April 2024

Naxalite Surrender: Big news...! Not one or two, 18 Maoists surrendered...watch VIDEO
Uncategorised

Naxalite Surrender : बड़ी खबर…! एक-दो नहीं 18 माओवादियों ने किया सरेंडर…देखिए VIDEO

बलरामपुर, 24 अप्रैल। Naxalite Surrender : लोकसभा चुनाव के पहले 18 माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों के सामने आत्म समर्पण कर दिया है। बुधवार को DSP उन्नति ठाकुर ने बताया कि माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने लोन वर्राटू यानि घर वापस आईयेअभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। सरकार और पुलिस लगातार वीडियो संदेश जारी कर नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील कर रही थी, जिसका धीरे-धीरे ही सही लेकिन व्यापक असर देखने को मिल रहा है। माओवादियों का मनोबल कमजोर होता नजर आ रहा है और वे आत्मसमर्पण की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। समर्पित नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर लोकतंत्र और संविधान में आस्था व्यक्त की। ये सभी नक्सली बंद के दौरान सड़क खोदने, पेड़ काटने और बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। उनके आत्मसमर्पण में DRG और CRPF के 111वीं वाहिनी का विशेष योगदान रहा। आपको बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी माओवादियों समेत कुल 738 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं। गौरतलब है कि, 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों (Naxalite Surrender) के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें 29 माओवादी मारे गए थे, और सभी नक्सलियों पर 1 करोड़ 78 लाख का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों के पास से 7 लाख 55 हजार के हथियार भी बरामद किये गए हैं।

Amethi Lok Sabha Election: People of Amethi should call, Robert Vadra this time…! Outside Congress office covered with these posters…watch VIDEO
Uncategorised

Amethi Lok Sabha Chunav : अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार…! कांग्रेस दफ्तर के बाहर इन पोस्टरों से पटा…देखिए VIDEO

नई दिल्ली, 24 अप्रैल। Amethi Lok Sabha Chunav : देश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत जल्द वोटिंग होने जा रही है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। लेकिन इस बीच अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर नजर आ रहे हैं। अमेठी के गौरीगंज में कांग्रेस के दफ्तर के बाहर लगे इन पोस्टर्स पर लिखा है कि ‘अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अब की बार’ बता दें कि इससे पहले अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह उनका प्रतिनिधित्व करें। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनने पर फैसला सही समय में लिया जाएगा। रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में आने के संकेत देते हुए कहा था कि देश में बदलाव का माहौल है। उनका पूरा परिवार इस पर लगन से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे वह राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहें या नहीं, वह देश और इसके लोगों के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे। वाड्रा ने कहा था कि हम देश में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के प्रयास जारी रखेंगे। अमेठी से उम्मीदवार बनने के सवाल पर वाड्रा ने कहा था कि देश के हर कोने में इस पर चर्चा चल रही है। यह जनता की पुकार है। उन्होंने कहा था कि वह लोगों की कड़ी मेहनत को समझते हैं। अमेठी के लोग चाहते हैं कि मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं, उनके क्षेत्र में जाऊं और उनकी समस्याएं सुनूं ताकि वे प्रगति कर सकें। मैं भी राजनीति में आने का इच्छुक हूं लेकिन निर्णय सही समय पर लिया जाएगा। अभी कोई जल्दी नहीं है।’ बता दें कि यूपी की लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सीट पर पांचवें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग होगी।पिछले चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को मिली थी हार राहुल गांधी पिछले चुनाव की तरह इस बार भी केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि इस बार अभी तक क्लीयर नहीं है कि वो अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। 2019 के चुनावों में राहुल गांधी को अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें मोदी सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव में हराया था। हालांकि वो वायनाड सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। अमेठी लोकसभा सीट में विधानसभा की 5 सीटें कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की 5 सीटें हैं। 2022 के चुनाव में अमेठी और गौरीगंज से समाजवादी पार्टी अपने दो विधायक बनाने में कामयाब रही थी जबकि सलोन सीट पर बहुत ही मामूली वोटों से हार गई थी। बीजेपी अमेठी में अपने तीन विधायक बनाने में सफल रही थी।

Revolt in Bengal Congress...! In the campaign meeting of Congress, the General Secretary appealed to make the BJP candidate win...see what happened next.
Uncategorised

Bengal कांग्रेस में बगावत…! कांग्रेस की प्रचार सभा में महासचिव ने की BJP प्रत्याशी को जिताने की अपील…देखिए आगे क्या हुआ

कोलकाता, 23 अप्रैल। Bengal : लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल कांग्रेस में बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला। कारण, पार्टी ने पश्चिम बंगाल में राज्य यूनिट के महासचिव बिनॉय तमांग को छह साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। महासचिव बिनॉय तमांग 6 साल के लिए सस्पेंड पार्टी ने ये कार्रवाई इसलिए की है क्योंकि तमांग ने दार्जिलिंग लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के बजाय बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता के लिए वोटिंग की अपील कर डाली थी। बिनॉय तमांग ने कहा था कि वह लोकसभा चुनाव में दार्जिलिंग से बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता को समर्थन देंगे। प्रमुख गोरखा नेता बिनॉय तमांग कुछ महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। बिनॉय तमांग ने दार्जिलिंग सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुनीश तमांग के नाम पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि पार्टी हाईकमान ने प्रत्याशी के लिए उनसे राय नहीं ली। इसके बाद अब उन्होंने कहा कि मैं दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राजू बिस्ता को पूर्ण रूप से समर्थन देना चाहता हूं क्योंकि इससे दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्रों के को लोगों को सुरक्षा और न्याय मिल सकेगा। मैं दार्जिलिंग के लोगों, अपने समर्थकों, दोस्तों और रिश्तेदारों से कहना चाहता हूं कि अपना कीमती वोट भाजपा उम्मीवार राजू बिस्ता को दें।   क्षेत्र में मतदान से ठीक 72 घंटे पहले बिनॉय तमांग ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘दार्जिलिंग में गोरखाओं के न्याय के लिए, मैं बीजेपी उम्मीदवार राजू बिस्ता का समर्थन कर रहा हूं। 26 अप्रैल को भाजपा और उसके उम्मीदवार राजू बिस्ता को वोट दें। केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार आ रही है। ऐसी संभावना है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी सरकार सत्ता में आएगी। मैंने सिलीगुड़ी, डुआर्स और पहाड़ की राजनीतिक और संवैधानिक समस्याओं को न्याय देने के लिए अगली सरकार का समर्थन करने का फैसला किया है। ‘पहाड़ों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को भी खत्म करना होगा।’ पांच महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए बिनॉय दरअसल, एक समय गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता और बिमल गुरुंग के अनुयायी रहे बिनॉय तमांग 2021 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्होंने 2022 में तृणमूल छोड़ दी। नवंबर 2023 में वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ दिल्ली गए और कांग्रेस में शामिल हो गए। ये अभी 5 महीने पहले ही हुआ था। वहीं दार्जिलिंग में कांग्रेस ने मुनीश तमांग को उम्मीदवार बनाया है। मुनीश ने गोरखा परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, बिनॉय तमांग दार्जिलिंग में उम्मीदवार बनना चाहते थे। इसी तरह का एक प्रस्ताव कांग्रेस हाईकमान को भी भेजा गया था।

Mother Son Suicide: Mother and son committed suicide...! Panic in the area
Uncategorised

Mother Son Suicide : मां-बेटे ने की आत्महत्या…! इलाके में हड़कंप

राजगढ़, 23 अप्रैल। Mother Son Suicidal : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां ब्यावरा थाना क्षेत्र के शिवजी मार्ग कॉलोनी में मां-बेटे का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है।  मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला कान रीता सोनी और उसके बेटे का नाम हरिओम सोनी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सुसाइड के एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह भी जानकारी सामने आई है कि मृतक युवक हरिओम सोनी का कुछ दिन पहले ही पटवारी भर्ती में चयन हुआ था।  ऐसे में अचानक से आत्महत्या (Mother Son Suicidal) का कदम उठाने के चलते पुलिस भी हैरत में पड़ गई। फिलहाल पुलिस ने मां-बेटे को शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है। 

Surat Lok Sabha Seat: Congress candidate Nilesh Kumbhani will join BJP...! 'Big game' happened after unopposed victory
Uncategorised

Surat Lok Sabha Seat : कांग्रेस उम्मीदवार रहे निलेश कुम्भानी होंगे BJP में शामिल…! निर्विरोध जीत के बाद हुआ ‘बड़ा खेला’

अहमदाबाद, 23 अप्रैल। Surat Lok Sabha Seat : लोकसभा चुनाव में गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे निलेश कुम्भानी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि वह इसी हफ्ते बीजेपी से जुड़ सकते हैं। निलेश के जल्द बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। निलेश के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता विरोधकर उन्हें जनता का गद्दार और लोकशाही का हत्यारा कह रहे हैं। सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत से नीलेश भी चर्चा में आए थे। मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत से एक दिन पहले ही निलेश का नामांकन रद्द कर दिया गया था। उनके प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में गड़बड़ियों का हवाला देकर नामांकन रद्द किया गया था

Helicopter Collision: Watch VIDEO…Collision of two helicopters…10 people died
Uncategorised

Helicopter Collision : देखिये VIDEO…दो हेलिकॉप्टर की टक्कर…10 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। Helicopter Collision : मलेशिया में नेवी के दो हेलिकॉप्टर की टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। नेवी की ये रिहर्सल मंगलवार को लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में हो रही थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलिकॉप्टर की दूसरे हेलिकॉप्टर से टक्कर होते देखी जा सकती है। ये दोनों हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और एचओएम एम503-3 थे। पहला हेलिकॉप्टर क्रैश होकर स्टेडियम की सीढ़ियों पर जा गिरा जबकि दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा था। मलेशियाई नौसेना ने इस घटना पर बयान जारी कर कहा कि ये हेलिकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे। इस घटना में नेवी ने दस लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। हादसे में मारे गए सभी लोग हेलिकॉप्टर में सवार क्रू मेंबर थे। शवों को शिनाख्त के लिए लुमुट एयरबेस हॉस्पिटल भेजा गया है। ये घटना मंगलवार सुबह स्थानीय समयानुसार 9.32 बजे हुई। प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए एक आयोग का गठन करने का फैसला किया है। बता दें कि इस घटना ने देश में लगातार क्रैश हो रहे सैन्य हेलिकॉप्टर की घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पिछले महीने ही रेस्क्यू ड्रिल के दौरान सेलान्गोर के पुलाउ आंगसा के पास मलेशियन मैरिटाइम इन्फोर्समेंट एजेंसी (एमएमईए) का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। यह घटना पांच मार्च को हुई थी, जिसमें पायलट सहित दो लोग मारे गए थे। वहीं, मलेशिया में पिछले साल भी इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लेकिन इस घटना में हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए थे।

Update Naxalite Encounter: Big update on 29 Naxalite deaths…! There was a reward of Rs 1 crore on all Naxalites…see complete details here
Uncategorised

Update Naxali Encounter : 29 नक्सली मौत में बड़ा अपडेट…! सभी नक्सलियों पर था 1 करोड़ का इनाम…यहां देखें पूरी डिटेल्स

कांकेर, 23 अप्रैल। Update Naxali Encounter : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के हापाटोला के कलपर जंगल में 16 अप्रैल को हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए नक्सलियों की शिनाख्ती के बाद अब एक बड़ा अपडेट आया है। मुठभेड़ में मारे गए सभी इनामी नक्सली थे। सभी नक्सलियों पर 1 करोड़ 78 लाख का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों के पास से 7 लाख 55 हजार के हथियार भी बरामद किये गए हैं। इस मुठभेड़ में मारे गए 17 नक्सलियों पर 8-8 लाख, 5 नक्सलियों पर 5-5 लाख और एक नक्सली पर 10 लाख का इनाम था। वहीं 5 नक्सलियों पर 1-1 लाख और 1 नक्सली पर 2 लाख रूपये का इनाम घोषित था। कुल इनाम 1करोड़ 85 लाख 55 हजार रुपये थे। देखिये किस नक्सली पर घोषित था कितने का इनाम –

Uncategorised

PM Modi Daura : प्रदेशवासी ध्यान दें… आज और कल PM मोदी का दौरा…! कृपया इन रास्तों से न गुजरे…देखें रुट चार्ट

रायपुर, 23 अप्रैल। PM Modi Daura : 23 एवं 24 अप्रेल 2024 को प्रधानमंत्री का 2 दिवसीय छ.ग. प्रवास एवं राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 06-08 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जी.ई रोड होकर राजभवन आयेंगे एवं दिनांक 24 अप्रेल को सुबह 08-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे। इस दौरान व्हीव्हीआई मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा। दिनांक 23.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E801,6E885,6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J से तथा दिनांक 24.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते हैः- राजभवन की व्यवस्था दिनांक 23 अप्रेल 2024 को प्रधानमंत्री, भारत सरकार का छ.ग. राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 04 बजे से दिनांक 24 अप्रेल 2024 को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर आवाजाही बंद रहेगी। सामान्य आवागमन बाधित रहेगा अपील प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं उपरोक्तानुसार मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम आवागमन करें। धमतरी के लिए ये है ट्रैफिक रूटकार्यक्रम में यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिनांक 23.04.24 को प्रातः 06:00 बजे से लेकर कार्यकम समाप्ति तक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 अंबेडकर चौक से श्यामतराई बायपास तक सभी प्रकार की वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। दिनांक 23.04.2024 को यात्री वाहन के लिए रायपुर-धमतरी से कांकेर की ओर एवं कांकेर से धमतरी रायपुर की ओर आने वाले सभी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है:- रायपुर से कांकेर की ओर जाने वाले यात्री वाहन के वाहन संबलपुर बायपास से श्यामतराई बायपास होते कांकेर की ओर जायेंगे। कांकेर से रायपुर एवं धमतरी की ओर जाने वाले यात्री वाहन श्यामतराई बायपास सेसंबलपुर बायपास से होकर रायपुर एवं धमतरी शहर की ओर आयेगें। दुर्ग से धमतरी एवं रायपुर की ओर जाने वाले यात्री वाहन संबलपुर बायपास से मुजगहन बायपास होकर जायेगें। दुर्ग से रायपुर व धमतरी की ओर से आने वाले यात्री वाहन मुजगहन बायपास से संबलपुर बायपास होते रायपुर व धमतरी शहर की ओर आयेगें। साथ ही सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का प्रातः 06:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक धमतरी शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।कांकेर की ओर से आने वाले मालवाहक वाहन गुरूर से बालोद होकर रायपुर की ओर जा सकेगें, इसी प्रकार रायपुर सेबालोद गुरूर होकर कांकेर की ओर जा सकेगें।उड़ीसा बोरई की ओर से आने वाले मालवाहन दुगलीमगरलोड कुरूद होकर रायपुर जा सकेगें। आमसभा स्थल पर प्रतिबंधित समान 01 बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला 02 चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन आलपिन, पेचकस इत्यादि धारदार वस्तुए 03 पानी बॉटल, कोल्ड्रिंक्स बॉटल, केन, सभी बोतलबंद ज्वलन सामाग्री 04 खाने-पीने की चीजे, टिफिन डिब्बा, थैल, काला कपड़ा इत्यादि यातायात पुलिस कांकेर से रायपुर-धमतरी एवं रायपुर- धमतरी से कांकेर एवं दुर्ग, उड़ीसा बोरई की ओर से आने जाने वाले समस्त वाहन चालकों एवं आमसभा में सम्मिलित होने आमजनों से अपील करती है,कि दिनांक 23.04.24 को आवागमन के दौरान उपरोक्त निर्धारित मार्ग का प्रयोग एवं प्रतिबंधित वस्तुओं को लेकर आमसभा में न आयें एवं अनावश्यक परेशानियों से बचें।शांति व्यवस्था बनाने में यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Rate List of Liquor: New rate of liquor implemented in Chhattisgarh...see full list
Uncategorised

Bjp Action Breaking : बिग ब्रेकिंग : बागी नेता BJP से निष्कासित…! यहां जानें कारण

बेंगलुरु, 23 अप्रैल। Bjp Action Breaking : बीजेपी ने कर्नाटक के बागी नेता केएस ईश्वरप्पा पर एक्शन लिया है। कर्नाटक बीजेपी ने पार्टी के दिग्गज नेता से बागी बने केएस ईश्वरप्पा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ईश्वरप्पा ने अपने बेटे को हावेरी से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज होकर शिवमोगा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए नामांकन कर दिया है। यही कारण है कि अब पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है. चुनाव आयोग से ईश्वरप्पा को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है। येदियुरप्पा के बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ने पर एक्शन दरअसल, ईश्वरप्पा ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था और बेटे को हावेरी से टिकट देने की मांग की थी, लेकिन ऐसा न होने पर वह बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला कर डाला। उन्होंने बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। वह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ईश्वरप्पा से नामांकन वापसी के लिए बोल चुके थे, लेकिन वह नहीं माने। बीजेपी द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि ईश्वरप्पा ने पार्टी के प्रोटोकॉल के खिलाफ जाने और इस लोकसभा चुनाव को निर्दलीय के रूप में लड़ने का फैसला किया है। इससे पार्टी की फजीहत हुई है। इसके बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है और उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है। गौरतलब है कि कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा शिवमोग्गा लोकसभा सीट से बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ईश्वरप्पा का कहना है कि उनकी लड़ाई पूर्व मुख्यमंत्री और लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा के परिवार के खिलाफ है। हावेरी सीट से बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने से नाराज ईश्वरप्पा ने येदियुरप्पा को दोषी ठहराया था। इतना ही नहीं, अपने चुनाव प्रचार के दौरान वह पीएम की तस्वीर का भी इस्तेमाल कर रहे थे, इसको लेकर बीजेपी ने चुनाव आय़ोग में शिकायत भी दी थी।

Lok Sabha Candidate: Hugging the candidate proved costly for ASI...! Watch the action after the VIDEO went viral
Uncategorised

Lok Sabha Candidate : प्रत्याशी से गले मिलना ASI को पड़ा महंगा…! VIDEO वायरल होने के बाद हुआ एक्शन देखिए

हैदराबाद 22 अप्रैल। Lok Sabha Candidate : हैदराबाद से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी माधवी लता से हाथ मिलाने उन्हें गले लगाने वाली महिला असिस्टेंट सब-इंस्टपेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। माधवी लता अपने इलेक्शन कैम्पेन के लिए सैदाबाद इलाके के दौरे पर थीं। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सैदाबाद पुलिस स्टेशन की महिला एएसआई ने उनसे हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हैदराबाद सिटी पुलिस कमिश्नर के. श्रीनिवास रेड्डी ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला एएसआई को निलंबित कर दिया। माधवी लता को गले लगानी वाली ASI सस्पेंड एएसआई माधवी लता के चुनाव प्रचार के दौरान बंदोबस्त ड्यूटी पर थीं। वायरल वीडियो में वह बीजेपी प्रत्याशी के पास आती दिख रही हैं, और हाथ मिलाने के बाद उन्हें गले लगा लेती हैं। असदुद्दीन ओवैसी के समर्थकों और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया और हैदराबाद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को टैग करके उनका ध्यान आकर्षित किया। अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए और फिर एएसआई को निलंबित कर दिया। हाल ही में, हैदराबाद की बेगम बाजार पुलिस ने माधवी लता पर हेट स्पीच के मामले में एफआईआर दर्ज की है। भाजपा उम्मीदवार पर कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने और हैदराबाद में एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा करने आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हैदराबाद के फर्स्ट लांसर निवासी शेख इमरान ने बेगम बाजार पुलिस स्टेशन में माधवी लता के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब से बीजेपी ने हैदराबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए माधवी लता की उम्मीदवारी की घोषणा की है, वह मुस्लिम विरोधी टिप्पणियां कर रही हैं। 17 अप्रैल को राम नवमी शोभा यात्रा के दौरान माधवी लता ने कथित तौर पर एक मस्जिद की ओर तीर चलाने का इशारा किया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि, भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके चुनाव अभियान को नुकसान पहुंचाने के लिए वीडियो में छेड़छाड़ की है। समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं आहत करने का है आरोप शेख इमरान ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि माधवी लता के तीर चलाने वाले इशारे से मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। बेगम बाजार पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 (ए) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को शब्दों, मौखिक या लिखित, या संकेतों या दृश्य के माध्यम से अपमानित करने) के तहत माधवी लता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार को नोटिस जारी किया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।