामी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया।

Attack on Owner: Heartbreaking case...! Wife dies in tractor accident... Angry husband cuts off tractor owner's head with axe... Watch gruesome video
Uncategorised

Attack on Owner : दिल दहला देने वाला मामला…! ट्रैक्टर हादसे में पत्नी की मौत…नाराज पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया ट्रैक्टर मालिक का सिर…देखिए वीभत्स Video

बूंदी, 24 अप्रैल। Attack on Owner : राजस्थान के बूंदी जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 23 अप्रैल की रात को जागरण चल रहा था। मंच में एक युवती डांस कर रही थी और कुछ लोग बैठे भजन का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान मंच में बैठे एक युवक बनवारी लाल मीणा के पीछे से एक शख्स हाथ में कुल्हाड़ी लेकर आता है।   वह एक झटके में बनवारी लाल मीणा के सिर पर कुल्हाड़ी से तेज वार करता है और उसकी खोपड़ी खोलकर वहां से फरार हो जाता है। हमले के बाद बनवारी मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर पड़ता है। इस दौरान बाद मंच पर चीख-पुकार मच जाती है। कुछ लोग बनवारी लाल मीणा के पास पहुंचते हैं और उसे इलाज के लिए गंभीर अवस्था में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती करा देते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी आरोपी हमलवार तेजराज गुर्जर है, जो वरादात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल, आरोपी तेजराज को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे में पत्नी की मौत का लिया बदला  पुलिस ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, 18 जून 2023 को गेंडोली थाना इलाके में एक ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना हुई थी। इस हादसे में तेजराज की पत्नी संजू सहित दो लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा तेजराज के परिवार के 10 लोग और घायल हुए थे।   बनवारी लाल मीणा के ट्रैक्टर की ट्रॉली में तेजराज के परिवार के सदस्य 8 महीने पहले देवस्थान से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तेजराज की पत्नी और उसके परिजन ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे, तभी पहाड़ी से उतरते समय ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में आधा करीब 10 लोगों के घायल होने सहित तेजराज की पत्नी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद से तेजराज गुर्जर हादसे के वक्त ट्रैक्टर ट्राली चला रहे बनवारी से नाराज चल रहा था। तेजराज का आरोप था कि बनवारी ने ट्रैक्टर (Attack on Owner) को जानबूझकर पहाड़ी से नीचे गिराया, जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। वह बनवारी पर हमला करने के लिए सही मौका देख रहा था और उसकी हत्या करना चाहता था। इसका बदला लेने के लिए मंगलवार रात को भजन संध्या के दौरान बनवारी लाल के सिर पर कुल्हाड़ी से जोरदार वार किया। हमले के बाद बनवारी की हालत गंभीर बनी हुई है। यहां देखिए वीडियो

CG Liquor Scam: Another big action...! Businessman Pappu Dhillon, close to Bhupesh Baghel, arrested
Uncategorised

CG Liquor Scam : एक और बड़ी कार्रवाई…! भूपेश बघेल के करीबी कारोबारी पप्पू ढिल्लन गिरफ्तार

रायपुर, 24 अप्रैल। CG Liquor Scam : शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी ACB ने की है। दो हजार करोड़ कथित शराब घोटाला मामले में बड़ी खबर आ रही है। शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को हिरासत में लिया है। खबरों के अनुसार लंच के बाद कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। आपको बता दें कि इसी महीने EOW ने त्रिलोक सिंह ढिल्लन के ठिकानों पर दबिश दी थी। त्रिलोक सिंह ढिल्लन को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करीबी कहा जाता था। नेहरू नगर निवासी शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के बंगले में एसीबी ने छापा मारा था। कार्रवाई के दौरान त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन घर पर नहीं थे। जांच में एसीबी की टीम को बंगले से 28 लीटर विदेशी शराब मिली। सुपेला पुलिस पप्पू ढिल्लन के बंगले में पहुंची और 28 लीटर विदेशी शराब को आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत जब्त कर लिया। कारोबारी ढिल्लन के बेटे 28 वर्षीय जसजीत सिंह ढिल्लन (CG Liquor Scam) के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।

Letter to CM: Anil Tuteja wrote a letter to Chief Minister Vishnudev Sai...Read the letter here
Uncategorised

Letter to CM : अनिल टूटेजा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा…यहां पढ़ें पत्र

रायपुर, 24 अप्रैल। Letter to CM : शराब घोटाले में गिरफ्तार रिटायर IAS अनिल टुटेजा ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। अपने पत्र में खुद को निर्दोष बताते हुए अनिल टुटेजा ने खुद पर लगाये ED के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने पत्र में कहा है कि ईडी ने उन्हें शराब घोटाले का मास्टर माइंड कहा है। ईडी ने उन्हें बिना अपना पक्ष रखे दिये ही घोटाले का मास्टर माइंड कहा है, जो न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। छह पन्ने के पत्र में अनिल टुटेजा (Letter to CM) ने आबकारी विभाग से जुड़े पहलू, अपनी जिम्मेदारी और अन्य अधिकारियों के संदर्भ में भी पूरी बातें लिखी है। अनिल टुटेजा ने लिखा है कि एसीबी ने जो उनके खिलाफ की जा रही जांच पर रोक लगायी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से पेंशन स्वीकृति तथा जीपीएफ भुगतान संबंधित निर्देश अधिकारियों को शीघ्र देने की मांग की है।