5 February 2025

Tirupati Temple: Big Breaking...! Tirupati temple orders transfer or VRS of 18 non-Hindu employees
Uncategorised

Tirupati Temple : बिग ब्रेकिंग…! तिरुपति मंदिर से 18 गैर हिंदू कर्मचारियों की ट्रांसफर या VRS का दिया आदेश

नई दिल्ली, 05 फ़रवरी। Tirupati Temple : तिरुपति मंदिर के शासी निकाय तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने 18 गैर-हिंदू कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन सभी को ट्रांसफर लेने या वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम (VRS) लेने के लिए कहा गया है। बोर्ड ने कहा कि यह निर्णय अपने मंदिरों और धार्मिक गतिविधियों की आध्यात्मिक पवित्रता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस वजह से लिया गया फैसला टीटीडी के त्योहारों और अनुष्ठानों में भाग लेने के साथ-साथ गैर-हिंदू धार्मिक गतिविधियों में कथित रूप से भाग लेने वाले 18 कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में लिखा है कि भगवान वेंकटेश्वर मंदिर की पवित्रता के लिए इन कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया गया है। टीटीडी के चेयरमैन ने कहा टीटीडी बोर्ड ने हाल ही में ऐसे कर्मचारियों को या तो सरकारी विभागों में ट्रांसफर करने या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के माध्यम से उन्हें बाहर निकालने का संकल्प लिया है। टीटीडी के (Tirupati Temple) चेयरमैन बीआर नायडू ने कहा कि मंदिर की पवित्रता को ध्यान में रखकर ही यह कदम उठाया गया है।

Uncategorised

Stepmother Murdered Child : सौतेली मां ने की 8 साल की बच्ची की हत्या…शव को जलाकर बक्से में छिपाया…वजह जानकार रह जायेंगे हैरान…

बक्सर, 05 फ़रवरी| Stepmother Murdered Child : बिहार के बक्सर जिले में हत्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां नया भोजपुर इलाके में एक सौतेली मां ने आठ साल की बेटी की हत्या कर उसके शव को जला दिया। इतना ही नहीं उसने शव जलाने के बाद उसे एक बक्से में छिपा दिया, ताकि किसी को पता न चल सके। हालांकि बक्सर के पुलिस अधीक्षक शुभम आर्या ने रविवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या की घटना के बाद तत्काल मौके का मुआयना किया। घटनास्थल से बच्ची का शव बक्से में जला हुआ पाया गया। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी महिला को किया गिरफ्तार बक्सर पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार शनिवार रात लगभग 10 बजे डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आफाक अख्तर अंसारी को घटना के बारे में गुप्त सूचना (Stepmother Murdered Child)मिली। उन्हें पता चला कि नया भोजपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ पूरब टोला में एक सौतेली मां ने बेटी की जला कर हत्या कर दी है। बयान के अनुसार उक्त सूचना को वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में नया भोजपुर थाने की एक टीम गठित की गई है। इसके बाद सूचना का सत्यापन किये जाने पर मामला सत्य पाया गया। इसके बाद नया भोजपुर थाना द्वारा उक्त कांड में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया (Stepmother Murdered Child)है। बक्से में मिला बच्ची का जला हुआ शव इस संबंध नया भोजपुर थाना द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार वार्ड आठ के नया भोजपुर पूरब टोला निवासी और बच्ची के पिता पप्पू गोंड जो कि दिल्ली में नौकरी करते हैं। उनकी शादी सीमा देवी से 2024 में हुई थी। शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद से ही बच्ची लापता (Stepmother Murdered Child)थी। परिजनों और पड़ोसियों को बच्ची के गायब होने की जानकारी मिली, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। बच्ची की दादी मूकबधिर हैं, इसलिए वह स्पष्ट रूप से कुछ बता नहीं पा रही थीं। सौतेली मां पर संदेह होने पर जब घर की तलाशी ली गई, तो घर के एक अंधेरे कमरे में बंद एक बक्से के अंदर रखे एक बोरी से बच्ची का जला हुआ शव बरामद हुआ।

Liquor Scam in CG: No relief for Kawasi Lakhma at the moment...ED presented challan in special court...names of 11 more people included...see here
Uncategorised

CG Liquor Scam : पूर्व मंत्री कवासी लखमा को बड़ा झटका…अग्रिम जमानत याचिका खारिज…इस दिन अगली सुनवाई

रायपुर, 05 फरवरी। CG Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। मंगलवार को ED की विशेष अदालत में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। वहीं, बुधवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने 21 जनवरी को कवासी लखमा को न्यायिक हिरासत पर भेजा था। अब ED कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए और बढ़ा दी। इस मामले में अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी। शराब घोटाले में जांच जारी है, और ED मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में l ED ने को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को 14 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले, ईडी ने उनसे दो बार करीब 8-8 घंटे तक पूछताछ की थी। अवैध सिंडिकेट ने दिया था अंजाम ईडी ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी ए.पी. त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट ने इस घोटाले को अंजाम दिया। ऐसे हुआ घोटाला सरकारी शराब दुकानों में नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेची गई, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। प्राइवेट कारोबारियों और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध शराब बिक्री का एक संगठित रैकेट चलाया गया। ईडी की जांच में सामने आया कि कवासी लखमा (CG Liquor Scam) को इस घोटाले से हर महीने कमीशन मिलत था। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को आयकर विभाग ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और सौम्या चौरसिया के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है। महापौर ऐजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर का भाई अवैध वसूली के खेल में शामिल है। जिसके बाद ईडी ने 18 नवंबर, 2022 को PMLA Act के तहत मामला दर्ज किया। अबतक मामले में 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया है।

Uncategorised

Student-Teacher Merriage : क्लासरूम में ही लेडी प्रोफेसर ने छात्र से रचा ली थी शादी…मचा बवाल तो कही ये बात…देखे VIDEO में क्या कहा…

पश्चिम बंगाल, 05 फ़रवरी| Student-Teacher Merriage : पश्चिम बंगाल की एक यूनिवर्सिटी में अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। यूनिवर्सिटी की एक वरिष्ठ महिला प्रोफेसर ने क्लासरूम में एक छात्र से ही शादी रचा ली और विधिवत हुई इस शादी का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे जमकर विवाद हुआ और इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई। कमेटी ने घटना को सही बताया इसके बाद प्रोफेसर ने विश्वविद्यालय के साथ अपने संबंध जारी रखने में असमर्थता का हवाला देते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की है। यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रोफेसर ने छात्र से की थी शादी सरकारी मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MAKAUT) में एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग की प्रमुख महिला प्रोफेसर ने क्लासरूम के अंदर अपने ही विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र के साथ हिंदू बंगाली रीति रिवाज से शादी की (Student-Teacher Merriage)थी और इस विवाह अनुष्ठान का वीडियो क्लिप 28 जनवरी को वायरल हो गया था, जिससे हंगामा मच गया। इसके बाद MAKAUT के रजिस्ट्रार पार्थ प्रतिम लाहिड़ी ने पीटीआई को बताया था कि प्रोफेसर ने उनके कार्यालय को एक ई-मेल भेजा है जिसमें उन्होंने बताया कि इस वीडियो की वजह से मैं बहुत परेशान हूं और कॉलेज आने में असमर्थ हूं। रजिस्ट्रार पार्थ प्रतिम लाहिड़ी ने कहा, “प्रोफेसर ने घटना का जिक्र किया है और ये भी कहा है कि पिछले कुछ वर्षों से संस्था के साथ काम करने का मौका देने के लिए MAKAUT को धन्यवाद। “उन्होंने बताया कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रोफेसर को एक फरवरी तक छुट्टी पर भेज दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने खुद यह मेल किया कि “हम आपको सही समय पर अपना फैसला बताएंगे।” वीडियो क्लिप हो गया था वायरल वीडियो क्लिप, जिसमें शिक्षिका को दुल्हन के पूरे परिधान में दिखाया गया है, राज्य के नादिया जिले के मकाउत के हरिनघाटा परिसर में क्लासरूम के अंदर शूट किया गया (Student-Teacher Merriage)था। प्रोफेसर ने दावा किया था कि यह एक मनो-नाटक परियोजना के हिस्से के रूप में खेला गया एक नाटक था, जिसका मंचन छात्रों और विश्वविद्यालय की सहमति से किया गया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नाटक का एक हिस्सा जानबूझकर उनके एक सहकर्मी द्वारा लीक किया गया था जो उन्हें बदनाम करना चाहता था और उनके करियर को बर्बाद करना चाहता था। जांच पैनल ने दी थी रिपोर्ट शिक्षिका ने कहा था कि वह अपनी सामाजिक और शैक्षणिक प्रतिष्ठा को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी कदम उठाएंगी। बता दें कि महिला शैक्षणिक को 29 जनवरी को MAKAUT द्वारा छुट्टी पर जाने के लिए कहा गया था। विश्वविद्यालय के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने पांच सदस्यीय जांच पैनल का गठन किया था, जिसमें सभी महिला संकाय सदस्य थीं और पैनल ने अपने निष्कर्षों में वीडियो के दस्तावेजीकरण के लिए एक मनो-नाटक परियोजना का हिस्सा होने के प्रोफेसर के दावों को खारिज कर दिया और घटना को सही बताया था।

Uncategorised

Rare Animals In The Forest : जंगल की अद्भुत दुनिया में नजर आया ये दुर्लभ जानवर…सुंदरता ऐसी जैसे प्रकृत ने खुद शृंगार किया हो…देखें Video…

नई दिल्ली, 05 फ़रवरी| Rare Animals In The Forest : प्रकृति हमें कई बार ऐसे नजारे दिखाती है, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं। कई बार हमारी नजर कुछ दुर्लभ जानवरों पर पड़ती है तो कई बार प्राकृत के अद्भुत नजारों पर। हाल में सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही जानवर का वीडियो देखने को मिला। जो काफी दुर्लभ है और उनकी प्रजाति अब विलुप्त होने की कगार है। जंगल में भोजन करते दिखा काला हिरण वीडियो एक दुर्लभ काले हिरण का है। वीडियो में हिरण को जंगल में भोजन करते हुए देखा जा सकता (Rare Animals In The Forest) है। वीडियो में दिख रहा हिरण एक दुर्लभ मेलानिस्टिक काला हिरण है, जो पेड़ से पत्तियों को तोड़कर खा रहा है। बता दें कि ये दुर्लभ काला हिरण, भारत, नेपाल, और पाकिस्तान में पाया जाता है। इस हिरण को भारतीय मृग भी कहा जाता है। काला हिरण एंटीलोप वंश का एकमात्र जीवित सदस्य है, जो अब विलुप्त होने की कगार पर है। भारत में इस प्रजाति के हिरण की संख्या तेजी से कम होती जा रही है, भारत के पंजाब, आंध्र प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों ने काले हिरण को राज्य पशु घोषित किया है। 6 मिलियन लोगों ने देखा ये वीडियो इस दुर्लभ काले हिरण के वीडियो ने अपनी सुंदरता से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया (Rare Animals In The Forest)है। इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें कैप्शन लिखा है- “अत्यंत दुर्लभ मेलानिस्टिक काला हिरण 0.1% से भी कम या 800,000 हिरणों में से 1 में यह स्थिति होती है।” वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 6 मिलियन व्यूज और 65K लाइक्स मिल चुके हैं।

Uncategorised

Metro Viral Video : पहले तो इंग्लिश झाड़ी…फिर थोड़ी ही देर बाद हिंदी में लगीं तू-तू मैं-मैं करने…और फिर बढ़ गई लड़ाई…देखें Viral Video…

दिल्ली, 05 फ़रवरी| Metro Viral Video : आए दिन दिल्ली मेट्रो से लड़ाई-झगड़े के वीडियो सामने आते रहते हैं। कभी सीट को लेकर लड़ाई होती है तो कभी स्टेटस को लेकर। हाल में ऐसा ही दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें दो महिलाओं को आपस में लड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के वायरल होते ही लोग इस पर ठहाके लगाने लगे और कमेंट कर खूब मजे लेते हुए दिखे। महिलाओं के बीच हुई बहसबाजी वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो के एक कोच में दो महिलाओं के बीच जमकर बहस हो रही है। महिलाओं के बीच बहस सिर्फ इस बात पर हो रही है क्योंकि उन दोनों को एक दूसरे की कोहनी लग रही (Metro Viral Video)थी। हालांकि इतनी भीड़ में एक-दूसरे से टच होना तो स्वाभाविक सी बात है और इसे लेकर लड़ाई करना बेवकूफी से कुछ कम नहीं। पहले अंग्रेजी में हुई बहस फिर थोड़ी ही देर में आ गईं हिंदी पर और करने लगीं तू-तू मैं-मैं वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो दोनों महिलाएं अंग्रेजी में एक-दूसरे से बहस करती है। लेकिन थोड़ी ही देर बाद देखते ही देखते मामला और भी गरम हो गया और वे आखिरकार हिंदी पर आ गईं। वे एक दूसरे को हिंदी में तू-तू मैं-मैं करने लगीं। महिलाओं के इस झगड़े को मेट्रो में सफर कर रहे अन्य यात्री भी देख रहे थे, लेकिन किसी ने भी उनके बीच में कुछ नहीं बोला और ना ही उनका झगड़ा शांत करवाने का (Metro Viral Video)सोचा। लोग चुपचाप खड़े रहे और तमाशा देखते रहे। उनमें से कुछ ने इस मामले का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। महिलाओं के झगड़े वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मनोज शर्मा ने अपने अकाउंट @ManojSh28986262 से शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक तमाम लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है।

Uncategorised

Student Crushed By Bus Video : छात्र को कुचलते हुए निकल गई रोडवेज बस..सीसीटीवी में कैद हुआ भयानक मंजर…देखें Video…

झुंझुनूं, 05 फ़रवरी| Student Crushed By Bus Video : राजस्थान के झुंझुनूं में एक रोडवेज बस ने कोचिंग जा रहे छात्र को कुचल दिया। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।  दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि छात्र बस पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है तभी उसका हाथ छूट गया और बस उसके ऊपर चढ़ गई। रोजवेज बस के ड्राइवर और परिचालक पर केस दर्ज जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल हुए छात्र अंकित के परिजनों ने रोडवेज बस के चालक व परिचालक पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए नवलगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दर्ज रिपोर्ट में परिजनों ने बताया है कि उनका लड़का अंकित रोज की तरह कोचिंग जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा (Student Crushed By Bus Video)था। जब एक रोडवेज बस वहां पहुंची, तो चालक ने बस को निर्धारित स्थान पर रोकने के बजाय पहले ही रोक दिया और यात्रियों को चढ़ाने लगा। जब अंकित बस में चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी परिचालक ने चालक को बस चलाने के लिए बोल दिया। चालक ने बिना देखे ही बस को अचानक चला दिया, जिससे अंकित संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। इससे पहले कि वह संभल पाता, बस का पिछला टायर उसके कमर के निचले हिस्से और दोनों पैरों के ऊपर से गुजर गया। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ हादसा इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि छात्र अंकित बस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था और तभी अचानक बस चलने से वह नीचे गिर (Student Crushed By Bus Video)गया। उसके गिरते ही बस उसको कुचलते हुए आगे बढ़ गई। इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने छात्र को अस्पताल भेजवाया। यहां पर देखें हादसे का वीडियो इलाज के लिए भर्ती, पुलिस जांच में जुटी हादसे के तुरंत बाद अंकित को गंभीर हालत में सीकर के श्रीराम ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। परिजनों का कहना है कि यदि बस चालक ने सावधानी बरती होती, तो यह हादसा टल सकता था।

Uncategorised

Dance In The Orchestra : आर्केस्ट्रा में लड़कियों संग डांस कर पैसे उड़ रहा था शख्स…तभी भीड़ में से गोली चलाकर उड़ा दी खोपड़ी…देखें Video…

गया, 05 फ़रवरी| Dance In The Orchestra : बिहार के गया जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा डांस का आयोजन किया गया था। स्टेज पर कई लड़कियां डांस कर रही (Dance In The Orchestra)थीं। तभी स्टेज पर चढ़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की गोली से हत्या किए जाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मनोरंजन के लिए की गई थी आर्केस्ट्रा डांस की व्यवस्था लड़कियों के डांस के बीच युवक की हत्या किए जाने का मामला गया के कोंच थाना क्षेत्र के तूतुरखी गई गांव का है। जहां तिलक समारोह का आयोजन हो रहा था। इस दौरान मेहमानों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा डांस की भी व्यवस्था की गई थी। दोस्त के तिलक समारोह में आया था युवक इसी दौरान एक युवक मंच पर चढ़कर लड़कियों के साथ डांस कर पैसा उड़ाने लगा, तभी दर्शकों की भीड़ में रहे अपराधियों ने गोली मारकर युवक हत्या कर दी। मृतक युवक की पहचान अंजनी कुमार के रूप में हुई (Dance In The Orchestra)है। वह अपने दोस्त के तिलक समारोह में गया था। घटना सोमवार की देर रात 3 बजे की बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव घटना के संबंध में सीटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि मौके पर कोंच थाना पुलिस पहुंची है। टिकारी एसडीपीओ के नेतृत्व में घटनास्थल स्थल पर बैरिकेडिंग किया गया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है। अपराधियों को पकड़ने के लिए की जा रही है छापेमारी पुलिस ने कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। साथ ही FSL और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया (Dance In The Orchestra)है। पुलिस अधिकारी रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इसके लिए छापेमारी की जा रही है।

Uncategorised

Dulhan Ka Viral Video : दूल्हे को छोड़ पंडित जी पर ही फिदा हो गई दुल्हन…रस्मों के बीच मंडप में ही करने लगी ईएसआई हरकतें…देखें Video…

नई दिल्ली, 05 फ़रवरी| Dulhan Ka Viral Video : शादी के इस सीजन में हर रोज सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो देखने को मिल जाते हैं। आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देख लोगों को आनंद आ जाता है। हाल में शादी से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि शादी में एक दुल्हन का दिल दूल्हे को छोड़ पंडित जी पर ही फिदा हो जाता है। जिसके बाद दुल्हन के जो रिएक्शन सामने आते वह देख हर कोई हैरान हो जाएगा। पंडित जी पर टिकीं दुल्हन की नजरें वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी के दौरान रस्मों के बीच मंडप में दूल्हे के साथ बैठी दुल्हन का दिल मंत्र पढ़ रहे पंडित जी पर आ जाता है। जिसके बाद वह पंडित जी को अपनी आंखों में बसाने लगती है। दुल्हन सरेआम शादी के रस्मों के बीच ही पंडित जी पर अपने नैनों से बाण छोड़ने लगती है और दूल्हे के होते हुए उनसे नैन मटक्का करने लगती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन अपने गालों पर हाथ रख पंडित जी को एक टक नजरों से निहार रही है। उसे देख ऐसा लग रहा जैसे कोई रोमांटिक सीन चल रहा हो। खुद को ऐसे निहारते हुए दुल्हन को देख पंडित जी भी शरमा जाते हैं। वीडियो देख लोग पंडित जी को ही शादी करने को बोल दिए इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @oye_jaypee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है और दुल्हे के खूब मजे लिए हैं। वहीं, कई लोगों ने दूल्हे को तुरंत शादी कैंसिल कर देने की सलाह दी है। View this post on Instagram A post shared by Jayprakash Yadav ✨️🔥 (@oye_jaypee)

Uncategorised

Anokha Sarpanch : साड़ी लपेटा और सिर पर लिया मटका…पानी की समस्या को लेकर सरपंच ने सरकारी ऑफिस के सामने किया विरोध-प्रदर्शन…

छत्रपति संभाजी नगर, 05 फ़रवरी| Anokha Sarpanch : छत्रपति संभाजी नगर में एक सरपंच ने अपने क्षेत्र की महिलाओं की समस्याओं और पानी की समस्या को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। जहां सरपंच ने साड़ी पहन, हाथों में पानी का बर्तन लिए जिला परिषद के कार्यालय पहुंच गए। जिसका वीडियो उन्होंने अपने फेसबुक पर लाइव आकर शेयर किया। महिला के वेशभूषा में सरपंच पहुंचे सरकारी दफ्तर वीडियो में दिख रहे सरपंच का नाम मंगेश साबले है और वे संभाजीनगर के गेवराई पायगा गांव के सरपंच हैं।  मंगेश साबले ने साड़ी पहनकर और सिर पर पानी का मटका लिए पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। महिला के लिबास में वे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास मीणा के ऑफिस (Anokha Sarpanch)पहुंचे और विरोध दर्ज कराया। अपने इस विरोध-प्रदर्शन में उन्होंने गांव में महिलाओं की समस्याओं को भी उठाने का प्रयास किया। वीडियो में सरपंच ने पानी की समस्या को लेकर उठाई आवाज वीडियो में देखा जा सकता है कि सरपंच साड़ी पहने, सिर पर मटका लिए सरकारी दफ्तर पहुंचे हैं। वीडियो में वे गांव की परेशानियों को बयां करते दिख रहे हैं। वीडियो में सरपंच मंगेश साबले को यह कहते हुए सुना जा सकता है,’नमस्ते दोस्तों मैं मंगेश साबले बोल रहा हूं। आज मैं सरपंच बनकर जिला परिषद कार्यालय नहीं आया हूं, आज मैं अपने गांव की महिलाओं की आवाज बनकर यहां आया हूं। मेरे गांव की महिलाओं को पानी लेने के लिए दो किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ता है।  पहले तो साफ पानी नहीं मिला तो विरोध किया। आज लगभग दो साल हो गए (Anokha Sarpanch)हैं। जलजीवन मिशन का काम 2020 में शुरू हुआ है। चार साल हो गये, लेकिन काम पूरा नहीं हुआ। उद्घाटन हुआ, एक करोड़ 80 लाख रूपए का बजट भी लगा, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हुआ। पूरे जिले में यही स्थिति है। मेरे गांव की स्थिति बताने के लिए मुझे महिलाओं के भेष में यहां आना पड़ा है।